Friday, 4 May 2012

सिनेमा के रूपहले परदे पर "महाराणा प्रताप"

अब तक इतिहास के अलावा किस्सों- कहानियों तथा टेलीविजन  पर ही देखा - सुना गया था 'महाराणा प्रताप' को, परन्तु अब निर्माता- निर्देशक 'डॉक्टर प्रदीप कुमावत' की फ़िल्म'महाराणा प्रताप' मई  महीने में पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है.इस फ़िल्म में महाराणा प्रताप की भूमिका में  'नारायण सिंह सिसोदिया' तथा  अकबर के किरदार में 'कुलदीप चतुर्वेदी' नज़र आयेंगे. प्रदीप कुमावत इसके पहले 'दो बूँद जीवन' तथा 'एक शहर का दर्द'  फ़िल्म बना चुके हैं.फ़िल्म की पूरी  शूटिंग वास्तविक लोकेशन पर की गयी है एवं म्यूजिक 'राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल' के हाथों लौंच किया था. तथा  इस फ़िल्म को मुंबई में निर्माता एवं फ़िल्म वितरक- 'राजेश मित्तल' कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment