Sunday 1 April 2012

मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट - पारिवारिक फिल्म है

मनोहर एस. झा प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट’ पूरी तरह पारिवारिक एवं कामेडी प्रधान है। फिल्म के निर्माता मनोहर एस. झा ने बताया कि हमारी फिल्म पूरी तरह पारिवारिक एवं मनोरंजन प्रधान फिल्म है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों को एक ऐसा सबक मिलेगा जिससे वह अपने जीवन में बदलाव लाने का प्रसार करेगा। यह मेरी पहली फिल्म है जिसमें रानी चटर्जी एवं प्रियेश सिन्हा की जोड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आयेगी। फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है - मोहन अपने चाचा का लाड़ला एवं माँ बाप का इकलौता बेटा है, मोहन के विवाह के लिए सभी सदस्य उत्सुक है। मोनू की माँ को चांद सी बहू की तलास है। मोहन की एक मात्र ख्वाहिश है कि उसकी मेहरारू चांद से भी सुंदर बिल्कुल दूध की तरह गोरी हो, मोहन के दिन मस्ती से कट रहे होते हैं, गाँव में मोहन के सभी रिश्तेदार लड़की खोजते खोजते थक जाते हैं। लेकिन लड़की नहीं मिलती है। मोहन के मामा गाँव आते हैं और मोहन को शहर ले जाकर उसका दाखिला कालेज में करा देते हैं। उसी कालेज में मोहन को माहिनी मिलती है जो बिल्कुल मोहन के ख्वाबों की रानी होती है। मोहन, मोहिनी को पटाने की कोशिश शुरू कर देता है, मोहिनी को भी धीरे-धीरे मोहन के लिए आकर्षक हो जाता है। ये देख कालेज के छात्र विक्की जो भवानी सिंह का भांजा है वो मोहन और मोहिनी के बीच आग लगा देता है। मोहिनी का दिल ही टूट जाता है अब क्या मोहन को मोहिनी मिलती है या नहीं यह सब देखने के लिए थोड़ा आपको इंतजार करना ही पड़ेगा फिल्म रिलीज होने तक। यह फिल्म शीघ्र ही रिलीज होने वाली है।
निर्माता मनोहर एस. झा, निर्देशक मिथिलेश अविनाश, गीत विनय बिहारी, संगीत राजेश गुप्ता, नूतन पंकज, लेखक अनिल सिन्हा, छायांकन नंदू चैधरी, नृत्य प्रवीण बरिया, एसं रितु राज, मारधाड़ मंगल फौजी, मुख्य कलाकार प्रियेश सिन्हा, रानी चटर्जी, गजेन्द्र चैहान, धीरज पंडित, विष्णुशंकर बेलु, मेहनाज, निलिमा सिंह, दीपक सिंन्हा, समीर शेख एवं सुशील सिंह, शमी है। आईटम सांग सीमा सिंह एवं पूर्णिला राय चैधरी पर फिल्माया गया है।

No comments:

Post a Comment