Tuesday, 4 December 2012

विराट भट्ट की जबरदस्त एक्शन से भरी तड़ीपार

भोजपुरी फिल्म के एक्शन किंग विराज भट्ट का जबरदस्त एक्शन आपको देखने को मिलेगा फिल्म ‘तड़ीपार’ में। विराज भट्ट ने हाल ही में इस फिल्म को साईन किया है। तुषांत फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म तड़ीपार का निर्माण अजय सूद तथा निर्देशन अजय कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म ‘तड़ीपार’ को लेकर विराज भट्ट काफी खुश हैं। वे कहते हैं ये फिल्म एकदम अलग है। वैसे आपको बता दूं कि विराज भट्ट की इस साल अब तक 6 फिल्मों ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया। उनकी इस साल प्रदर्शित फिल्में ‘जानवर’, ‘जान तेरे नाम’, ‘भाई जी’, ‘दुर्गा’, ‘मर्द तांगेवाला’ तथा ‘हिम्मतवाला’ ने उनका दर्शकों के दिलों पर राज बरक़रार रखा है। विराज भट्ट की ‘हिम्मतवाला’ की सफलता का आलम यह है कि बिहार तथा मुंबई में इस फिल्म को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जाने माने निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद द्वारा निर्मित और निर्देशित ‘हिम्मतवाला’ हाल ही मुंबई में भी प्रदर्शित हुई है। एक्शन स्टार विराज भट्ट की आनेवाली फिल्मों में भी उनका जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा। इन फिल्मों में ‘अंतिम तांडव’, ‘कर्जा माटी के’, ‘प्यार करेला हिम्मत चाही’, ‘दबंग मोर बालमा’, ‘मैदान ए जंग’ तथा ‘लड़ब मरते दम तक’ भी दर्शकों के सामने होगी। इन सभी फिल्मों में विराज भट्ट का जबरदस्त एक्शन, रोमांस तथा कामेडी दर्शकों को देखने को मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment