Tuesday, 4 December 2012
बालबाल बची पाखी हेगड़े
भोजपुरी फिल्मों की न०-1 अदाकारा पाखी हेगडे पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘‘प्यार
मोहब्बत जिंदाबाद’’ के सेट पर एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गई। दरअसल ‘‘प्यार
मोहब्बत जिंदाबाद’’ की शुटिंग पिछले दिनों चल रही थी। फिल्म के एक गाने की शुटिंग
में पाखी हेगड़े को रेल पटरी क्रास करना था, इसी दौरान उधर से टेन आ रही थी और टेन
का निश्चित दुरी पर ही रूकना तय था, लेकिन चालक की चूक की वजह से टेन नहीं रूकी और
जैसे ही ट्रेन पाखी के पास पहुँची पाखी ने सुझ-बुझ का परिचय दे बगल के झाड़ में कुद
गयी। पूरे सेट पर भगदड़ मच गई और पाखी बेहोश हो गयी। होश मं आने पर पाखी के चेहरे
पर मौत से बचने की खुशी साफ दिख रही थी। पाखी कहती है कि कभी-कभी सीन में सत्यता
लाने में हम डुब जाते है सो कुछ समझ नहीं आता। लेकिन शुक्रिया है भगवान का की मैं
सही सलामत हूँ।
Labels:
Latest News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment