Thursday, 26 January 2012

भोजपुरी क्रिकेट लीग



भोजपुरी के प्रसिद्द अभिनेत्री पाखी हेगड़े के प्रयास से शुरू हुए भोजपुरी क्रिकेट लीग के उदघाटन मैच में भोजपुरी टाइगर की टीम ने भोजपुरी जवान को पराजित कर दिया . टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के भोजपुरी जवान के कप्तान निरहुआ के फैसले को भोजपुरी टाइगर के कप्तान मनोज तिवारी ने विफल कर दिया . भोजपुरी टाइगर के खिलाड़ी उत्तम तिवारी के हरफनमौला प्रदर्शन से भोजपुरी टाइगर ने यह मैच आसानी से जीत लिया . उत्तम तिवारी को मेन ऑफ़ थे मैच घोषित किया गया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी की प्रसिद्द अभिनेत्री पाखी हेगड़े की इवेंट कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट द्वारा शुरू किये गए भोजपुरी क्रिकेट लीग का उदघाटन मैच खेला गया . मैच से पूर्व सेन्हूर इंटरटेनमेंट के लोगो को भी जरी किया गया . इस लीग में भाग ले रही टीम भोजपुरी टाइगर का नेतृत्व सुपर स्टार मनोज तिवारी और भोजपुरी जवान का नेतृत्व सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ कर रहे थे. पहले मैच में निरहुआ ने टॉस जीता और मनोज तिवारी की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण किया . भोजपुरी टाइगर के उत्तम तिवारी ने शानदार शतक बनाया और टीम के स्कोर को बीस ओवर में २२२ तक पंहुचा दिया . जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए निरहुआ की टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गयी

No comments:

Post a Comment