Wednesday, 16 May 2012

'द रियल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के खिताब से नवाजे गये "हैदर काज़मी"

सशक्त अभिनेता- "हैदर काज़मी" को अभी तक  फ़िल्म- 'रंगबाज़' के हिट होने तथा नक्सली एरिया 'जहानाबाद' में फ़िल्म- 'कालिया' की शूटिंग कर लेने के बाद से ही 'मीडिया' ने 'रियल रंगबाज़' का खिताब तो दे ही दिया था, मगर "आर० के० एक्सलेंस अवार्ड  2012"  ने  'द रियल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' का अवार्ड देकर इस बात की मुहर लगा दी की वाकई में 'हैदर काज़मी' ही असली रंगबाज़ हैं. जी हाँ, जिस तरह से 'दिलीप कुमार' को 'ट्रेजिडी किंग',  'अमिताभ बच्चन' को 'यंग्री यंग मैन' तथा 'आमिर खान' को 'मिस्टर परफेक्टनिस्ट' के खिताब से नवाज़ा गया था अब उसी तरह से पहली बार 'भोजपुरी इण्डस्ट्री' में किसी हीरो को यह उपाधि नहीं मिली है. यह 'हैदर काज़मी' की बहुत बड़ी उपलब्धि है भोजपुरी सिनेमा के लिए, जो अब तक अछूता रहा है.
      गौरतलब हो कि भोजपुरी सिने जगत में सभी हीरो 'सुपर स्टार' हैं मगर 'हैदर काज़मी ने कभी भी अपने आपको 'सुपर स्टार' नहीं माना. वह हमेशा काम के प्रति ईमानदार रहते हैं और अपने काम को अच्छी तरह से अंजाम देना जानते हैं. वे भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाते हुए 'भोजपुरी सिनेमा का उत्थान' तथा'दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना' चाहते हैं

निरहुआ बने वर्दी वाला गुन्डा

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ अब पर्दे पर ‘‘वर्दी वाला गुन्डा’’ का किरदार साकार करते दिखेंगें। निरहुआ बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही निर्माता पप्पू भाई व राजेश सिंह की फिल्म ‘‘वर्दी वाला गुन्डा’’ में टाईटल रोल निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देेशक हैं ‘‘जिगर’’ व ‘‘विजयपथ’’ जैसी सुपरहिट हिन्दी फिल्म निर्देशित कर चुके अहमद फरोग सिद्दकी। फिल्म में निरहुआ का खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में हाट गर्ल अंजना सिंह, शशि मोहन सिंह, रजनीश झांजी, मनोज टाईगर, ब्रजेश त्रिपाठी, गौरी शंकर, पुष्पा वर्मा, गोपाल राय व अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म में गाँव के सीधे-सादे युवक की वर्दी वाला बनने की कहानी दिखाई गयी है। फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई व रामोजी राव फिल्मसीटी (हैदराबाद) मे पूरी कर ली गयी है। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, लेखक संतोष मिश्रा, एक्शन दीलिप यादव व क्रिएटिव निर्माता आशीष एस. ठाकुर है।

भोजपुरी की नयी अदाकारा कृषा खंडेलवाल

भोजपुरी में इन दिनों एक नयी अदाकारा कृषा खंडेलवाल की खूब चर्चा हो रही है। कृषा ने अभय सिन्हा की भोजपुरी फिल्म ‘आज के करण अर्जुन’ से भोजपुरी फिल्म में कदम रखा है। इसके बाद इनकी शानदार अभिनय कौशल पवन सिंह के साथ ‘इंसाफ’ और विराज भट्ट के साथ ‘पियवा बड़ा सतावेला’ में देखने को मिली थी। कृषा इन दिनों अपनी नई फिल्में ‘डोली चढ़के दुल्हिन ससुराल चलली’व ‘रणवीर’ को लेकर चर्चा में है। इस नारी प्रधान फिल्म में कृषा पवन सिंह के अपोजिट है। रामेश्वर मिश्रा निर्देशित इस फिल्म का प्रोमों जिस किसी ने देखा है वे कृषा के अदाकारी का दिवाना हो गया है। कृषा ‘रणवीर’ में भोजपुरिया स्टार रवि किशन के साथ ठुमके लगाती दिखेंगी। कृषा भोजपुरी सिनेमा में अपना मुकाम बनाना चाहती है।

