सशक्त अभिनेता- "हैदर काज़मी" को अभी तक फ़िल्म- 'रंगबाज़' के
हिट होने तथा नक्सली एरिया 'जहानाबाद' में फ़िल्म- 'कालिया' की
शूटिंग कर लेने के बाद से ही 'मीडिया' ने 'रियल रंगबाज़' का खिताब तो दे
ही दिया था, मगर "आर० के०
एक्सलेंस अवार्ड 2012" ने 'द
रियल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' का
अवार्ड देकर इस बात की मुहर लगा दी की वाकई में 'हैदर काज़मी' ही असली रंगबाज़
हैं. जी हाँ, जिस तरह से 'दिलीप कुमार' को 'ट्रेजिडी किंग', 'अमिताभ बच्चन' को
'यंग्री यंग मैन' तथा 'आमिर खान' को 'मिस्टर परफेक्टनिस्ट' के खिताब से नवाज़ा
गया था अब उसी तरह से पहली बार 'भोजपुरी इण्डस्ट्री' में किसी हीरो को यह उपाधि
नहीं मिली है. यह 'हैदर काज़मी' की बहुत बड़ी उपलब्धि है भोजपुरी सिनेमा के लिए,
जो अब तक अछूता रहा है.
गौरतलब हो कि भोजपुरी
सिने जगत में सभी हीरो 'सुपर स्टार' हैं मगर 'हैदर काज़मी ने कभी भी अपने आपको
'सुपर स्टार' नहीं माना. वह हमेशा काम के प्रति ईमानदार रहते हैं और अपने काम
को अच्छी तरह से अंजाम देना जानते हैं. वे भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाते हुए 'भोजपुरी
सिनेमा का उत्थान' तथा'दर्शकों
का स्वस्थ मनोरंजन करना' चाहते
हैं