Sunday 22 April 2012

मराठी फिल्म जगत ने दिया रवि किशन को सम्मान

अभिनय में दमखम हो तो भाषा या क्षेत्रवाद हावी नहीं होता , इसका ताजा उदहारण देखने को मिला मुंबई में जहां एक मराठी फिल्म के प्रीमियर में भोजपुरिया टाइगर रवि किशन को बतौर मुख्य अतिथि शामिल किया गया , यही नहीं वहाँ उनका पुरजोर सम्मान भी किया गया. उल्लेखनीय है मराठी फिल्म जगत अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जानी ज़ाती है . भोजपुरी फिल्म जगत जहां राष्ट्रीय पुरस्कारों के कभी कभार ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है वहीँ मराठी फिल्मो की मौजूदगी वहाँ हर साल रहती है . मुंबई के लोअर परेल स्थित पीवीआर में आयोजित मराठी फिल्म मसाला के प्रीमियर में भी मराठी फिल्म जगत के कई जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक के अलावा अभिनेत्री रेवती, सोनाली कुलकर्णी, अमृता सुभाष, उमेश कुलकर्णी आदि भी मौजूद थे. मराठी फिल्म जगत से मिले इस सम्मान से अभिभूत रवि किशन ने मराठी में ही अपना संबोधन दिया . उन्होंने कहा की मराठी फिल्मो की तरह भोजपुरी फिल्मो को भी अपना एक अच्छा दर्शक वर्ग तैयार करना चाहिए . उन्होंने कहा की जिस तरह दयाल निहलानी ने भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर भोजपुरी फिल्मो की गरिमा को बढ़ाया है उसी तरह और भी अच्छे निर्देशकों को भोजपुरी में आना चाहिए जिससे भोजपुरी फिल्मो का स्तर बढे. बहरहाल , भोजपुरी के एक कलाकार का मराठी फिल्म जगत द्वारा सम्मान किये जाने से ना सिर्फ रवि किशन बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी ख़ुशी की बात है

No comments:

Post a Comment