Friday, 4 May 2012

निठारी हत्या काण्ड की पोल खोलेंगी 'राखी त्रिपाठी'

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित 'निठारी हत्या काण्ड'  की गुत्थी तो सुलझ गयी है मगर इसका सच हर कोई जानना चाहता हैं और अब इस सच को उजागर करेंगी भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री 'राखी त्रिपाठी'. जी हाँ, यह अभिनेत्री इस हत्या काण्ड के सच को सामने लाने हेतु 'प्रेस रिपोर्टर' बनने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं एवं वह दिखाना चाहती हैं कि 'मीडिया कर्मी'  किन-किन हालातों से गुजर कर हरहाल में 'सनसनी खेज खबरें' आम लोगो तक पहुँचाते हैं.
निठारी हत्या काण्ड को सेल्युलाईट  पर उतरने का वीणा उठाया है 'इवेंटरा इंटरटेनमेंट प्रा० लि०' तथा 'वेड आडियो वीडियो फिल्म्स' ने. निर्माता- श्रवण कुमार आर्य एवं  राजेंद्र कुमार गुप्ता की इस फ़िल्म का नाम है- "विध्वंस", जिसका निर्देशन कर रहे हैं- अशोक गोस्वामी. मुख्य भूमिकाओं में राखी त्रिपाठी के अलावा मनोज पाण्डेय,  कुणाल सिंह,  साधना सिंह और बिंदु दारा सिंह  नज़र आयेंगे.  मनोज पाण्डेय के साथ राखी त्रिपाठी की यह हैट्रिक  फ़िल्म होगी, इसके पहले 'काली' तथा 'चालबाज़ चुलबुल पाण्डेय' में एक साथ अभिनय कर चुके हैं.
उनकी अन्य आने वाली फिल्में हैं- बुलंदी,  जीजा जी की जय हो, हस्ती मिटा देब तोहार, साजन जी साँची पिरितिया हमार, तथा  धूम मचईला राजाजी इत्यादि 

No comments:

Post a Comment