Sunday, 1 April 2012

इश्क तेरा सुभान अल्लाह धूम धाम से मुहुरात संपन



ए. के. प्रोडक्शन हाउस फिल्म्स के बैनर तले बन रही विडियो एल्बम का धूमधाम से अँधेरी स्थित महांडा के स्वर-लता स्टूडियो में रिबन कट कर एव गणेश जी का पूजा करके मुहूर्त किया गया !
इस अवसर पर निर्माता सुधाशु खामकर एव अलोक कुशवाहा ने बताया की यह मेरी पहली हिंदी विडियो एल्बम हा जिसका निर्माण में कर रहा हु ! इस विडियो में कुछ 6 गाने हा जिसका रेकॉर्डिंग आज से सुरु की जा रही हे ! इस एल्बम में संगीतकार अफरोज खान का बहुत बड़ा योगदान हा मुझे फिल्म इंडस्ट्री में लाने का ! इस एल्बम में मो सलामत , विनोद राठौर , हर्ष राज शर्मा , अनामिका सिंह . सना खान एव प्रतिभा सिंह के स्वरों में रिकॉर्ड किया जायेगा ! इस एल्बम के माध्यम से नवोदित एक्टर धनजय सिंह को बॉलीवुड इडसट्री में लॉंच किया जा रहा हे ! हमारी दूसरी एल्बम परदेसी सजन की तैयारी भी चल रही हे ! इस एल्बम के रिलीज़ के बाद उसकी रेकॉर्डिंग की जाएगी एल्बम की शूटिंग माय में मुंबई के विभिंन लोकेशन पर की जाएगी ! निर्माता सुदंशु खामकर एव अलोक कुशवहा , निर्दशक नारायण सिंह (गुड्डू ) गीत साजन हरहर पूरी , संगीत अफरोज खान , छायांकन हरेन्द्र सिंह , नृत्य संतोष एवं सूरज एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है.
मुख्य कलाकार नवोदित धनञ्जय सिंह, लवी श्रीवास्त, मानसी संखे, अनामिका सिंह, शशि कान्त शर्मा, ईशा पंडित इत्यादि है

No comments:

Post a Comment