Wednesday, 25 April 2012

अंतिम तांडव का संगीतमय मुहूर्त संपन

नन्द किशोर फिल्मस एंड इंटरटन्मेंट के बेनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म अंतिम तांडव का संगीतमय मुहूर्त अंधरी स्थित एमफॉरयू स्टूडियो में किया गया ! इस अबसर पर फिल्म उधाग के कई गणमान्य लोग उपथिस्ता थे ! जैसे राकेश त्रिपाठी, बाबी सिंह, सचिन यादव, लवी श्रीवास्तब , रमाकांत मिश्रा, संजय भूषण पटियाला, मंटू लाल, पवन झा, मनोज श्रीपति जहा, मनोज द्विवेदी, अखिलेश राज लोग उपतिथ थे !
फिल्म के निर्माता दिलीप शर्मा, ने बताया की यह हमारी पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसके मुख अभिनेता का किरदार बिराज भट्ट निभा रही है! फिल्म के शूटिंग २० मई से बिहार के मधुबनी, दरभंगा, शहर में की जायगी !
फिल्म में कुल १० गाने है जो काफी कणप्रिय है! फिल्म पूरी तरह एक्शन एब कॉमेडी से भरपूर है!
निर्माता दिलीप शर्मा, प्रस्तुति झलक शर्मा, लेखक राकेश त्रिपाठी, निर्दशक यौगेन्द्र सिंह, गीत फणीदर राब, अशोक सिन्हा, राजेश मिश्रा, संगीत छोटा बाबा, छायांकन देबेनेंद तिवारी, फाइट हीरा यादव, एब पी आर. ओ. संजय भूषण पटियाला
मुख कलाकार बिराज भट्ट, सुभम तिवारी, समृति सिन्हा, संजीत सवराज विनोद मिश्रा, देव सिंह, एब सोनू झा है!

No comments:

Post a Comment