Wednesday, 25 April 2012

अंतिम तांडव का संगीतमय मुहूर्त संपन

नन्द किशोर फिल्मस एंड इंटरटन्मेंट के बेनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म अंतिम तांडव का संगीतमय मुहूर्त अंधरी स्थित एमफॉरयू स्टूडियो में किया गया ! इस अबसर पर फिल्म उधाग के कई गणमान्य लोग उपथिस्ता थे ! जैसे राकेश त्रिपाठी, बाबी सिंह, सचिन यादव, लवी श्रीवास्तब , रमाकांत मिश्रा, संजय भूषण पटियाला, मंटू लाल, पवन झा, मनोज श्रीपति जहा, मनोज द्विवेदी, अखिलेश राज लोग उपतिथ थे !
फिल्म के निर्माता दिलीप शर्मा, ने बताया की यह हमारी पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसके मुख अभिनेता का किरदार बिराज भट्ट निभा रही है! फिल्म के शूटिंग २० मई से बिहार के मधुबनी, दरभंगा, शहर में की जायगी !
फिल्म में कुल १० गाने है जो काफी कणप्रिय है! फिल्म पूरी तरह एक्शन एब कॉमेडी से भरपूर है!
निर्माता दिलीप शर्मा, प्रस्तुति झलक शर्मा, लेखक राकेश त्रिपाठी, निर्दशक यौगेन्द्र सिंह, गीत फणीदर राब, अशोक सिन्हा, राजेश मिश्रा, संगीत छोटा बाबा, छायांकन देबेनेंद तिवारी, फाइट हीरा यादव, एब पी आर. ओ. संजय भूषण पटियाला
मुख कलाकार बिराज भट्ट, सुभम तिवारी, समृति सिन्हा, संजीत सवराज विनोद मिश्रा, देव सिंह, एब सोनू झा है!

अभिनेता अमित सोनी ने आशि तिवारी को मुंबई मे "यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी" के उप आद्यक्ष होने की हार्दिक शुभ कामनायें दी!

यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी की शुरूवात आशि तिवारी ने बहूत ही सोच समझ के युवाओ की भलाई के लिए किया ! आशि तिवारी ( सोनू तिवारी) बॉलिया जिला के गाव मटीही के निवासी है जो देल्ही मे अखिल भारतीय स्वतंत्रता लेखक मंच मे पत्रकार के तौर पे काम काम करने के साथ साथ भोजपुरी फ़िल्मो के प्रचार मे भी अहम भूमिका निभाते है!
आशि तिवारी ( सोनू तिवारी ) को " नव युवावो के सहायता, उनको उचित राह दिखाने के लिए, उनको युवा वर्ग के ज़रूरतो पर आई मुस्किलो को मदद करने के लिए कुछ और लोगो की ज़रूरत थी जिस मे उन का भरपूर साथ प्रवीण यादव ने दीया!
आशि तिवारी ने अपने बचपन के मित्र " प्रवीण यादव " जो की बल्लिया जिला के जिला पंचायत के सदस्य ( श्री विजय शंकेर चौधरी " प्रधान" के सुपुत्र है और जनता की भलाई के लिए भारतिया सरकार के स्वस्थ विभाग मे डॉक्टर के पद पर कार्यरत है!
आज आशि !तिवारी' डॉक्टर से युवऊट प्रवीण यादव के कोशिशो से "यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी" से बहूत से युवा वर्ग बड़ी उत्सुकता से इस संस्था जुड़ने लगे है ! इस संस्था का उदेश्या है यूथ वर्गो की हर एक मुस्किलो का समाधान निकलना है!
अभी हाल ही मे अभिनेता अमित सोनी ने आशि तिवारी को मुंबई मे "यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी" के उप आद्यक्ष होने की हार्दिक शुभ कामनायें दी

Sunday, 22 April 2012

kishna kailas kammal

शुक्रवार (२० अप्रैल) को बिहार में बम्पर हिट होने के बाद मुंबई में दर्शको ने भीड़ के साथ फिल्म- "किशना कईलस कमाल" देखा... इससे यह सिद्ध होता है कि "अगर अच्छी, साफ-सुथरी फिल्म बनाया जाय तो दर्शक पूरे परिवार के साथ फिल्म जरूर देखेंगे". इस बात का ताज़ा उदाहरण यह फिल्म है."किशना कईलस कमाल"
यह फिल्म देखने के लिए मुंबई के सभी सिनेमाघरों में दर्शकों की अपार भीड़ जुटी रही. कई सिनेमाघरों में तो इस फ़िल्म के स्टार नायक- "विनय आनंद" और नायिका- "गुंजन पन्त" भी दर्शकों के साथ फ़िल्म देखा. और इनकी एक झलक पाने हेतु बेकरार होते रहे. कुल मिलाकर कहने की बात है कि "बहुत दिनों के बाद दर्शकों को सम्पूर्ण पारिवारिक, साफ- सुथरी एवं फुल इंटरटेनमेंट फ़िल्म देखने का मौका मिला.
इस फिल्म के निर्माता हैं- "लक्षमण आर० पाण्डेय " निर्देशक- "चुनमुन पंडित" हैं. नायक- "विनय आनंद" और नायिका- "गुंजन पन्त" हैं.
अन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं- प्रिया शर्मा, रीमा सिंह तथा राकेश पाण्डेय.

