Tuesday 4 December 2012

बॉक्स ऑफिस की रानी अंजना सिंह 

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम रखा है। छठ के अवसर पर बिहार में  रिलीज़ हुई उनकी दोनों ही फिल्मो को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिली है। छठ पर रिलीज़ हुई उनकी पहली फिल्म थी निर्माता मनोहर कुमार व निर्देशक रवि भूषण की आंधी तूफ़ान। इस फिल्म में वो विराज भट्ट के अपोजिट है । फिल्म की दूसरी जोड़ी पवन सिंह व चांदनी चोपड़ा की है। अन्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी , मनोज टायगर, माया यादव , सोम भूषण आदि शामिल हैं। इसी दिन रिलीज़ हुई अंजना सिंह की दूसरी फिल्म थी निर्माता अनिल कुशवाहा - गायत्री केसरवानी व निर्देशक मंजुल ठाकुर की लहू के दो रंग . इस फिल्म में वो खेसारी लाल के अपोजिट नजर आई है। फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में राजेश राज व प्रिया  शर्मा शामिल हैं। मात्र दो साल पहले रवि किशन के साथ भोजपुरिया परदे पर उतरी  अंजना सिंह ने अपनी पहली फिल्म से ही पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके खाते में ट्रक ड्राइवर, कैसन पियवा के चरित्तर बा, देवरा पे मनवा डोले, दिल ले गइल ओढनिया वाली, एक बिहारी सौ पे भारी, लावारिस  जैसी हिट फिल्मे शामिल हो गयी . इन फिल्मो में वो रविकिशन, निरहुआ, खेसारी लाल  और पवन सिंह जैसे बड़े सितारों के साथ नज़र आई.  अंजना सिंह के पास फिल्मोकी लम्बी कतारें हैं और भोजपुरी में बन रही लगभग सभी बड़ी फिल्मो में वो भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ काम कर रही है। बलिया में दिलदार सावरिया की शूटिंग कर रही अंजना सिंह छठ पर मिली अपनी दोहरी सफलता से काफी उत्साहित है वो कहती है की ये सब दर्शको का ही प्यार है . बहरहाल , अंजना ने अपनी इन दोनों फिल्मो से एक बार फिर साबित किया है की भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस की रानी वो ही है .

No comments:

Post a Comment