भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहली
सिक्वल प्रतिज्ञा २ की
शानदार लांचिंग पिछले दिनों मुंबई के टाईम एंड अगेन में की गयी. २००९ की
ब्लाकबास्टर प्रतिज्ञा के सिक्वल प्रतिज्ञा २ कका निर्माण जय माँ आसकमिनी फिल्म्स
के बैनर टेल प्रतिज्ञा फेम निर्माता अनिल समार्ट के कजिन ब्रदर कांगेस नेता संजय
यादव कर रहे है, फिल्म के निर्दशन की कमान एक बार फिर सुशिल कुमार उपाध्याय ने
संभाली है, फिल्म में सुपरस्टार पवन सिंह, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव व अनिल समार्ट
की प्रमुख भूमिका है अभिनेता उपेन्द्र चौधरी और विष्णु शंकर वेलु फिल्म में निगेटिव
भूमिका में नज़र आयेगे ! फिल्म का मुहर्त बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने
नारियल तोड़कर किया, फिल्म के गीतकार संगीतकार विनय विहार, लेखक संजय रॉय, छायांकन
आर. आर. प्रिंस, प्रोजेक्ट डिजाइनर अनाजय रागुराज व प्रचारक प्रशांत निशांत है, प्रतिज्ञा
२ के लांचिंग पर महानायक कुनाल सिंह, निर्दशक असलम शेख, राजकुमार पाण्डेय, हैरी
फनार्दिस, जगदीश शर्मा, के.डि.देव पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, संतोष मिश्र, मंजुल
ठाकुर, अशोक त्रिपाठी, निर्माता सुजीत तिवारी, अनिल कुशवाहा, शंभू पाण्डेय, नीरज डि
गुप्ता, रवि शर्मा, अभिनेत्री संभावना सेठ, मोनालिसा, रिंकू घोष, शुभी शर्मा, काजल
राधानी, संगीता तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव, संगीतकार मधुकर आनंद, विशन जायसवाल,
बीजेपी सिने यूनियन सहित कई गणमान्य लोग उपरिथ्त रहे
Friday, 31 August 2012
हैदर काज़मी की कालिया आज पूरे बिहार में प्रदर्शित
द रियल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के
ख़िताब से सम्मानित अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता 'हैदर
काज़मी'
अभिनीत खाटी भोजपुरिया फ़िल्म ""कालिया""
आज पूरे बिहार में एक साथ प्रदर्शित कि जा रही है. लेखक / निर्देशक 'शिवराम
यादव' द्वारा
निर्देशित इस फ़िल्म को दर्शको को बेशब्री से इंतजार था. इस फ़िल्म को खाटी
भोजपुरिया अंदाज़ में पूरी तरह से 'भारतीय
फ़िल्म' बनाई
गयी है. ताकि हर वर्ग के दर्शक पूरे परिवार तथा बच्चो के साथ देख सकते हैं. म्यूजिक
: अमन श्लोक, गीत: अरविन्द तिवारी, मुख्य कलाकार: हैदर काज़मी, अक्षरा सिंह, राम
मिश्रा, सी.पी. भट्ट, बिपिन सिंह, पूजा यादव, नीलिमा सिंह, अलीशा & बालेश्वर सिंह
एवं अनिल यादव इत्यादि हैं.
फ़िल्म का म्यूजिक 'नरजिस
म्यूजिक' ने रिलीज किया है. फ़िल्म
का संगीत पहले से ही हिट हो चुका है. यू ट्यूब एवं संगीत 'भोजपुरी चैनल' पर
दर्शकों ने खूब सराहा है.
मुकेश पाण्डेय की पुस्तक पर दिल्ली न्यायालय की रोक
आज तड़के सुबह दिल्ली सेसन कोर्ट ने विवादस्पद लेखक -गीतकार डा मुकेश पाण्डेय की
बहु-प्रतीक्षित पुस्तक "फिल्म लाइन के लौंडीयाबाज़" पर नवम्बर माह तक के लिए प्रकाशन
कार्य पर रोक लगा दिया है .दिल्ली की एक स्वयं सेवी संस्था ":युग परिवर्तन " ने इस
पुस्तक के प्रकाशन और प्रदर्शन के खिलाफ केस किया था.ज्ञात हो की इस पुस्तक में वो
सामग्री है जिसके चलते भोजपुरी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना चेहरा आम हो
जायेगा.कई फिल्म अभिनेत्रियों और फिल्म से जुड़े लोगो का ऐसा तथ्यात्मक साक्ष्य
विवरण है जिससे भोजपुरी और हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के काले कारनामे उजागर
हो जायेंगे.गौरतलब हो की डा.पाण्डेय अभी एक अभिनेत्री के केस से उबर भी नहीं पाए की
तब तक ये उनके लिए दूसरा बड़ा झटका हैं.उनके बेबाक लेखन शैली को चाहने वालों के लिए
अभी नवम्बर माह तक इंतजार करना पड़ेगा.इस पुस्तक को प्रकाशित करने की जिम्मेदारी
पुस्तक महल ने ली थी .कोटर के फैसले से मुकेश पाण्डेय काफी आहात हुवे है साथ ही
उन्होंने उम्मीद जताई है की कानून उनके अभिव्यक्ति का एक न एक दिन जुरूर सम्मान
करेगा.और अपना फैसला बदलेगा.
Subscribe to:
Posts (Atom)