Wednesday, 16 May 2012

भोजपुरी की नयी अदाकारा कृषा खंडेलवाल

भोजपुरी में इन दिनों एक नयी अदाकारा कृषा खंडेलवाल की खूब चर्चा हो रही है। कृषा ने अभय सिन्हा की भोजपुरी फिल्म ‘आज के करण अर्जुन’ से भोजपुरी फिल्म में कदम रखा है। इसके बाद इनकी शानदार अभिनय कौशल पवन सिंह के साथ ‘इंसाफ’ और विराज भट्ट के साथ ‘पियवा बड़ा सतावेला’ में देखने को मिली थी। कृषा इन दिनों अपनी नई फिल्में ‘डोली चढ़के दुल्हिन ससुराल चलली’व ‘रणवीर’ को लेकर चर्चा में है। इस नारी प्रधान फिल्म में कृषा पवन सिंह के अपोजिट है। रामेश्वर मिश्रा निर्देशित इस फिल्म का प्रोमों जिस किसी ने देखा है वे कृषा के अदाकारी का दिवाना हो गया है। कृषा ‘रणवीर’ में भोजपुरिया स्टार रवि किशन के साथ ठुमके लगाती दिखेंगी। कृषा भोजपुरी सिनेमा में अपना मुकाम बनाना चाहती है।

No comments:

Post a Comment