Saturday, 26 November 2011

अब कॉमेडी करेंगी सुप्रेरणा सिंह…

साऊथ सेंसेशन सुप्रेरणा सिंह अब भोजपुरी फिल्मों में रमती नज़र आ रही हैं… अब तक रोमेंटिक रोल के लिए परफेक्ट मानी जानेवाली सुप्रेरणा अब डायरेक्टर बलजीत सिंह की फिल्म “गजब सिटी मारे,सईयाँ पिछवाड़े” में कॉमेडी करती नज़र आएँगी… निर्माता अनिल शियांकर की इस फिल्म में सुप्रेरणा पहली बार अपनी इमेज से अलग दर्शकों को हंसाती नज़र आएँगी.. इस फिल्म में सुप्रेरणा के लिए परफेक्ट को-स्टार की तलाश की जा रही है.. सुप्रेरणा का मानना है कि उनके कद्रदानों के लिए उनका ये नया अवतार एक सरप्राईज़ की तरह होगा… उम्मीद है कि दर्शक इसे ज़रूर पसंद करेंगे

No comments:

Post a Comment