Tuesday, 4 December 2012

विनय आनंद बने जाबांज पुलिस ऑफिसर 

भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार विनय आनंद अब जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेगे। ये भूमिका ऐसी होगी की जो भी देखेगा वह चौक जायेगा। विनय आनंद अपनी आनेवाली फिल्म बिहारी टाईगर में जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेगे। विनय आनंद ने बतोर नायक एक और फिल्म साइन की है जिसका नाम है बिहारी रिक्शावाला। इस फिल्म का निर्दशन कर रहे है अविनाशा त्रिपाठी। इन दोनों फिल्मो को लेकर विनय आनंद काफी खुश है वे कहते है ये दोनों फिल्मे कमाल की है।

No comments:

Post a Comment