Monday, 9 April 2012

स्मृति सिन्हा को पदमा खन्ना पुरुस्का

साजन चले ससुराल से चर्चा में आयीं भोजपुरी की नयी सनसनी स्मृति सिन्हा को हाल ही में बिश्ब भोजपुरी समेलन में पदमा खन्ना पुरुस्कार से समानित किया गया है ! स्मृति को यह पुरुस्कार भोजपुरी सिनेमा में उलेखनीय योगधन के लिए दिया गया है ! रंगीला बाबु से भोजपुरी परदे पर दस्तक देने वाली बिहारी बाला स्मृति सिन्हा इस साल दर्गानो फिल्मे में नज़र आयेगी ! स्मृति इस पुरुस्कार को पाकर काफी उतशाहित है

No comments:

Post a Comment