मराठी फिल्म जगत ने दिया रवि किशन को सम्मान

अभिनय में दमखम हो तो भाषा या क्षेत्रवाद हावी नहीं होता , इसका ताजा उदहारण देखने को मिला मुंबई में जहां एक मराठी फिल्म के प्रीमियर में भोजपुरिया टाइगर रवि किशन को बतौर मुख्य अतिथि शामिल किया गया , यही नहीं वहाँ उनका पुरजोर सम्मान भी किया गया. उल्लेखनीय है मराठी फिल्म जगत अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जानी ज़ाती है . भोजपुरी फिल्म जगत जहां राष्ट्रीय पुरस्कारों के कभी कभार ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है वहीँ मराठी फिल्मो की मौजूदगी वहाँ हर साल रहती है . मुंबई के लोअर परेल स्थित पीवीआर में आयोजित मराठी फिल्म मसाला के प्रीमियर में भी मराठी फिल्म जगत के कई जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक के अलावा अभिनेत्री रेवती, सोनाली कुलकर्णी, अमृता सुभाष, उमेश कुलकर्णी आदि भी मौजूद थे. मराठी फिल्म जगत से मिले इस सम्मान से अभिभूत रवि किशन ने मराठी में ही अपना संबोधन दिया . उन्होंने कहा की मराठी फिल्मो की तरह भोजपुरी फिल्मो को भी अपना एक अच्छा दर्शक वर्ग तैयार करना चाहिए . उन्होंने कहा की जिस तरह दयाल निहलानी ने भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर भोजपुरी फिल्मो की गरिमा को बढ़ाया है उसी तरह और भी अच्छे निर्देशकों को भोजपुरी में आना चाहिए जिससे भोजपुरी फिल्मो का स्तर बढे. बहरहाल , भोजपुरी के एक कलाकार का मराठी फिल्म जगत द्वारा सम्मान किये जाने से ना सिर्फ रवि किशन बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी ख़ुशी की बात है

Tuesday, 17 April 2012

खेसारीलाल-स्मृति सिन्हा की जोड़ी देवरा पे मनवाँ डोले में

भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव व अदाकारा स्मृति सिन्हा की सुपरहिट जोड़ी अब प्रसिद्ध निर्माता आलोक कुमार की देवरा पे मनवाँ डोले में देखने को मिलेगी। खेसारी-स्मृति की जोड़ी पिछले वर्ष की ब्लाकबास्टर फिल्म ‘‘साजन चले ससुराल’’ में थी। संयोगीता फिल्मस् प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ सी. पी. आई. मूवीज की ‘‘देवरा पे मंनवा डोले’’ में खेसारी - स्मृति का लव-एंगल है। फिल्म में खेसारी स्मृति सिन्हा की दीदी के देवर की भूमिका में है। फिल्म में अंजना सिंह, रानी चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, अनुप अरोड़ा, संतोष श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, माया यादव, सत्येन्द्र व ब्रजेश सिंह की भूमिकाये हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशू सिंह हैं। भोजपुरी बाक्स आफिस पर लगातार सात सुपरहिट फिल्म दे चुके निर्माता आलोक कुमार की इस फिल्म का प्रदर्शन मई में होगा। फिल्म के गीतकार बिनय बिहारी, फणीन्द्र राव, कृष्णा ‘बेदर्दी, व प्यारेलाल ‘कवि’, संगीतकार मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता विकास कुमार हैं

बेहतरीन फिल्म होगी ‘सौंगंध गंगा मईया के’- दीलिप जयसवाल

दीलिप जयसवाल बिहार के प्रसिद्ध वितरक व सिनेमा प्रदर्शक हैं। दीलिप ने बतौर निर्माता अपनी पहली भोजुपरी फिल्म ‘जुग जुग जिय मोरे लाल’ का निर्माण मात्र 13 वर्ष की आयु में सन 1990 में किया था। फिर दीलिप अपने फिल्म वितरण व्यवसाय को संभालने लगे व कई बड़ी हिन्दी फिल्में प्रदर्शित की। वर्ष 2010 में उनकी दूसरी फिल्म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ प्रदर्शित हुई। राजकुमार आर पाण्डेय निर्देशित रविकिशन, पवन सिंह अभिनित यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। फिर वर्ष 2011 में इन्होंने ‘मैं नागिन तू नगिना’ जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी। दीलिप इस वर्ष ‘सौंगध गंगा मईया के’ लेकर आ रहे हैं। आयुष्मान मेडियेंन्टस की इस फिल्म में पवन सिंह की प्रमुख भूमिका है। दीलिप जयसवाल की ‘‘सौंगध गंगा मईया के’’ की मई में प्रदर्शित होगी। दीलिप जयसवाल कहते हैं ‘सौगंध गंगा मईया के’ भोजपुरी पर्दे पर मील का पत्थर साबित होगी व बेहतरीन फिल्म होगी।

