Tuesday, 4 December 2012

विनय आनंद बने जाबांज पुलिस ऑफिसर 

भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार विनय आनंद अब जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेगे। ये भूमिका ऐसी होगी की जो भी देखेगा वह चौक जायेगा। विनय आनंद अपनी आनेवाली फिल्म बिहारी टाईगर में जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेगे। विनय आनंद ने बतोर नायक एक और फिल्म साइन की है जिसका नाम है बिहारी रिक्शावाला। इस फिल्म का निर्दशन कर रहे है अविनाशा त्रिपाठी। इन दोनों फिल्मो को लेकर विनय आनंद काफी खुश है वे कहते है ये दोनों फिल्मे कमाल की है।

बॉक्स ऑफिस की रानी अंजना सिंह 

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम रखा है। छठ के अवसर पर बिहार में  रिलीज़ हुई उनकी दोनों ही फिल्मो को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिली है। छठ पर रिलीज़ हुई उनकी पहली फिल्म थी निर्माता मनोहर कुमार व निर्देशक रवि भूषण की आंधी तूफ़ान। इस फिल्म में वो विराज भट्ट के अपोजिट है । फिल्म की दूसरी जोड़ी पवन सिंह व चांदनी चोपड़ा की है। अन्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी , मनोज टायगर, माया यादव , सोम भूषण आदि शामिल हैं। इसी दिन रिलीज़ हुई अंजना सिंह की दूसरी फिल्म थी निर्माता अनिल कुशवाहा - गायत्री केसरवानी व निर्देशक मंजुल ठाकुर की लहू के दो रंग . इस फिल्म में वो खेसारी लाल के अपोजिट नजर आई है। फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में राजेश राज व प्रिया  शर्मा शामिल हैं। मात्र दो साल पहले रवि किशन के साथ भोजपुरिया परदे पर उतरी  अंजना सिंह ने अपनी पहली फिल्म से ही पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके खाते में ट्रक ड्राइवर, कैसन पियवा के चरित्तर बा, देवरा पे मनवा डोले, दिल ले गइल ओढनिया वाली, एक बिहारी सौ पे भारी, लावारिस  जैसी हिट फिल्मे शामिल हो गयी . इन फिल्मो में वो रविकिशन, निरहुआ, खेसारी लाल  और पवन सिंह जैसे बड़े सितारों के साथ नज़र आई.  अंजना सिंह के पास फिल्मोकी लम्बी कतारें हैं और भोजपुरी में बन रही लगभग सभी बड़ी फिल्मो में वो भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ काम कर रही है। बलिया में दिलदार सावरिया की शूटिंग कर रही अंजना सिंह छठ पर मिली अपनी दोहरी सफलता से काफी उत्साहित है वो कहती है की ये सब दर्शको का ही प्यार है . बहरहाल , अंजना ने अपनी इन दोनों फिल्मो से एक बार फिर साबित किया है की भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस की रानी वो ही है .

गुंजन पन्त बनी फिल्म निर्मात्री

भोजपुरी फिल्मों की साफ-सुथरी छवि के साथ सिनेप्रेमियों के दिल में उतरकर घर-घर की लाडली अभिनेत्री *गुंजन पन्त* दर्शकों के बीच पूरी तरह से भारतीय फिल्म का निर्माण करने हेतु अब अभिनेत्री के साथ-साथ फिल्म निर्मात्री भी बन गयी हैं। उन्होंने अभी हाल ही में एक भोजपुरी फिल्म- *मुन्नी बदनाम भईल सईयाँ तोहरे खातिर* के निर्माण की घोषणा की है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में रानी चटर्जी एवं दीपक दूबे तथा ब्रिजेश त्रिपाठी हैं। 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि **मैं बतौर निर्मात्री इस फिल्म में अभिनय नहीं करूँगी, मगर इसका मतलब यह नही हैं कि अब मैं अभिनय को दर किनार कर रही हूँ। बल्कि फिल्म के अच्छे निर्माण हेतु हर पहलुओं को ध्यान देते हुए एक बहुत ही मनोरंजक फिल्म बनाउंगी। मेरी फिल्म पूरी तरह से कामर्शियल होगी और फिल्म के संगीत पर ख़ास ध्यान दूंगी।फिल्म की शूटिंग हम बिहार, उत्तर प्रदेश तथा मुंबई के कई खूबसूरत स्थलों पर करेंगे। बतौर निर्मात्री मेरी यह पहली फिल्म है इसलिए मैं सिर्फ फिल्म के निर्माण में ज्यादा ध्यान देना चाहती हूँ और "मुन्नी" के किरदार के लिए *रानी चटर्जी* ही  मुझे परफेक्ट च्वाईस लगती हैं।**
बतौर अभिनेत्री गुंजन पन्त की शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली फिल्में - लक्ष्मण रेखा, कोठा, यादव पान भंडार, राम लखन इत्यादि हैं। इसके अलावा वह लगातार कई फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

विराट भट्ट की जबरदस्त एक्शन से भरी तड़ीपार

भोजपुरी फिल्म के एक्शन किंग विराज भट्ट का जबरदस्त एक्शन आपको देखने को मिलेगा फिल्म ‘तड़ीपार’ में। विराज भट्ट ने हाल ही में इस फिल्म को साईन किया है। तुषांत फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म तड़ीपार का निर्माण अजय सूद तथा निर्देशन अजय कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म ‘तड़ीपार’ को लेकर विराज भट्ट काफी खुश हैं। वे कहते हैं ये फिल्म एकदम अलग है। वैसे आपको बता दूं कि विराज भट्ट की इस साल अब तक 6 फिल्मों ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया। उनकी इस साल प्रदर्शित फिल्में ‘जानवर’, ‘जान तेरे नाम’, ‘भाई जी’, ‘दुर्गा’, ‘मर्द तांगेवाला’ तथा ‘हिम्मतवाला’ ने उनका दर्शकों के दिलों पर राज बरक़रार रखा है। विराज भट्ट की ‘हिम्मतवाला’ की सफलता का आलम यह है कि बिहार तथा मुंबई में इस फिल्म को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जाने माने निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद द्वारा निर्मित और निर्देशित ‘हिम्मतवाला’ हाल ही मुंबई में भी प्रदर्शित हुई है। एक्शन स्टार विराज भट्ट की आनेवाली फिल्मों में भी उनका जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा। इन फिल्मों में ‘अंतिम तांडव’, ‘कर्जा माटी के’, ‘प्यार करेला हिम्मत चाही’, ‘दबंग मोर बालमा’, ‘मैदान ए जंग’ तथा ‘लड़ब मरते दम तक’ भी दर्शकों के सामने होगी। इन सभी फिल्मों में विराज भट्ट का जबरदस्त एक्शन, रोमांस तथा कामेडी दर्शकों को देखने को मिलेगी। 

बालबाल बची पाखी हेगड़े

भोजपुरी फिल्मों की न०-1 अदाकारा पाखी हेगडे पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘‘प्यार मोहब्बत जिंदाबाद’’ के सेट पर एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गई। दरअसल ‘‘प्यार मोहब्बत जिंदाबाद’’ की शुटिंग पिछले दिनों चल रही थी। फिल्म के एक गाने की शुटिंग में पाखी हेगड़े को रेल पटरी क्रास करना था, इसी दौरान उधर से टेन आ रही थी और टेन का निश्चित दुरी पर ही रूकना तय था, लेकिन चालक की चूक की वजह से टेन नहीं रूकी और जैसे ही ट्रेन पाखी के पास पहुँची पाखी ने सुझ-बुझ का परिचय दे बगल के झाड़ में कुद गयी। पूरे सेट पर भगदड़ मच गई और पाखी बेहोश हो गयी। होश मं आने पर पाखी के चेहरे पर मौत से बचने की खुशी साफ दिख रही थी। पाखी कहती है कि कभी-कभी सीन में सत्यता लाने में हम डुब जाते है सो कुछ समझ नहीं आता। लेकिन शुक्रिया है भगवान का की मैं सही सलामत हूँ।