Sunday, 22 January 2012

Kehu Hamse jeet naa Paai - First week collection in Bihar

इस साल की पहली रिलीज़ फिल्म रही केहू हमसे जीत ना पाई . इस फिल्म में रवि किशन, सुशील सिंह, रिंकू घोष, मोहित घई, राजीव दिनकर , महेश राजा , हितेन पाण्डेय, प्रतिभा पाण्डेय, श्री कांकाणी और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में हैं . डॉ. विजाहत करीम निर्मित व एम्.आई.राज निर्देशित इस फिल्म को बिहार में पुनीत इंटरतेंमेंट के बैनर तले पुनीत सिंह ने रिलीज़ किया था. १३ जनवरी को लगभग ६० सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है और कुछ छोटे सेंटर को छोड़ फिल्म हर जगह दुसरे सप्ताह में प्रवेश कर गयी है . वितरक पुनीत सिंह के अनुसार फिल्म के प्रथम सप्ताह का नेट कलेक्शन लगभग २४ लाख है. कुछ सिनेमाघरों के कलेक्शन निनाकित हैं :
वीणा ( पटना ) - २.११ लाख
शंकर ( सीतामढ़ी ) - १.१० लाख
पायल ( मोतिहारी ) - १.०० लाख
दरबार ( सिवान ) - ०.५५ लाख
उमा ( दरभंगा) - 0.४० लाख

No comments:

Post a Comment