दबंग लेडी 'गुंजन पन्त' का दबदबा "मोरा बलमा छैल छबीला' में

फ़िल्मी नायिकाओं के हिस्से में हमेशा  हीरो के साथ नाच-गाना, रोमांस, एवं रोना-धोना जैसी भूमिकाएं  ही आती है, मगर ख़ूबसूरती व सौन्दर्य की  मलिका हर किरदार को सहज निभाने में माहिर अभिनेत्री 'गुंजन पन्त' को अक्सर विभिन्न भूमिकाओं में देखा जाता है. जी हाँ, मुंबई तथा पुणे में दुबारा प्रदर्शित हुई, 'दिव्या इंटर प्राईजेज' की  फ़िल्म- 'मोरा बलमा छैल छबीला' को दर्शकों का बहुत ही प्यार मिल रहा है, 
            इस फ़िल्म में खास बात यह है कि 'गुंजन पन्त' का पहला सीन कबड्डी खेलने से शुरू होता है परन्तु दर्शक आनन्दित तब होते हैं जब गुंजन पन्त की पूरी टीम की लड़कियां हार जाती हैं तो वह अकेले दम पर जीत हासिल कर लेती हैं. वह पूरी फ़िल्म फ़िल्म में लेडी दबंग बन कर हरकत करती रहती हैं. उनकी हरकतों को देख कर अनायास ही हिंदी फ़िल्म- 'नो एंट्री' के 'फरदीन खान' और  'सेलिना जेटली' वाली कमेस्ट्री याद आजायेगी. 'फुल टू कामेडी' वाली  इस फ़िल्म में 'गुंजन पन्त' के अलावा- पंकज केसरी' रानी चटर्जी, मोनालिसा, संजय सिंह तथा राम मिश्रा भी दर्शकों का खूब मनोरन्जन कर रहे हैं.

Friday, 4 May 2012

निठारी हत्या काण्ड की पोल खोलेंगी 'राखी त्रिपाठी'

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित 'निठारी हत्या काण्ड'  की गुत्थी तो सुलझ गयी है मगर इसका सच हर कोई जानना चाहता हैं और अब इस सच को उजागर करेंगी भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री 'राखी त्रिपाठी'. जी हाँ, यह अभिनेत्री इस हत्या काण्ड के सच को सामने लाने हेतु 'प्रेस रिपोर्टर' बनने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं एवं वह दिखाना चाहती हैं कि 'मीडिया कर्मी'  किन-किन हालातों से गुजर कर हरहाल में 'सनसनी खेज खबरें' आम लोगो तक पहुँचाते हैं.
निठारी हत्या काण्ड को सेल्युलाईट  पर उतरने का वीणा उठाया है 'इवेंटरा इंटरटेनमेंट प्रा० लि०' तथा 'वेड आडियो वीडियो फिल्म्स' ने. निर्माता- श्रवण कुमार आर्य एवं  राजेंद्र कुमार गुप्ता की इस फ़िल्म का नाम है- "विध्वंस", जिसका निर्देशन कर रहे हैं- अशोक गोस्वामी. मुख्य भूमिकाओं में राखी त्रिपाठी के अलावा मनोज पाण्डेय,  कुणाल सिंह,  साधना सिंह और बिंदु दारा सिंह  नज़र आयेंगे.  मनोज पाण्डेय के साथ राखी त्रिपाठी की यह हैट्रिक  फ़िल्म होगी, इसके पहले 'काली' तथा 'चालबाज़ चुलबुल पाण्डेय' में एक साथ अभिनय कर चुके हैं.
उनकी अन्य आने वाली फिल्में हैं- बुलंदी,  जीजा जी की जय हो, हस्ती मिटा देब तोहार, साजन जी साँची पिरितिया हमार, तथा  धूम मचईला राजाजी इत्यादि 

सिनेमा के रूपहले परदे पर "महाराणा प्रताप"

