Friday, 4 May 2012

४ मई से सिनेमा घरो में सौगंध गंगा मैया के

आयुष्मान मेदियेंट प्रा. लि. के बैनर तले बनी प्रसिद्द  निर्माता दिलीप जयसवाल की पेशकश  सौगंध गंगा मैया के बिहार के सिनेमा घरो में ४ मई से पर्दशन को तैयार है . अमिताभ चन्द्र द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक भोजपुरी के सुपरहिट निर्देशक रफ्कुमार पाण्डेय हैं . इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह , एक्शन किंग मनोज पाण्डेय व नए सितारे प्रदीप पाण्डेय चिंटू गंगा मैया की सौगंध पूरी करते नजर आयेंगे .फिल्म के निर्माता अमिताभ चन्द्र के अनुसार इस फिल्म में तीन भाइयों की कहानी दिखाई गई है, फिल्म में शानदार एक्शन ,मधुर गीत संगीत का जबरदस्त समावेश देखने को मिलेगा ,फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी के मनोरम लोकेशनो पर की गयी है. फिल्म में नयी अदाकारा काव्य ,स्मृति सिन्हा, अक्षर सिंग , प्रितभा पांडेय, अवधेश मिश्र, संजय पांडेय ,ब्रिजेश त्रिपाठी , आयज खान, के.के. गोस्वामी ,गोपाल राय, किरण यादव, वन्दिनी मिश्रा, अनूप अरोड़ा, सीमा सिंह, निसार खान, चांदनी व पटना के राकेश यादव की प्रमुख भूमिकाये हैं . फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, राजकुमार पाण्डेय, प्यारे लाल ,पप्पू ओझा, श्याम देहाती, आर.आर. पंकज है. वहीं संगीत है मधुकर आनंद का. फिल्म के सफलता को लेदर भोजपुरी फिल्म उद्योग को काफी उम्मीद है. फिल्म के गाने दर्शकों की जुबान पर अभी से ही चढ़ चुके हैं.

No comments:

Post a Comment