बेहतरीन पर्दशन के साथ रिलीज़ हुई राजा जी

नये स्टार के रूप में उभरते एक्टर मनोज पाण्डेय की फिल्म राजा जी एक साथ पुरी बिहार व मुंबई में शुकवार को रिलीज़ की गयी ! जहा बिहार में साठ थीएटरो में एक साठ वितरक संजय पंजियार ने रिलीज़ की वही मुंबई एवं गुजरत में वितरक राजेश पपू ने ३५ थीएटरो में रिलीज़ किया ! फिल्म को देखने के लिए युवावो का झुण्ड काफी उमर परा जिसके चलते कई जगह परशान को लाठी चच्र्ग करना परा ! टिकेट ब्लैकरो की इस फिल्म से लाटरी लग गयी ! फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग मिलने से निर्माता निर्दशक काफी उत्साहिते नज़र आ रही है मनोज पाण्डेय फिल्म के रिलीज़ के पहले से ही फिल्म का प्रोमोशन जगह जगह जाकर कर रहे थे
मनोज पाण्डेय खाते है के मेरी फिल्म पुरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है ऐसे किसी भी फिल्म से दूर रहूगा जिसमे अस्स्लिता एबम चालू कहानी की छबी होगी , ऐसी फिल्म आछी छबी बनाने नहीं देती है ! या आछी छबी को विगार कर रख देती है ! उनका मानना है की सिनेमा मनोरजन का बड़ा माध्यम है जिसे दर्शको का सीधा रिश्ता होता है ! इसलिए ऐसा काम कियू करे! जो लोगो को नाम में सिकोरने के लिए मजबूर करी ! इस मामले में मनोज पाण्डेय खुद को बहुत भाग़साली मानते है की अब तक उनके हिससे जो फिल्मे आई है वो संतोष तो दे रही है, भाबीस का रास्ता भी बना रही है.
फिल्म के निर्माता रेनू के सेठ लेखक - निर्दशक रवि एच कषप गीत संजय पाठक , पपू ओझा, संगीत ओम प्रकाश पाठक छायांक अशोक चक्रबर्ती मुख्याकलाकर मनोज पाण्डेय , सुप्रेरना सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , राम सुजान सिंह , शारदा मिश्रा , एबं राहुल श्रीवास्तव आदि है !

लड़कियों से परेशान पंकज केसरी

पंकज केसरी को पाशंद करने वाली लडकियो की कमी नहीं है लकिन एक युवती की दीवानिगी से वह आज कल कभी परेशान हो गयी है चोकिए मत भाई साहब दरशल बात यह है की पंकज केसरी की एक अनाम फिल्म की अभिनेत्रिया का चयन चल रहा है जिसके कारण कई लडकियो उहने प्रतिदिन फ़ोन करके परशान कर रही है ! फिलहाल फिल्म के कहानी को लिखा जा रहा है ! ऐसे पंकज केसरी किसी राजकुमार से कम नहीं लगती है तो अगर आप पर लडकिया मरते है तो गलत नहीं करते है फिलहाल वह अभी बिहार में निर्दशक रणजीत महापात्रा की फिल्म जिनगी कईली तोहरे नाम की शूटिंग अगली माह बिहार के खुबसूरत लोकशन पर की जाईगी! हाल ही में निर्दशक सूरज शाह की फिल्म जीजा जी की जय हो की शूटिंग यु पी बलिया में पुरी की है ! उनकी हाल रिलीज़ फिल्मे होने वाली है प्यार जिंदाबाद , आगो एगो आधी, खतरा, सनिदेव रखिया लाज हमार है !

Thursday, 12 April 2012

भोजपुरी की बड़ी क्षति की रविकिशन ने : मनोज तिवारी



मनोज तिवारी द्वारा एक निजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में उनके और भोजपुरी नायक रवि किशन के बीच की खटास फिर से दिखाई दी। जब मनोज तिवारी से रविकिशन से मनमुटाव का कारण पूछा गया तो मनोज तिवारी बोले, "रवि भाई से मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हाँ, पर इतना जरूर कहूंगा कि भोजपुरी का जितना नुक्सान उन्होंने किया है, किसी और ने नहीं किया। दिलीप कुमार ने रविकिशन को लेकर एक फिल्म बनाई थी। रवि ने भोजपुरी दर्शकों के मिजाज का हवाला देते हुए उसमें जबरदस्ती आईटम सांग डलवाए जिससे फिल्म का बजट पौने दो करोड़ पहुँच गया और कमाई दस लाख की भी नहीं हुई। इसके बाद से दिलीप कुमार गरिया रहे हैं और दुसरे प्रोड्यूसर भोजपुरी फिल्मों में हाथ डालने को तैयार नहीं हैं। खुद रविकिशन भोजपुरी फिल्में तो करते हैं मगर भोजपुरी अभिनेता कहलाना पसंद नहीं करते। इन्हीं सब कारणों से मेरी उनसे नहीं बनती है"। मजेदार बात यह भी है की दोनों नायक दिनेश लाल यादव के साथ मशहूर निर्माता आलोक कुमार की फिल्म गंगा जमुना सरस्वती में जल्द ही साथ में दिखेंगे।
Source : अमर उजाला

रवि कश्यप के "नसीब" में संभावना की इन्ट्री

बतौर निर्देशक रवि कश्यप का नसीब जैसा भी हो लेकिन लड़कियों के मामले में तो अब तक उनका नसीब फिसड्डी ही साबित हुआ है.. लेकिन लगता है अब उनका नसीब अंगडाईयाँ ले रहा है... हो भी क्यों नहीं जब नसीब में आइटम की जगह आईटम बम दाखिल हो जाये, तो मामला जमना ही है.. नसीब में जब संभावना जैसी आइटम बम हो तो दिल के मरीजों के परखच्चे तो उड़ने ही है.. लेकिन सवाल ये है कि खुद रवि कश्यप इस आइटम को संभालेंगे कैसे..? चुलबुल पांडे को राजाजी बनाकर लाइम लाईट में लाने का कारनामा कर दिखानेवाले रवि कश्यप का दिल वैसे तो काफी मजबूत लगता है.. देखते हैं कद्रदानों का दिल हड़पने के लिए इस आइटम गर्ल का जुगाड़ करनेवाले रवि कश्यप खुद इस अटैक से कैसे निपटते हैं

