Wednesday, 9 November 2011

Insaaf - Grand opening in Bihar

‘‘इंसाफ’’ की शानदार ओपनिंग
भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा निर्मित व भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी व पवन सिंह मुख्य अभिनित ‘‘इंसाफ’’ छठ पूजा के शुभ अवसर पर बिहार के लगभग 25 सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग के साथ प्रदर्षित की गई है। फिल्म को आरा, छपरा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, में रिकार्डतोड़ ओपनिंग मिली है। फिल्म को देखने सिनेमा हाल में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। याशी फिल्मस् प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म में पहली बार मनोज तिवारी व पवन सिंह एक साथ नजर आ रहे है। इस सम्पूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म के निर्देषक हैं अजय श्रीवास्तव। फिल्म ने शिल्पी छपरा में में रिकार्ड 42,000/- रू0 की ओपनिंग प्राप्त की है। फिल्म में गजेन्द्र चैहान, संगीता तिवारी, कृषा खंडेलवाल, उर्वशी चौधरी , सिद्धार्थ राय, रवि उज्जैन व प्रिया पाण्डे की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के माध्यम से यह बताया गया हैं की ‘‘इंसाफ’’ एक ऐसी प्रणाली है जिसके तले अपनों का भी सिर कलम किया जाता है।
News by:- Uday bhagat

No comments:

Post a Comment