Thursday, 12 April 2012

भोजपुरी की बड़ी क्षति की रविकिशन ने : मनोज तिवारी



मनोज तिवारी द्वारा एक निजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में उनके और भोजपुरी नायक रवि किशन के बीच की खटास फिर से दिखाई दी। जब मनोज तिवारी से रविकिशन से मनमुटाव का कारण पूछा गया तो मनोज तिवारी बोले, "रवि भाई से मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हाँ, पर इतना जरूर कहूंगा कि भोजपुरी का जितना नुक्सान उन्होंने किया है, किसी और ने नहीं किया। दिलीप कुमार ने रविकिशन को लेकर एक फिल्म बनाई थी। रवि ने भोजपुरी दर्शकों के मिजाज का हवाला देते हुए उसमें जबरदस्ती आईटम सांग डलवाए जिससे फिल्म का बजट पौने दो करोड़ पहुँच गया और कमाई दस लाख की भी नहीं हुई। इसके बाद से दिलीप कुमार गरिया रहे हैं और दुसरे प्रोड्यूसर भोजपुरी फिल्मों में हाथ डालने को तैयार नहीं हैं। खुद रविकिशन भोजपुरी फिल्में तो करते हैं मगर भोजपुरी अभिनेता कहलाना पसंद नहीं करते। इन्हीं सब कारणों से मेरी उनसे नहीं बनती है"। मजेदार बात यह भी है की दोनों नायक दिनेश लाल यादव के साथ मशहूर निर्माता आलोक कुमार की फिल्म गंगा जमुना सरस्वती में जल्द ही साथ में दिखेंगे।
Source : अमर उजाला

No comments:

Post a Comment