"कालिया" में दबंग महिला के किरदार में सी० पी० भट्ट

हर प्रकार के किरदार को सहजता से निभाने वाले अभिनेता "सी० पी० भट्ट" का "गुड लक" ही कहा जायेगा कि उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्मों में अभिनय किया है सबकी सब बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. इनकी सफलता का आलम यह है कि- "कहाँ जइबा राजा नजरिया लड़ाई के", "भईया के साली ओढ़निया वाली", "साजन चले ससुराल", हैदर काज़मी अभिनीत- "रंगबाज़" इत्यादि लगभग 50 फिल्मों में विभिन्न भूमिकाओं को निभाते हुए सफलता का परिचम लहराया है. इस साल में भी कई बड़े बैनर की फ़िल्में प्रदर्शित होने वाली हैं, जिनके सफल होने के उम्दा आसार हैं क्योंकि सभी फिल्मों का निर्माण टेक्नीकल रूप से मज़बूत है.
अब सबसे बड़ी खबर "ए०एस०सी० डिजिटल प्रा०लि०" के बैनर की निर्माणाधीन व "हैदर काज़मी" अभिनीत तथा निर्देशक-"शिवराम यादव" की फिल्म- "कालिया" के एक सीन में दबंग महिला की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म में उनकी एक हिरोईन भी हैं- चर्चित आईटम डांसर "अलीशा" जिसके साथ प्यार, रोमांस व गीत गाते हुए नज़र आयेंगे, परन्तु फिल्म के हर सीन में सी०पी० भट्ट ने अलग-अलग रूप धारण किया हुआ है और हद तो तब हो जाती है जब एक दृश्य में कोठेवाली दबंग बाईजी का गेटप उनको शक के दायरे में खड़ा कर देती है.
उनकी अन्य प्रदर्शित होने वाली फिल्म- घात, प्यार हो जाला, धनिया के थाना, अँधा कानून, काली, यादव पण भंडार, मेहरारू जिंदाबाद, इ है मुंबई नगरिया तू देख बबुआ इत्यादि के अलावा दो हिंदी फिल्म- "वी लव मुंबई" तथा फिल्म- "शबनम मौसी" के निर्माता- "मनोज जैसवाल' द्वारा निर्देशित फिल्म- "मुखौटा (द सोल)" है.

kahe kaila ham se ghat Wallpaper


Monday, 9 April 2012

Ranveer First look


बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदर्शित हुई रोमांटिक लव स्टोरी जान तेरे नाम

आदिशक्ति इंटरटेनमेंट सीता आर्ट्स प्रस्तुत एव कुमारी माई मूवीज के बैनर तले रोमांटिक एक्शन लव स्टोरी जान तेरे नाम ६ अप्रैल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई ! फिल्म को बिहार के 45 से अधिक सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिलीहै ! प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशय्क रमाकांत प्रसाद की इस फिल्म में भोजपुरी के नए सितारे खेसारी लाल यादव विराज भट्ट तनुश्री चटर्जी प्रिया शर्मा मनीष चतुर्वेदी नीरज राज पोडेल देव सिंह धामा वर्मा व ब्रिजेश त्रिपहती की प्रमुख भूमिक्ये है ! फिल्म में खेसारी व तनु का लव एंगल है ! फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द गिरध घुमती है ! खेसारी और तनु एक दुसरे से प्यार करते है ! विराज भट्ट इन दोनों के प्यार के विरोध में है ! खेसारी और तनु एक दुसरे को कैसे हासिल करतेहैयादवी फिल्म का क्लीमाक्से है ! फिल्म के संगीतकार गीतकार अशोक कुमार दीप छायांकन देवेंदर तिवारी सम्पधक दीपक जुल लेखक मनोज कुशवाहा है ! फिल्म के गाने पहले से ही लोकप्रिय हो चुके है !

स्मृति सिन्हा को पदमा खन्ना पुरुस्का

साजन चले ससुराल से चर्चा में आयीं भोजपुरी की नयी सनसनी स्मृति सिन्हा को हाल ही में बिश्ब भोजपुरी समेलन में पदमा खन्ना पुरुस्कार से समानित किया गया है ! स्मृति को यह पुरुस्कार भोजपुरी सिनेमा में उलेखनीय योगधन के लिए दिया गया है ! रंगीला बाबु से भोजपुरी परदे पर दस्तक देने वाली बिहारी बाला स्मृति सिन्हा इस साल दर्गानो फिल्मे में नज़र आयेगी ! स्मृति इस पुरुस्कार को पाकर काफी उतशाहित है

