Friday, 4 May 2012

जब मछुआरण बन मछुआरों की बस्ती पहुची भोजपुरिया हॉट केक

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों अक्सर मछुआरों की बस्ती में देखी जाती है वो भी अपने भाई रविंद्र संकरण  के साथ . अब आप सोच रहे होंगे यहाँ किस फिल्म की बात हो रही है ? दरअसल अंजना सिंह प्रसिद्द निर्माता आलोक कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की फिल्म देवरा पे मनवा डोले में  एक  महत्वपूर्ण भूमिका में है.१०  मई को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में उनका साथ दे रहे हैं खेसारी लाल व स्मृति सिन्हा . अंजना सिंह के अनुसार , देवरा पर मनवा डोले में उसकी भूमिका एक ऐसे  मछुआरण  की है जो याददाश्त खो चुके खेसारी लाल को अपना दिल दे बैठती है . फिल्म में कई मधुर गाने और रोमांटिक दृश्य अंजना सिंह और खेसारी लाल पर फिल्माए गए हैं. अंजना की भाई की भूमिका में रविंद्र संकरण है जो बिहार में आई पी एस हैं . अभिनय से लगाव के कारण उन्होंने दक्षिण भारतीय होने के वावजूद भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया है. उल्लेखनीय है की अंजना सिंह की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे दिल ले गइल ओढनिया वाली, एक बिहारी सौ पे भारी, वर्दी वाला गुंडा , लावारिस, शामिल है इसके अलावा लगभग  आधा दर्जन फिल्मे पोस्ट प्रोडक्शन में है. मात्र एक साल पहले भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़  में कदम रखने वाली अंजना आज ना सिर्फ दर्शको बल्कि निर्माता - निर्देशकों और फिल्म वितरको की भी पसंद बन चुकी है

No comments:

Post a Comment