Sunday, 1 April 2012

बिहार सरकार लगावायेगी जयपुर में मनोज तिवारी की फिल्म प्रदर्शनी

भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी की फिल्मों तथा उनसे जुड़े पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन बिहार सरकार द्वारा जयपुर में किया जा रहा है। भोजपुरी फिल्मों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की दिशा में क़दम उठाते हुए बिहार सरकार द्वारा यह पोस्टर प्रदर्शन ०५ अप्रैल से राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगायी जायेगी, जिसमें भोजपुरी फिल्मों के सफर को फिल्मों के पोस्टर के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस सफर में योगदान देने के लिए भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी की फिल्मों के पोस्टरों को भी स्थान दिया गया है। बिहार सरकार द्वारा अपने प्रदेश की भाषा की फिल्म इण्डस्ट्री को उन प्रदेशों में फैलाने का फैसला किया गया है जहां भोजपुरी फिल्मों का विस्तार नहीं हुआ है। गौरतलब हो कि हाल ही में भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बड़े समारोह में सम्मान भी किया गया था। मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ तीसरे दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है जिसने भोजपुरी सिनेमा को फिर से खड़ा कर दिया था।

No comments:

Post a Comment