Friday, 6 April 2012

गोला बारूद के प्रोमोशनल सोंग में अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह व प्रसिद्द अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, भोजपुरिया खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, कोमेडी किंग मनोज टाइगर पर ग्रीन चिल्ली फिल्म्स एंड मिडिया प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म गोला बारूद का प्रोमोशनल सोंग मुंबई के रसियन विला में शूट किया गया. पीछा करके हमार लोगवा चुम्मा माँगा ता .. बोल वाले इस गाने को भोजपुरी की इन प्रसिद्द सितारों को डांस मास्टर रिक्की गुप्ता ने दो दर्ज़न डांसरो के साथ फिल्माया . यही नहीं इस गाने को बड़े कैनवास पर ले जाने के उद्देश्य से इस गाने के लिए भोजपुरी के नंबर वन निर्देशक राज कुमार आर.पाण्डेय और कैमरामेन से निर्देशक बने फ़िरोज़ खान का सहयोग लिया गया. प्रसिद्द वितरक प्रदीप सिंह व पी.जे फिल्म्स एंड मुजिक के हरीश जायसवाल ने बताया की अंजना सिंह पर प्रोमोशनल सोंग फिल्माने का उद्देश्य फिल्म के स्तर को और उंचा उठाना है क्योंकि अंजना सिंह आज की व्यस्ततम अदाकारा है , इसके अलावा भोजपुरिया दिग्गजों की मौजूदगी से गाने की शोभा और बढ़ गयी है. अंजना सिंह के अनुसार, जब उन्हें यह प्रस्ताव आया तो उन्होंने एक पल की देरी किये बिना हाँ कर दी क्योंकि भोजपुरी में प्रोमोशनल सोंग का चलन अभी शुरू नहीं हुआ है.

"रैना गेडाम" मराठी बाला का भोजपुरिया प्रेम

सिनेमा के रुपहले परदे पर अपने आपको देखना हर कलाकार बचपन से ही सपना सजो लेतें हैं. जी हाँ, नागपुर, महाराष्ट्र की मराठी बाला "रैना गेडाम" भी लगबग 5 वर्ष की उम्र में जब पहली बार स्कूल में एक फंक्शन में भाग लेने पर प्रथम पुरस्कार मिला तो अभिनय के प्रति उनका लगाव बढ़ गया. उसके बाद हमेशा स्कूल से लेकर कालेज तक कभी "प्रथम" तो कभी "द्वितीय" पुरस्कार विजेता होने की वजह से फिल्मों में अभिनय करने की लालसा जागृत हो गयी. उन्होंने "न्यू टैलेंट्स ग्रुप" के निर्देशक- " योगेश सोमन" तथा निर्देशक "देवदत्त" के साथ दो साल तक थियेटर करने के बाद "अनिल पुणेकर" द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म-"सूर्योदय" से फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत किया. साथ ही "आदिल खान" द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म- "बेड़िया" (कला फिल्म) में भी अभिनय का मौका मिला.
"नृत्य कला" को प्रथम वरीयता देने वाली नृत्यांगन व अदाकारा "रैना गेडाम" कई मराठी व हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अब भोजपुरी फिल्मों में भी सक्रीय हो गयी हैं. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म- "लड़ाईला अंखिया इ लौड़े राजा" थी. उनकी अन्य आने वाली फिल्में हैं- "दिल ले गईल ओढनिया वाली", "पाखंडी", "बाडीगार्ड हमार" तथा "पूर्वांचल का डाँन" और तीन हिंदी फिल्मों की भी बात चल रही है

भोजपूरिया एन्ग्री यंग मॅन विजय वर्मा

हर साल फिल्म इंडस्ट्रीस मे कुछ नये चेहरे आते है जिन मे से कुछ सफलता की पयदान पर उपेर चढ़ जाते है और कुछ लगातार मंज़िल पाने की सफ़र मे ही रहते है! दिनेश यादव की निर्देशित फिल्म " धड़के ला तोहरा नामे करेजवा " से भी एक नये अभिनेता विजया वर्मा का आगाज हो रहा है!
पिछले दीनो इन की फिल्म की शूटिंग गुजरात मे हुई बचे हुए कुछ भाग की शूटिंग जल्द ही मुंबई मे पूरी की जाएगी!
इस फिल्म मे अभिनेता विजय वर्मा का स्टंट तो लोगो को खास उत्साहित करेगा और वो सीन किसी ड्यूप्लिकेट ने नही बल्कि खुद विजय वर्मा ने दिए है! इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विजया वर्मा ज़ख्मी भी हो गये थे लेकिन उन्होने बिना आराम किए, बिना मरहम पट्टी किए कुछ ऐसे टेक दिए जो वाकई मे बहूतो के लिए मुस्किल का काम है!इन ख़तरनाक स्टुंटो के साथ विजय वर्मा इस फिल्म मे रानी चटर्जी के साथ इश्क़ लड़ाते भी दिखेंगे! यहा तक की लोगो ने विजय वर्मा की भोजपूरिया एन्ग्री यंग मॅन का टाइटल अभी से देना शुरू कर दिया है!
अब बस कुछ दीनो के अंदर ही इस फिल्म को आप सब के सामने पेश किया जाएगा!

