Monday, 5 November 2012

लहू के दो रंग से राजेश राज की भोजपुरी इंडस्ट्री में 

पहली फिल्म लहू के दो रंग से ही चर्चा में नवोदित कलाकार राजेश राज का एक्शन हीरो के रूप में भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार इंट्री हुई है एव पहली ही फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ सेकंड लीड निगेटिव रोल करने की वजह से पुरे जोर शोर से चर्चा में है। लहू के दो रंग में अपने किरदार को परदे पर राजेश राज ने जिवंत कर दिखाया ! राजेश राज का इमोशन पार्ट बहुत ही प्रभावशाली है, उन पर फिल्माया जानेवाला इमोशनल सोंग इतना प्रभावशाली रहा की शूटिंग के दोरान पूरी यूनिट की आँखों में आसूं आ गए ! यह फिल्म छठ पर्व पर उनकी फिल्म रिलीज होने से राजेश राज बहुत उत्साहित नज़र आ रहे है। फिल्म के निर्माता अनिल कुशवाहा गायत्री केशरवानी, निर्दशक मंजुल ठाकुर, लेखक मनोज कुशवाहा, गीत प्यारे लाल यादव व विनय, संगीत सोनू आनंद, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, डांस, कनु मुखर्जी, फाईट दिलीप यादव, फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, अंजना सिंह, राजेश राज, प्रिय शर्मा, संजय पाण्डेय, किरण यादव, आयटम सोंग सीमा सिंह व लावी श्रीवास्तव का है।

No comments:

Post a Comment