Sunday, 6 November 2011

व्यस्तता के कारण रवि किशन ने छोड़ा नाच नचैया धूम मचैया

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन महुआ टीवी के लोकप्रिय शो नाच नचैया धूम मचैया को अब नियमित नहीं कर पायेंगे . रविकिशन के अनुसार इनदिनों वो बेक टू बेक कई फिल्मे कर रहे हैं जिनमे हिंदी और भोजपुरी दोनों की फिल्मे शामिल है. सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग किसी कारण से तीन दिन अधिक चलने के कारण उनकी आगे की फिल्मो का कार्यक्रम अनियमित हो गया. रवि किशन ने आगे बताया की नाच नचैया धूम मचैया उनके दिल से जुडा हुआ शो है और वो कभी नहीं चाहते थे की वो इस शो से दूर हों. बहरहाल रवि किशन की जगह इस शो को कौन होस्ट करेगा उसे लेकर संशय बना हुआ है. उल्लेखनीय है की रवि किशन के नेतृत्व में नाच नचैया धूम मचैया ने जबरदस्त कामयाबी पायी थी. बिहार उत्तर प्रदेश में तो इस शो की टीआरपी जस्ट डांस से भी अधिक रही है
News By:- salam bhojpuria blog

No comments:

Post a Comment