Tuesday, 3 April 2012

रवि भूषण - पवन सिंह की हैट्रिक ला रहे हैं आंधी तूफ़ान

भोजपुरिया परदे पर गुंडई राज जैसी सफल फिल्म दे चुके व फिल्म वितरको में हॉट केक बनी फिल्म डकैत के बाद निर्देशक रवि भूषण व सुपर स्टार फिर एक बार साथ हैं अनूप धवन- अमन कुमार प्रस्तुत व मनोहर कुमार निर्मित फिल्म आंधी तूफ़ान में . गुंडई राज व डकैत की ही तरह आंधी तूफ़ान भी एक्शन व इमोशन से भरपूर फिल्म होगी जिसमे एक्शन का तड़का लगाने पवन सिंह का साथ देंगे भोजपुरिया एक्शन स्टार विराज भट्ट. चोलेती चेहरा पर एक्शन के शौक़ीन पवन सिंह व विराज भट्ट के लगभग एक दजन एक्शन दृश्य इस फिल्म की खासियत होगी . आम तौर पर जहाँ आम भोजपुरी फिल्मो में एक्शन फिल्माने के लिए अधिक से अधिक पांच दिन का शेड्यूल होता है वहीँ इस फिल्म के एक्शन का शेड्यूल बारह दिनों का है. आंधी तूफ़ान की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग एक मई से शुरू हो रही है फिल्म में पवन सिंह के अपोजिट होंगी भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह सिंह. इसके अलावा फिल्म में भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, कोमेडी किंग से खलनायिकी में उतरे मनोज टाइगर, , आनंद मोहन, जया सिंह, सोम भूषण , गोपाल राय व सपना . .माँ काली मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कथा खुद निर्देशक रवि भूषण ने ही लिखी है और उनकी पिछली फिल्मो की तरह आंधी तूफ़ान में भी मनोरंजन के हर पहलू का ध्यान रखा गया है. फिल्म के संगीत को सवार है मधुकर आनंद ने जिनके खाते में दो दर्जन से भी अधिक हिट फिल्मे है. गीतकार हैं विनय बिहारी, आर.आर. पंकज व प्रदीप मधुकर , संपादक हैं नकुल प्रसाद जबकि फिल्म के कैमरामेन हैं रवि चंद्रन. निर्देशक रवि भूषण के निर्देशन कैरियर की यह तीसरी फिल्म है और तीनो में ही पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

No comments:

Post a Comment