Wednesday, 16 May 2012

निरहुआ बने वर्दी वाला गुन्डा

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ अब पर्दे पर ‘‘वर्दी वाला गुन्डा’’ का किरदार साकार करते दिखेंगें। निरहुआ बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही निर्माता पप्पू भाई व राजेश सिंह की फिल्म ‘‘वर्दी वाला गुन्डा’’ में टाईटल रोल निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देेशक हैं ‘‘जिगर’’ व ‘‘विजयपथ’’ जैसी सुपरहिट हिन्दी फिल्म निर्देशित कर चुके अहमद फरोग सिद्दकी। फिल्म में निरहुआ का खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में हाट गर्ल अंजना सिंह, शशि मोहन सिंह, रजनीश झांजी, मनोज टाईगर, ब्रजेश त्रिपाठी, गौरी शंकर, पुष्पा वर्मा, गोपाल राय व अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म में गाँव के सीधे-सादे युवक की वर्दी वाला बनने की कहानी दिखाई गयी है। फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई व रामोजी राव फिल्मसीटी (हैदराबाद) मे पूरी कर ली गयी है। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, लेखक संतोष मिश्रा, एक्शन दीलिप यादव व क्रिएटिव निर्माता आशीष एस. ठाकुर है।

No comments:

Post a Comment