रियलिटी शो ही नृत्य का बड़ा स्टेज- रिकी जैक्सन

मूल निवासी "गोलघर, पटना" के बहुमुखी प्रतिभावान नृत्य निर्देशक "रिकी जैक्सन" कड़े संघर्ष के बाद अब हिंदी व भोजपुरी दोनों सिनेमा में पूरी तरह से व्यस्त हो गये हैं. हिंदी सिनेमा के लगभग सभी कोरियोग्राफर के सहायक रह चुके रिकी जैक्सन "रियलिटी शो" को नृत्य का बड़ा स्टेज मानते हैं. उनका कहना है कि-" फिल्मों व स्टेज शो में सीमित दायरे में नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जाता हैं परन्तु रियलिटी शो में कई प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है तथा कौन कितना अच्छा परफार्म कर सकता है हमेशा कोशिश करना होता है". वे पिछले साल "आई० पी० एल० शो" करने के अलावा 'डी० डी० वन" का "रियलिटी शो नचले", "स्मार्ट वैलुएशन कंपनी", "निशा कोठारी शो" , "तनुश्री दत्ता 31 दिस्म्बर शो" इत्यादि कर चुके हैं.
रिकी जैक्सन ने कैरियर की शुरुआत भले ही हिंदी फिल्मों से किया है मगर हिंदी के अलावा "भोजपुरी सिनेमा" को प्रथम वरीयता देतें हैं. अब तक 4 भोजपुरी फिल्मों में नृत्य निर्देशन कर चुके हैं.उनकी पहले भोजपुरी फिल्म थी - "सजना आईले हमरे अंगना" और चौथी फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है-"कलुआ भाईल सयान" जिसके निर्माता हैं - रितेश ठाकुर और मुख्य भूमिकाओ में हैं- शुभम तिवारी, कलुआ, सुप्रेणा सिंह, प्रकाश जैस एवं प्रिया कपूर. "पी० आर० जैक्सन डांस अकैडमी" ( अँधेरी मुंबई) को शुरू करने की मूल मंशा यही है कि जिस तरह से जब मैं माया नगरी मुंबई आया था तो लोग अक्सर यही कहते थे कि वापस चले जाओ,कोई मेरी सहयता नही करना चाहता था.पर मैंने हिम्मत नहीं हारी और मुम्बा देवी के आशीर्वाद से मैंने एक साल के अन्दर खुद का यह डांस अकैडमी शुरू करने में सफलता पाई है.जिसमें 35 स्टुडेंट हैं जिन्हें मैं सिखाने के साथ ही साथ सहयोग करते रहता हूँ,ताकि इनको वह हताशा ना झेलना पड़े जो मैंने झेला है."

Tuesday, 3 April 2012

रवि भूषण - पवन सिंह की हैट्रिक ला रहे हैं आंधी तूफ़ान

भोजपुरिया परदे पर गुंडई राज जैसी सफल फिल्म दे चुके व फिल्म वितरको में हॉट केक बनी फिल्म डकैत के बाद निर्देशक रवि भूषण व सुपर स्टार फिर एक बार साथ हैं अनूप धवन- अमन कुमार प्रस्तुत व मनोहर कुमार निर्मित फिल्म आंधी तूफ़ान में . गुंडई राज व डकैत की ही तरह आंधी तूफ़ान भी एक्शन व इमोशन से भरपूर फिल्म होगी जिसमे एक्शन का तड़का लगाने पवन सिंह का साथ देंगे भोजपुरिया एक्शन स्टार विराज भट्ट. चोलेती चेहरा पर एक्शन के शौक़ीन पवन सिंह व विराज भट्ट के लगभग एक दजन एक्शन दृश्य इस फिल्म की खासियत होगी . आम तौर पर जहाँ आम भोजपुरी फिल्मो में एक्शन फिल्माने के लिए अधिक से अधिक पांच दिन का शेड्यूल होता है वहीँ इस फिल्म के एक्शन का शेड्यूल बारह दिनों का है. आंधी तूफ़ान की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग एक मई से शुरू हो रही है फिल्म में पवन सिंह के अपोजिट होंगी भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह सिंह. इसके अलावा फिल्म में भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, कोमेडी किंग से खलनायिकी में उतरे मनोज टाइगर, , आनंद मोहन, जया सिंह, सोम भूषण , गोपाल राय व सपना . .माँ काली मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कथा खुद निर्देशक रवि भूषण ने ही लिखी है और उनकी पिछली फिल्मो की तरह आंधी तूफ़ान में भी मनोरंजन के हर पहलू का ध्यान रखा गया है. फिल्म के संगीत को सवार है मधुकर आनंद ने जिनके खाते में दो दर्जन से भी अधिक हिट फिल्मे है. गीतकार हैं विनय बिहारी, आर.आर. पंकज व प्रदीप मधुकर , संपादक हैं नकुल प्रसाद जबकि फिल्म के कैमरामेन हैं रवि चंद्रन. निर्देशक रवि भूषण के निर्देशन कैरियर की यह तीसरी फिल्म है और तीनो में ही पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

गंगा सिर्फ नदी नहीं वरन संस्कार है - रवि किशन

भोजपुरिया टाइगर रवि किशन ने गंगा की अविरलता निर्मलता के अभियान को अपना समर्थन देते हुए हर संभव मदद देने की बात है . बनारस में उन्होंने इसकी शुरुवात भी कर दी. रवि किशन बनारस में फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग कर रहे थे .अस्सी घाट पर गूंजते गीत 'गंगा रे जरा ठहर यहां, क्यों कन्नी काट के जाती हो.' पर कलाकारों का भाव काशीवासियों को रिझा गया। साथ ही फिल्म यूनिट से जुड़े सभी सदस्यों के सीने पर चस्पा गंगा रक्षा से जुड़े स्टीकरों ने भी दिल से दिल के तार मजबूती से जोड़ दिए। यह भी जता दिया गंगा की किसी एक की नहीं सबकी मां है, उनकी रक्षा को हर किसी को खेवइया बनना होगा। रविकिशन ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं वरन संस्कार है, जो हर भारतवासी में आकार लेती है। उसके बाधित या प्रदूषित होने का असर जनमानस पर भी पड़ेगा। उन्होंने गंगा की अविरलता व निर्मलीकरण से जुड़े हर अभियान में जी जान से जुटने का आह्वान किया। बनारस में मौजूद अभिनेता सन्नी देओल ने भी अपना समर्थन देने की बात कही है . उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर कीं उन्होंने कहा की काशी और गंगा से पुराना नाता है। यहां पहले भी आ चुका हूं, मोहल्ला अस्सी से जुड़ने के पीछे यही लगाव कारण बना। गंगा की रक्षा से जुड़े हर कार्य में सभी को जी जान से जुटना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सभी गंगा की स्वच्छता को जतन कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सन्नी का मानना है कि काशी का अंदाज निराला है, ऐसा कहीं और नहीं देखा जा सकता। यह सब गंगा की ही देन 

