Thursday, 12 April 2012

रवि कश्यप के "नसीब" में संभावना की इन्ट्री

बतौर निर्देशक रवि कश्यप का नसीब जैसा भी हो लेकिन लड़कियों के मामले में तो अब तक उनका नसीब फिसड्डी ही साबित हुआ है.. लेकिन लगता है अब उनका नसीब अंगडाईयाँ ले रहा है... हो भी क्यों नहीं जब नसीब में आइटम की जगह आईटम बम दाखिल हो जाये, तो मामला जमना ही है.. नसीब में जब संभावना जैसी आइटम बम हो तो दिल के मरीजों के परखच्चे तो उड़ने ही है.. लेकिन सवाल ये है कि खुद रवि कश्यप इस आइटम को संभालेंगे कैसे..? चुलबुल पांडे को राजाजी बनाकर लाइम लाईट में लाने का कारनामा कर दिखानेवाले रवि कश्यप का दिल वैसे तो काफी मजबूत लगता है.. देखते हैं कद्रदानों का दिल हड़पने के लिए इस आइटम गर्ल का जुगाड़ करनेवाले रवि कश्यप खुद इस अटैक से कैसे निपटते हैं

No comments:

Post a Comment