Sunday 4 March 2012

रवि का आमंत्रण - साढ़े तीन बजे मुन्नी ज़रूर मिलना

बिहार के अख़बारों और जगह जगह लगे होर्डिंग और पोस्टर में इन दिनों एक विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमे कहा गया है सुपर स्टार रवि किशन का आमंत्रण - साढ़े तीन बजे मुन्नी ज़रूर मिलना . इस विज्ञापन को लेकर पूरे बिहार में चर्चा चल रही है. दरअसल फिल्म ‘प्राण जाई पर वचन न जाई-एक वादा’ इस साल होली पर बिहार में हंगामा मचाने जा रही है, और उसमे इस गाने का समावेश है. फिल्म रिलीज़ से पहले इस गाने ने हंगामा वरपा रखा है. तीन अभिनेता व तीन अभिनेत्रियों के बीच फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करनेवाले रवि किशन फिल्म में नवाब नामक एक नकारात्मक किरदार में नजर आयेंगे। हालांकि इंटरवल के बाद वह सकारात्मक भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म धर्म की नगरी काशी की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें दिखनेवाले सभी दृश्य बनारस के ही हैं। इस फिल्म कि संगीत की बात करें तो इसमें ‘साढ़े तीन बजे मुन्नी ज़रूर मिलना’ ... जैसा मसालेदार आइटम सांग है जो फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही बाजार में धूम मचाया हुआ है। फिल्म के मुख्य कलाकार रवि किशन, राजीव दिनकर, निजाम खान, अक्षरा, महक, नीलिमा, जफर खान, विजय बहल, अशोक सेठ, राजेश तोमर, शिवा वर्मा, राजेश सिंह, अरविंद श्रीवास्तव के अलावा आइटम गर्ल सपना व रूबी सिंह हैं। फिल्म का निर्देशन के.डी., छायांकन फिरोज खान, एक्शन मसूद पटेल, संगीत राजेश-रजनीश व गीत विनय बिहारी के हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर महिपालदास गुप्ता बताते हैं कि इसमें ज़्यादातर कलाकार बनारस के हैं। उन्होंने कहा कि बनारस में फिल्म शूटिंग करने का मुख्य उद्देश्य यहां के उभरते हुए कलाकारों को प्रमोट करना है। फिल्म के आइटम नंबर को लेकर उत्साहित श्री गुप्ता को फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है। तो अभी से तैयार हो जाइये इस साल होली पर ‘प्राण जाई पर वचन न जाई-एक वादा’ का जलवा देखने के लिए और रंगों में सराबोर होने के लिए।
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment