भोजपुरी फिल्म नायक व गायक मनोज तिवारी ने विश्व प्रसिद्ध पहलवान द ग्रेट खली को भोजपुरी फिल्म में भूमिका करने का आमंत्रण दिया है। मनोज तिवारी ने यह आमंत्रण ग्रेट खली के गांव घिरौना (हिमाचल प्रदेश) के दौरे के दौरान दिया है। हालांकि मनोज तिवारी के आमंत्रण को खली ने न तो इंकार किया है और न ही स्वीकार किया है। 20 अक्टूबर को अमेरिका से स्वदेश आने के बाद खली ने मनोज तिवारी को अपने गांव में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का निमंत्रण दिया। ऐसे में मनोज तिवारी बनारसी मिठाई के साथ खली के गांव पहुंच गए। अपने इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘बनारस की मिठाई पाकर खली बेहद खुश हुए। उनके पूरे परिवार ने मेरा हार्दिक स्वागत किया और जब खली ने मुझे गले से लगा लगाया वह क्षण मेरे लिए हद से ज़्यादा आनंद का क्षण था’।
News By:- bhojpuriyacinema
News By:- bhojpuriyacinema

No comments:
Post a Comment