Sunday, 20 November 2011

जल्द ही फ्लोर पर होगी पवन सिंह राजपूत

निर्माता रमण नैय्यर की फिल्म पवन सिंह राजपूत आगामी १० दिसंबर से फ्लोर पर जा रही है... फिल्म में तुलिप सिंह और पवन सिंह की मुख्य भूमिका है... मनोज सिंह टाइगर की कहानी पटकथा और संवाद से सजी इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान एक बार फिर रामदेवन के हाथों में होगी ..कोरियोग्राफर से डाइरेक्टर बने रामदेवन इसी बैनर की दूसरी फिल्म 'काली' को भी डाइरेक्ट कर रहे हैं... फिल्म में गिरीश शर्मा भी एक अलग किरदार में नज़र आयेंगे.

No comments:

Post a Comment