जान तेरे नाम के मुख्य खलनायक "नीरज राज"

एक कहावत है- "सर सईया के दोहरे, जो पावक के तीर. देखन में छोटे लगे, घाव करे गंभीर". जी हाँ, यह कहावत सटीक बैठती है, साधारण कद- काठी के अभिनेता "नीरज राज" पर. प्रसिद्द निर्माता - निर्देशक रमाकान्त प्रसाद की शीघ्र ही प्रदर्शित हो रही फिल्म- "जान तेरे नाम" में अभिनेता 'नीरज राज" मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.जिसमें विराज भट्ट तथा खेसारी लाल यादव हीरो हैं.और नीरज राज खूंखार डान की भूमिका हैं.
नीरज राज कहते हैं कि-" मैं रमाकान्त प्रसाद जी का बहुत शुक्रगुजार हूँ.क्योंकि अभिनेता तो बहुत से हैं पर उन्होंने छोटा डान की भूमिका हेतु मेरा ही चयन किया.यह किरदार निभाना मेरे लिए चुनौती थी मगर बहुत ही सहज रूप से कर लिया. मेरे बड़े भाई की भूमिका में विराज भट्ट का भी बहुत सहयोग मिला, गायक व नायक के रूप में सफल हो चुके खेसारीलाल यादव तथा मेरी कमेस्ट्री बहुत ही लाजवाब है. "
अन्य प्रदर्शित होने वाली फिल्में- निर्माता- निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फिल्म- जानवर के अलावा निर्माता- राजेश सिंह व पप्पू भाई
तथा अरविन्द चौबे निर्देशित फिल्म- दिल ले गईल ओढनिया वाली, निर्देशक - दिनेश यादव की पहली भोजपुरी फिल्म- धड्केला तोहरे नावे करेजवा, निर्देशक - अमर बेताब की फिल्म- भोजपुरिया मजदूर, निर्देशक -बाली की फिल्म- मर्द ताँगे वाला है. और निर्माता "राजेश सिंह व पप्पू भाई की हिंदी फिल्म- वर्दी वाला गुंडा की शूटिंग चल रही है जिसके निर्देशक है- फारूख सिद्दकी तथा- हीरो हैं- दिनेश लाल यादव "निरहुआ" एवं शशिमोहन सिंह

Sunday, 1 April 2012

बिहार सरकार लगावायेगी जयपुर में मनोज तिवारी की फिल्म प्रदर्शनी

भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी की फिल्मों तथा उनसे जुड़े पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन बिहार सरकार द्वारा जयपुर में किया जा रहा है। भोजपुरी फिल्मों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की दिशा में क़दम उठाते हुए बिहार सरकार द्वारा यह पोस्टर प्रदर्शन ०५ अप्रैल से राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगायी जायेगी, जिसमें भोजपुरी फिल्मों के सफर को फिल्मों के पोस्टर के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस सफर में योगदान देने के लिए भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी की फिल्मों के पोस्टरों को भी स्थान दिया गया है। बिहार सरकार द्वारा अपने प्रदेश की भाषा की फिल्म इण्डस्ट्री को उन प्रदेशों में फैलाने का फैसला किया गया है जहां भोजपुरी फिल्मों का विस्तार नहीं हुआ है। गौरतलब हो कि हाल ही में भोजपुरी फिल्म नायक मनोज तिवारी का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बड़े समारोह में सम्मान भी किया गया था। मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ तीसरे दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है जिसने भोजपुरी सिनेमा को फिर से खड़ा कर दिया था।

इश्क तेरा सुभान अल्लाह धूम धाम से मुहुरात संपन



ए. के. प्रोडक्शन हाउस फिल्म्स के बैनर तले बन रही विडियो एल्बम का धूमधाम से अँधेरी स्थित महांडा के स्वर-लता स्टूडियो में रिबन कट कर एव गणेश जी का पूजा करके मुहूर्त किया गया !
इस अवसर पर निर्माता सुधाशु खामकर एव अलोक कुशवाहा ने बताया की यह मेरी पहली हिंदी विडियो एल्बम हा जिसका निर्माण में कर रहा हु ! इस विडियो में कुछ 6 गाने हा जिसका रेकॉर्डिंग आज से सुरु की जा रही हे ! इस एल्बम में संगीतकार अफरोज खान का बहुत बड़ा योगदान हा मुझे फिल्म इंडस्ट्री में लाने का ! इस एल्बम में मो सलामत , विनोद राठौर , हर्ष राज शर्मा , अनामिका सिंह . सना खान एव प्रतिभा सिंह के स्वरों में रिकॉर्ड किया जायेगा ! इस एल्बम के माध्यम से नवोदित एक्टर धनजय सिंह को बॉलीवुड इडसट्री में लॉंच किया जा रहा हे ! हमारी दूसरी एल्बम परदेसी सजन की तैयारी भी चल रही हे ! इस एल्बम के रिलीज़ के बाद उसकी रेकॉर्डिंग की जाएगी एल्बम की शूटिंग माय में मुंबई के विभिंन लोकेशन पर की जाएगी ! निर्माता सुदंशु खामकर एव अलोक कुशवहा , निर्दशक नारायण सिंह (गुड्डू ) गीत साजन हरहर पूरी , संगीत अफरोज खान , छायांकन हरेन्द्र सिंह , नृत्य संतोष एवं सूरज एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है.
मुख्य कलाकार नवोदित धनञ्जय सिंह, लवी श्रीवास्त, मानसी संखे, अनामिका सिंह, शशि कान्त शर्मा, ईशा पंडित इत्यादि है

मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट - पारिवारिक फिल्म है

मनोहर एस. झा प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट’ पूरी तरह पारिवारिक एवं कामेडी प्रधान है। फिल्म के निर्माता मनोहर एस. झा ने बताया कि हमारी फिल्म पूरी तरह पारिवारिक एवं मनोरंजन प्रधान फिल्म है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों को एक ऐसा सबक मिलेगा जिससे वह अपने जीवन में बदलाव लाने का प्रसार करेगा। यह मेरी पहली फिल्म है जिसमें रानी चटर्जी एवं प्रियेश सिन्हा की जोड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आयेगी। फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है - मोहन अपने चाचा का लाड़ला एवं माँ बाप का इकलौता बेटा है, मोहन के विवाह के लिए सभी सदस्य उत्सुक है। मोनू की माँ को चांद सी बहू की तलास है। मोहन की एक मात्र ख्वाहिश है कि उसकी मेहरारू चांद से भी सुंदर बिल्कुल दूध की तरह गोरी हो, मोहन के दिन मस्ती से कट रहे होते हैं, गाँव में मोहन के सभी रिश्तेदार लड़की खोजते खोजते थक जाते हैं। लेकिन लड़की नहीं मिलती है। मोहन के मामा गाँव आते हैं और मोहन को शहर ले जाकर उसका दाखिला कालेज में करा देते हैं। उसी कालेज में मोहन को माहिनी मिलती है जो बिल्कुल मोहन के ख्वाबों की रानी होती है। मोहन, मोहिनी को पटाने की कोशिश शुरू कर देता है, मोहिनी को भी धीरे-धीरे मोहन के लिए आकर्षक हो जाता है। ये देख कालेज के छात्र विक्की जो भवानी सिंह का भांजा है वो मोहन और मोहिनी के बीच आग लगा देता है। मोहिनी का दिल ही टूट जाता है अब क्या मोहन को मोहिनी मिलती है या नहीं यह सब देखने के लिए थोड़ा आपको इंतजार करना ही पड़ेगा फिल्म रिलीज होने तक। यह फिल्म शीघ्र ही रिलीज होने वाली है।
निर्माता मनोहर एस. झा, निर्देशक मिथिलेश अविनाश, गीत विनय बिहारी, संगीत राजेश गुप्ता, नूतन पंकज, लेखक अनिल सिन्हा, छायांकन नंदू चैधरी, नृत्य प्रवीण बरिया, एसं रितु राज, मारधाड़ मंगल फौजी, मुख्य कलाकार प्रियेश सिन्हा, रानी चटर्जी, गजेन्द्र चैहान, धीरज पंडित, विष्णुशंकर बेलु, मेहनाज, निलिमा सिंह, दीपक सिंन्हा, समीर शेख एवं सुशील सिंह, शमी है। आईटम सांग सीमा सिंह एवं पूर्णिला राय चैधरी पर फिल्माया गया है।

पाखी का डबल धमाल

भोजपुरी फिल्मों की नं0 1 अदाकारा पाखी हेगड़े का डबल धमाल इन दिनों बाक्स आफिस पर चल रहा है। दरअसल पाखी की इन दिनों दो फिल्में ‘‘बिदेसिया’’ व ‘‘भईया हमार दयावान’’ बाक्स आफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है। पाखी की बिदेसिया इन दिनों मुंबई व बिहार में बम्पर व्यवसाय कर रही, वही ‘‘भईया हमार दयावान’’ भी मंबई में शानदार व्यवसाय करने के साथ बिहार में भी अच्छा व्यवसाय कर रही हैं। बिदेसिया में पाखी जहाँ काल गर्ल के बोल्ड रोल में है वही ‘‘भईया हमार दयावान’’ में पाखी पाकेटमार की भूमिका में है’’। पाखी दोनों फिल्मों की सफलता से उत्साहित है।

बिदेसिया की बम्पर ओपनिंग



महुआ मीडिया प्रा0 लि0 व यषी फिल्मस् प्रा0 लि0 प्रस्तुत ‘‘विदेसिया’’ इस शुक्रवार बिहार के 50 व मुम्बई के 30 सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदषित की गई। निर्माता महुआ मीडिया व अभय सिन्हा द्वारा निर्मित इस फिल्म में पलायन की समस्या को उठाया गया है। इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि अपने राज्य में रोजगार के उचित अवसर नहीं होने पर ही लोग कमाने के लिए बाहर जाते हैं। संपूर्ण मनोरंजक पारिवारिक फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ भिखारी ठाकुर के नाटक बिदेसिया से प्रेरित हैं। फिल्म में सुपरस्टार दिनेषलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ नवोदित छवि पाण्डेय व पाखी हेगड़े की प्रमुख भूमिका हैं। फिल्म को महिलाओं के साथ-साथ सभी वर्ग के दर्षकों का प्यार मिल रहा हैं। फिल्म के निर्देशक रंजन कु0 सिंह है वही गीतकार प्यारेलाल यादव, संतोषपुरी है। वही संगीतकार धनन्जय मिश्रा है।