Tuesday, 18 October 2011

दाऊद इब्राहीम की भूमिका में विनय आनन्द

भोजपुरी फिल्मों नायक विनय आनंद अब अन्डरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम की भूमिका निभायेंगे। भोजपुरी में बन रही फिल्म ‘दंगल’ में विनय आनंद का ये नया लुक देखने को मिलेगा जिसमें वे अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहीम की भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म का निर्माण निर्माता मकबूल और दिवाकर कर रहे हैं जबकि निर्देशक हैं श्रीधर शेट्टी। अण्डरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहीम और छोटा राजन की दुश्मनी पर बननेवाली इस फिल्म में नायिका का चयन अभी बाकी है। पिछले दिनों ‘दंगल’ का मुहूर्त मुंबई के अंधेरी स्थित चार बंगला म्हाडा में किया गया। हालांकि फिल्म के निर्माता मकबूल और साफ कहते हैं इस फिल्म के ज़रिये हम यह बताना चाहते हैं कि अगर ये दोनों दुश्मन एक हो जायें तो देश कितना और आगे बढ़ेगा। फिल्म ‘दंगल’ की कहानी लिख रही हैं महिला कथाकार सबा मुस्तफा। फिलहाल फिल्म ‘दंगल’ के लिए अभी रिसर्च का काम चल रहा है और रिसर्च के आधार पर ही कहानी लिखी जा रही है। फिल्म का संगीत राकेश त्रिवेदी दे रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश तथा बिहार में होगी।

News By:- bhojpuriyacinema.com

No comments:

Post a Comment