Wednesday, 12 October 2011

ग़लतफ़हमी में गिरफ्तार हुए सुदीप पाण्डेय





ग़लतफ़हमी में गिरफ्तार हुए सुदीप पाण्डेय ....

भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार सुदीप पाण्डेय को कल रात अँधेरी से नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रात भर पुलिस कस्टडी में रहने के बाद आज दोपहर पुलिस ने उनसे माफ़ी मांग कर छोड़ दिया . प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात नौ बजे वो किसी के साथ वीरा देसाई रोड स्थित होटल कोर्ट यार्ड में बैठे थे, तभी अचानक वहाँ पुलिस आई और उन्हें अपने साथ ले गई. रात भर पूछताछ करने के बाद पुलिस को अपनी गलती का आभास हुआ . पुलिस ने उन्हें उनके द्वारा हाल ही में ख़रीदे गए एक मोबाईल नम्बर के कारण गिरफ्तार किया था. दरअसल पुलिस को एक आरोपी की तलाश थी , उन्हें उस आरोपी का मोबाईल नंबर मिला . दिलचस्प बात तो यह है की आरोपी ने उस नम्बर को बंद कर दिया था और मोबाईल कंपनी ने यह नंबर सुदीप पाण्डेय को दे दिया था . पुलिस ने उस बंद पड़े नंबर के अचानक चालू होने से ऐसा महसूस किया मानो उसे आरोपी का ठिकाना मिल गया. इसी भ्रम में उन्होंने मोबाईल नंबर ट्रेस कर सुदीप पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया 
News By :- bhojpuritrade

No comments:

Post a Comment