डिस्ट्रीब्यूटर, प्रोड्यूसर और फायनेंसर के बीच चल रहे विवाद की वजह से पियवा बड़ा सतावेला के रिलीज पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। २४ अक्टूबर को बिहार के वितरक संजय पंजियार द्वारा किये गए केस के चलते कोर्ट ने ने अगली सुनवाई की तारीख २८ नवम्बर दी है। संजय पंजियार का कहना है कि आज से कुछ ४-५ महीने पहले फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद गुप्ता ने ने फिल्म के वितरण अधिकार इन्हें बेच दिए थे, जिसके तुरंत बाद वितरण के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया गया था। पर कुछ दिन पहले पता लगा कि फिल्म के फायनेंसर दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने इसी फिल्म के वितरण अधिकार किसी और को भी बेच दिए हैं और उन्ही के मार्फ़त फिल्म के रिलीज कि तय्यारी भी कर रहे हैं। यह जानने के बाद संजय पंजियार ने कोर्ट की शरण ली और फिल्म की रिलीज रुकवाई। संजय कहते हैं कि, "एक ही फिल्म के वितरण अधिकार दो वितरकों को बेचना बिलकुल गलत है, मैंने फिल्म के अधिकार पहले खरीद रखे थे और अब जब कोई दूसरा वितरक भी इसमें शामिल हुआ तो मजबूरन मुझे कोर्ट जाना पडा। फिल्म की रिलीज भले ही कोर्ट ने रुकवा दी है, पर मुझपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है ताकि जैसे तैसे फिल्म रिलीज हो सके। निर्माता और फायनेंसर में क्या बातचीत है मुझे पता नहीं पर इन सब का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ रहा है।"
News By:- Bhojpuriyacinema.com
News By:- Bhojpuriyacinema.com
No comments:
Post a Comment