Tuesday, 11 October 2011

Mard Himmatwala Staring Pankaj Kesari


मौर्या फिल्मस् के बैनर तले बन रही लेखक-निर्माता-निर्देशक जे. पी. मौर्या की भोजपुरी फिल्म "मर्द हिम्मतवाला" की शुरूआत पिछले दिनों मुंबई के गोरेगाँव के क्लासिक कम्फर्ट होटल में भव्य पार्टी के साथ की गयी। राम कुमार मौर्या प्रस्तुत इस फिल्म में पंकज केसरी, शिव शर्मा, अंजना सिंह, मोहन जोशी, आनंद मोहन, हैरी जोश, हीरा यादव, आलोक यादव व सुरेन्द्र पाल की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म में गीत-संगीत है विनय बिहारी का वहीं क्रिएटिव डायरेक्टर अनिल पाल, संवाद लेखक सजेन्द्र लाल यादव (लालजी), एक्शन हीरा यादव, छायांकन मनोज सी कुमार व प्रचारक प्रशांत निशांत है। फिल्म के मुहुर्त के अवसर पर भोजपुरी सिटी के किशन खदरिया, अभिनेत्री रीतू मेहरा, अभिनेता मनोज द्विवेदी, निर्देशक सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्रोत : प्रशांत निशांत
News By bhojpuriyacinema.com

No comments:

Post a Comment