Tuesday, 17 April 2012

बेहतरीन फिल्म होगी ‘सौंगंध गंगा मईया के’- दीलिप जयसवाल

दीलिप जयसवाल बिहार के प्रसिद्ध वितरक व सिनेमा प्रदर्शक हैं। दीलिप ने बतौर निर्माता अपनी पहली भोजुपरी फिल्म ‘जुग जुग जिय मोरे लाल’ का निर्माण मात्र 13 वर्ष की आयु में सन 1990 में किया था। फिर दीलिप अपने फिल्म वितरण व्यवसाय को संभालने लगे व कई बड़ी हिन्दी फिल्में प्रदर्शित की। वर्ष 2010 में उनकी दूसरी फिल्म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ प्रदर्शित हुई। राजकुमार आर पाण्डेय निर्देशित रविकिशन, पवन सिंह अभिनित यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। फिर वर्ष 2011 में इन्होंने ‘मैं नागिन तू नगिना’ जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी। दीलिप इस वर्ष ‘सौंगध गंगा मईया के’ लेकर आ रहे हैं। आयुष्मान मेडियेंन्टस की इस फिल्म में पवन सिंह की प्रमुख भूमिका है। दीलिप जयसवाल की ‘‘सौंगध गंगा मईया के’’ की मई में प्रदर्शित होगी। दीलिप जयसवाल कहते हैं ‘सौगंध गंगा मईया के’ भोजपुरी पर्दे पर मील का पत्थर साबित होगी व बेहतरीन फिल्म होगी।

No comments:

Post a Comment