अब तक इतिहास के अलावा किस्सों- कहानियों तथा टेलीविजन  पर ही देखा - सुना गया था 'महाराणा प्रताप' को, परन्तु अब निर्माता- निर्देशक 'डॉक्टर प्रदीप कुमावत' की फ़िल्म'महाराणा प्रताप' मई  महीने में पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है.इस फ़िल्म में महाराणा प्रताप की भूमिका में  'नारायण सिंह सिसोदिया' तथा  अकबर के किरदार में 'कुलदीप चतुर्वेदी' नज़र आयेंगे. प्रदीप कुमावत इसके पहले 'दो बूँद जीवन' तथा 'एक शहर का दर्द'  फ़िल्म बना चुके हैं.फ़िल्म की पूरी  शूटिंग वास्तविक लोकेशन पर की गयी है एवं म्यूजिक 'राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल' के हाथों लौंच किया था. तथा  इस फ़िल्म को मुंबई में निर्माता एवं फ़िल्म वितरक- 'राजेश मित्तल' कर रहे हैं

जब मछुआरण बन मछुआरों की बस्ती पहुची भोजपुरिया हॉट केक

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों अक्सर मछुआरों की बस्ती में देखी जाती है वो भी अपने भाई रविंद्र संकरण  के साथ . अब आप सोच रहे होंगे यहाँ किस फिल्म की बात हो रही है ? दरअसल अंजना सिंह प्रसिद्द निर्माता आलोक कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की फिल्म देवरा पे मनवा डोले में  एक  महत्वपूर्ण भूमिका में है.१०  मई को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में उनका साथ दे रहे हैं खेसारी लाल व स्मृति सिन्हा . अंजना सिंह के अनुसार , देवरा पर मनवा डोले में उसकी भूमिका एक ऐसे  मछुआरण  की है जो याददाश्त खो चुके खेसारी लाल को अपना दिल दे बैठती है . फिल्म में कई मधुर गाने और रोमांटिक दृश्य अंजना सिंह और खेसारी लाल पर फिल्माए गए हैं. अंजना की भाई की भूमिका में रविंद्र संकरण है जो बिहार में आई पी एस हैं . अभिनय से लगाव के कारण उन्होंने दक्षिण भारतीय होने के वावजूद भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया है. उल्लेखनीय है की अंजना सिंह की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे दिल ले गइल ओढनिया वाली, एक बिहारी सौ पे भारी, वर्दी वाला गुंडा , लावारिस, शामिल है इसके अलावा लगभग  आधा दर्जन फिल्मे पोस्ट प्रोडक्शन में है. मात्र एक साल पहले भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़  में कदम रखने वाली अंजना आज ना सिर्फ दर्शको बल्कि निर्माता - निर्देशकों और फिल्म वितरको की भी पसंद बन चुकी है

४ मई से सिनेमा घरो में सौगंध गंगा मैया के

आयुष्मान मेदियेंट प्रा. लि. के बैनर तले बनी प्रसिद्द  निर्माता दिलीप जयसवाल की पेशकश  सौगंध गंगा मैया के बिहार के सिनेमा घरो में ४ मई से पर्दशन को तैयार है . अमिताभ चन्द्र द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक भोजपुरी के सुपरहिट निर्देशक रफ्कुमार पाण्डेय हैं . इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह , एक्शन किंग मनोज पाण्डेय व नए सितारे प्रदीप पाण्डेय चिंटू गंगा मैया की सौगंध पूरी करते नजर आयेंगे .फिल्म के निर्माता अमिताभ चन्द्र के अनुसार इस फिल्म में तीन भाइयों की कहानी दिखाई गई है, फिल्म में शानदार एक्शन ,मधुर गीत संगीत का जबरदस्त समावेश देखने को मिलेगा ,फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी के मनोरम लोकेशनो पर की गयी है. फिल्म में नयी अदाकारा काव्य ,स्मृति सिन्हा, अक्षर सिंग , प्रितभा पांडेय, अवधेश मिश्र, संजय पांडेय ,ब्रिजेश त्रिपाठी , आयज खान, के.के. गोस्वामी ,गोपाल राय, किरण यादव, वन्दिनी मिश्रा, अनूप अरोड़ा, सीमा सिंह, निसार खान, चांदनी व पटना के राकेश यादव की प्रमुख भूमिकाये हैं . फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, राजकुमार पाण्डेय, प्यारे लाल ,पप्पू ओझा, श्याम देहाती, आर.आर. पंकज है. वहीं संगीत है मधुकर आनंद का. फिल्म के सफलता को लेदर भोजपुरी फिल्म उद्योग को काफी उम्मीद है. फिल्म के गाने दर्शकों की जुबान पर अभी से ही चढ़ चुके हैं.