Friday, 20 January 2012

भोजपुरी वल्र्ड की नई सनसनी मोनिका सिंह बत्रा

भोजपुरी वल्र्ड की नई सनसनी है मोनिका सिंह बत्रा। मोनिका देहरादून की है और मुम्बई आते ही भोजपुरी वल्र्ड ने उन्हें हाथों हाथ लिया। भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी के साथ मानिका को बतौर नायिका पहला मौका मिला फिल्म ‘ऐलान बा’ में। इस फिल्म की सफलता के बाद मोनिका इन दिनों भोजपुरी वल्र्ड में हाट केक बनी हैं। देहरादून की इस बाला को भोजपुरी खूब आती है और सबसे खास बात यह है कि मोनिका भोजपुरी वल्र्ड की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो एन.एस.डी. से हैं। हिन्दी फिल्मों में मधुबाला और अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा माननेवाली मोनिका बत्रा को भोजपुरी सिनेमा जगत ने आकर्षित किया बिग बास में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को देख कर। मोनिका की दिली तमन्ना है कि वह रवि किशन की नायिका बने। अब भोजपुरी में पूरी तरह रम चुकी मोनिका भोजपुरी सिनेमा को खूब पसंद करती हैं। वह कहती हैं भोजपुरी सिनेमा ने काफी तेजी से तरक्की किया है। बला की खूबसूरत मोनिका सिंह बत्रा का एक्शन में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने मार्शल आर्ट सीखा है। वे डांस में पर्दे पर बिजली गिराती हैं। डांस उन्होंने संतोष मास्टर से सीखा है। मोनिका की आनेवाली फिल्मों में ‘गजब सीटी मारे सइयां पिछवाड़े’ तथा ‘सइंया अरब गइले ना’ को लेकर मोनिका काफी उत्साह में हैं। वो कहती हैं ये कमाल की फिल्में हैं। वैसे आपको बता दूं कि मोनिका ने हिन्दी फिल्म ‘एडमीशन ओपेन’ तथा ‘शक्ल पे मत जा’ के अलावा स्टार प्लस के धारावाहिक ‘हर घर कुछ कहता है’ तथा ‘घर एक सपना’ के अलावा ‘बड़का साहेब’ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। समय से पहले सेट पर पहुंच जानेवाली मोनिका बत्रा के बारे में अभी से कहा जा रहा है कि यह नई सनसनी एक दिन भोजपुरी वल्र्ड में नम्बर वन पर पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment