Tuesday, 17 January 2012

जिन्दगी बड़ी अनमोल का मुहूर्त

एन. जी प्रोडक्शन की प्रस्तुती फिल्म ‘‘जिन्दगी बड़ी अनमोल’’ का सातवां व अंतिम गीत गायक अमरप्रीत सिंह की आवाज में स्वरलता स्टूडियो चार बंगला म्हाड़ा, अंधेरी में रिकार्ड किया गया। के. बी तमन्ना व तहजीन फातिमा के लिखे हुए गीतों को संगीत दिया अफरोज खान ने। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार हर्ष कपूर, पूजा सिंह, गायत्री सिंह, यास्मीन खान, अयान खान और समीर खान उपस्थित थे। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता रमेश पटेल व राधा निगम है। निर्देशक शमशाद खान ने बताया है कि जिन्दगी बड़ी अनमोल, एक पारिवारिक, कामेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म होगी। इसके साथ ही इस फिल्म में यह भी दिखाया जायेगा कि जिन्दगी वाकई बड़ी अनमोल है जिसका एक-एक पल हंसी और खुशी के साथ गुजारना चाहिए व आज की युवा पीढ़ी के लिए एक संदेश भी होगा जो नशे के आदि होकर अपनी जिन्दगी को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं।
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment