Friday, 30 December 2011

भोजपुरी सिनेमा लेखा-जोखा वर्ष 2011- पचास में सिर्फ 5 सुपरहिट फिल्में

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए वर्ष 2011 कुछ खास नहीं रहा। इस वर्ष प्रदर्शित हुई लगभग 50 फिल्मों में से मुश्किल से आधा दर्जन फिल्में ही अपना लागत वसूल करके सफल साबित हुई। इस वर्ष की पहली प्रदर्शित फिल्म रही भोजपुरी जूबली स्टार निरहुआ, पाखी अभिनित ‘‘आखिरी रास्ता’’। इस फिल्म ने बिहार, यू.पी. व मुंबई में अच्छी ओपनिंग तो ली लेकिन बाद में जाकर क्लेक्शनस् गिर पडे और यह फिल्म बाक्स आफिस पर औसत ही रही। फिर 26 जनवरी को प्रदर्शित हुई रवि किशन स्टारर ‘‘रामपुर के लक्ष्मण’’, 26 जनवरी का फायदा इस फिल्म को बम्पर ओपनिंग के रूप में तो मिला लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म बुरी तरह बैठ गयी और बाक्स आफिस पर बड़ी फ्लाप रही। फरवरी में प्रदर्शित हुई विनय आनंद की ‘‘सांवरिया आई लव यू’’ व पंकज केसरी की ‘‘द ग्रेट हीरालाल’’ को भी दर्शक नहीं मिले। फरवरी में ही आई पवन सिंह की ‘‘गुंडईराज’’ व ‘‘तू जान हऊ हमार’’ भी बाक्स आफिस पर असफल साबित हुई। फरवरी में आई विराज भट्ट की ‘‘ आजा ओढ़निया तान के’’ भी कुछ खास नहीं रही। मार्च में महाशिवरात्री के अवसर पर आई मनोज तिवारी की दो फिल्में ‘‘मर्द नं.1’’ व ‘‘इंटरनेशनल दरोगा’’ का काफी बुरा हाल रहा। होली पर प्रदर्शित हुई निरहुआ की रामाकांत प्रसाद निर्मित-निर्देशित ‘‘दिलजले’’ ने बाक्स आफिस पर ऐतिहासिक ओपनिंग प्राप्त की। फिल्म ने बिहार, मुंबई में बेहतरीन व यू.पी. में औसत व्यवसाय किया व साल की पहली सुपरहिट फिल्म रही। होली पर ही आई राजकुमार पाण्डेय निर्देशित, पाखी स्टारर ‘‘मैं नागिन तू नगीना’’ ने भी बढि़या व्यवसाय किया। अप्रैल में सुपरस्टार पवन सिंह की तीन फिल्में प्रदर्शित हुईं ‘‘लागल नथुनियाँ के धक्का, कर्तव्य व जंग। लागल नथुनियाँ के धक्का को दर्शकों ने थोड़ा भी धक्का नहीं दिया व अभय सिन्हा की ‘‘जंग’’ भी कोई कमाल नहीं कर सकी। पवन की ‘‘कर्तव्य’’ ने औसत सफलता प्राप्त की। मई में बड़ी बजट की फिल्म दुर्गा प्रसाद निर्मित ‘‘दुश्मनी’’ से दर्शकों ने भी दुश्मनी दिखाई। यह फिल्म बिहार, यू.पी. में औंधे मुँह गिरी। वहीं मुंबई में ठीक व्यवसाय रहा। मनोज तिवारी की ‘‘अपने बेगाने’’ को दर्शकों ने बेगाना कर दिया, अच्छी पारिवारिक फिल्म होते हुए भी यह फिल्म दर्शकों को खींचने में असफल रही। मई में विराज की ‘‘होत बा जवानी अब जियान ए राजा जी’’ सफल फिल्मों में शामिल हुई व विनय आनंद की ‘‘त्रिनेत्र’’ नाकाम रही। जून का महीना भोजपुरी सिनेमा के लिए काफी खास रहा। 10 जून को मशहूर निर्माता आलोक कुमार की लोकगायक खेसारी लाल यादव अभिनित व पे्रमांशु सिंह निर्देशित ‘‘साजन चले ससुराल’’ प्रदर्शित हुई। फिल्म ने धीमी शुरूआत ली लेकिन अच्छी कहानी, बेहतरीन प्रस्तुतीकरण व खेसारी की लोकप्रियता ने फिल्म की ऐतिहासिक सफलता दिलाई व ‘‘साजन चले ससुराल’’ ने सिर्फ बिहार से एक करोड़ का व्यवसाय किया। इस फिल्म ने बिहार के आधा दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में पचास दिवस पूरे किए। यू.पी. व पंजाब में भी फिल्म हिट साबित हुई। यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही व भोजपुरी को नया हीरो दिया ‘‘खेसारीलाल यादव’’। 10 जून को ही प्रदर्शित हुई डाॅ. सुनिल कुमार की ‘‘घायल योद्धा’’ ने नये सितारों के बावजूद अच्छा व्यवसाय किया। 29 जून को आई पवन-विराज की ‘‘लड़ाई ल अंखिया ए लौंडे राजा’’ भी अच्छा व्यवसाय करने में सफल रही व बाक्स आफिस पर हिट साबित हुई। जुलाई में प्रदर्शित हुई ‘‘ऐतना सताईब त हम मर जाईब’’ व ‘‘रंगबाज’’ असफल रही। जुलाई में यू.पी. व मुंबई व अगस्त में बिहार में प्रदर्शित हुई निरहुआ की होम प्रोडक्शन असलम शेख निर्देशित ‘‘औलाद’’ ने बाक्स आफिस पर काफी बढि़या व्यवसाय किया व साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। इस फिल्म ने साबित किया कि पारिवारिक फिल्में भी बाक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ सकती है। सितंबर का महीना भी कुछ खास नहीं रहा। 9 सितंबर को रिलीज हुई हैरी फर्नाडिस निर्देशित ‘‘संतान’’ अच्छी विषय वस्तु होते हुए भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी। फिल्म में पाखी के अभिनय को काफी सराहा गया। 16 सितंबर को रिलीज हुई ‘‘फौलाद’’ भी अच्छा व्यवसाय नहीं कर सकी। 25 सितंबर को रिलीज हुई सुदीप पाण्डेय की ‘‘कुर्बानी’’ बहुत बूरी तरह फ्लाप हुई। दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रदर्शित हुई ‘‘निरहुआ मेल’’ व ‘‘बारूद’’ अच्छी ओपनिंग के साथ औसत व्यवसाय करने में सफल रही। छठ पूजा पर अभय सिन्हा की मनोज तिवारी-पवन सिंह स्टारर ‘‘इंसाफ’’, राजकुमार पाण्डेय की ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ व राजकुमार पाण्डेय की ही ‘‘पियवा बड़ा सतावेला’’ रिलीज हुई। तीनों फिल्मों में ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ ने बाजी मारी। ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ सुपरस्टार पवन सिंह की इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। मनोज-पवन की ‘‘इंसाफ’’ अच्छी ओपनिंग के साथ ठीक ठाक व्यवसाय करने में सफल रही। मुंबई में इंसाफ का बोलबाला रहा। पियवा.... कुछ खास व्यवसाय नहीं कर सकी। इसके बाद आई फिल्मों में सुगना व एलान ही औसत तक पहुँच पाई। संईया ड्राईवर बीवी खलासी, देसवा, मलयुद्ध को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया। इस साल की 10 बड़ी हिट फिल्म रही ‘‘साजन चले ससुराल’’, ‘‘औलाद’’, ’’दिलजले’’, ‘‘ट्रक ड्राईवर’’, ‘‘इंसाफ’’, ‘‘लड़ाईलऽ अंखिया ऐ लौंडे राजा’’, ‘‘घायल योद्धा’’, ‘‘मैं नागीन तू नगीना’’, ’’कर्तव्य’’, ‘‘बारूद’’।
इस साल के सर्वश्रेष्ठ नायक की बात करे तो निरहुआ इस वर्ष भी नं.1 नायक रहे। उनके खाते में ‘‘औलाद’’ व ‘‘दिलजले’’ दो सुपरहिट फिल्में रही व आखिरी रास्ता, निरहुआ मेल औसत रही। उनकी दुश्मनी फ्लाप रही। निरहुआ जहाँ थे वहाँ से थोड़ा नीचे खिसके हैं। दूसरे नंबर पर हैं पवन सिंह। पवन की ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ ‘‘लड़ाई ल अंखिया ऐ लौंडे राजा’’ ‘‘इंसाफ’’ व कर्तव्य सफल फिल्म रही। तीसरे नंबर पर डायरेक्ट इंट्री मारी है इस वर्ष के सबसे बड़ी हिट ‘‘साजन चले ससुराल’’ के नायक खेसारीलाल ने। चैथे पायदान पर रहे विराज भट्ट। विराज की बारूद, होत बा.... हिट रही व दिनेश के साथ दिलजले एवं पवन के साथ लड़ाईल अंखिया...... भी हिट रही। पाँचवे नंबर पर मनोज तिवारी रहे इस वर्ष उनकी ‘‘इंसाफ’’ अच्छी रही। रवि किशन के लिए यह वर्ष काफी बुरा रहा। उनकी प्रदर्शित ‘‘रामपुर के लक्ष्मण’’, ‘‘संतान’’, ‘‘फौलाद’’, ‘‘पियवा......’’, ‘‘देवदास’’ व ‘‘मल्लयुद्ध’’ पूरी तरह से असफल रही। नायिकाओं में पाखी का जलवा एक बार फिर से चला। उनकी औलाद, मैं नागीन तू नगीना हिट रही व उनके खाते में संतान जैसी बेहतरीन अदाकारी वाली फिल्म भी रही। रानी चटर्जी का यह वर्ष खास नहीं रहा उनकी ‘‘फूल बनल अंगार’’ दर्शकों को खास पसंद नहीं आयी। उनकी मल्लयुद्ध, पियवा.....’’ भी नहीं चली। मोनालिसा, रिंकू घोष के लिए भी यह वर्ष खास नहीं रहा। नये कलाकारों में ‘‘सुगना’’ फेम आदित्य ओझा ने उम्मीदें बढ़ाई हैं। मनोज पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव, पंकज केसरी, विक्रांत, सुदीप, दीपक के लिए वर्ष 2012 खास होगा। निर्माताओं में आलोक कुमार, अभय सिन्हा, रमाकांत प्रसाद, राजकुमार पाण्डेय, के एस. साईं बाबा, डा. सुनिल कुमार की फिल्में चर्चित रहीं वहीं निर्देशकों में रमाकांत प्रसाद, राजकुमार आर. पाण्डेय, असलम शेख, पे्रमांशु सिंह, जगदीश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, हैरी फर्नाडिंस की फिल्में चर्चित रहीं। आशा करते हैं कि वर्ष 2012 में भोजपुरी सिनेमा 2011 के असफलता से सबक लेते हुए 2012 कुछ यादगार फिल्में देगा। 

रवि किशन का अनोखा रिकॉर्ड- लगातार दस साल से सर्वाधिक फिल्मे हो रही है रिलीज़

भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन फिल्म इंडसट्री के इकलौते अभिनेता हैं जिसकी लगातार दस साल तक सर्वाधिक फिल्मे रिलीज़ हुई है . साल २०११ में भी उनका ये कारनामा बरकरार रहा है . बीते साल उनकी कुल बारह फिल्मे रिलीज़ हुई है जिनमे सात भोजपुरी के और पांच हिंदी के हैं. पिछले साल जनवरी माह में उनकी दो फिल्मे रिलीज़ हुई थी एक हिंदी की और एक भोजपुरी की . इस साल भोजपुरी में रिलीज़ हुई फिल्मो में राम पुर के लक्ष्मण, संतान, फौलाद, हमार देवदास, पियवा बड़ा सतावेला, मल्लयुद्ध और केहू हमसे जीत ना पाए शामिल है . जहाँ तक हिंदी की बात है तो इस साल उनकी पहली रिलीज़ फिल्म थी इमोशनल अत्याचार, इसके बाद चितकबरे, अज़ान , लूट रिलीज़ हुई थी . इस साल की चर्चित फिल्म तनु वेड्स मनु में वो अतिथि भूमिका में थे . अगले साल यानी २०१२ में भी उनकी बादशाहत कायम रहने की पूरी संभावना है क्योंकि इस साल के शुरुवाती महीने में ही उनकी दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है . हिंदी में चालीस चौरासी और भोजपुरी में प्राण जाए पर वचन ना जाए . इसके बाद रिलीज़ होने वाली उनकी हिंदी फिल्मे हैं सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद, डॉ. चंद्रप्रकाश दवेदी की मोहल्ला अस्सी, विक्रम भट्ट की डेंजरस इश्क ( करिश्मा कपूर की वापसी वाली फिल्म), विनोद बच्चन की जिला गाज़ियाबाद, इसक, राज कुमार संतोषी की घायल रिटर्न, श्याम बेनेगल की अनाम फिल्म आदि . इसके अलावा भोजपुरी की जो फिल्म साल २०१२ में दस्तक देने वाली है उनमे कईसन पियवा के चरितर बा, अनजानी उपाध्याय की प्रेम विद्रोही, धुरंधर, ज्वालामंडी, राजू चौहान की अग्नीकुण्ड, दयाल निहलानी निर्देशित अनाम फिल्म, धमाल कईले राजा , दुल्हिन चाही पाकिस्तान से, रिहाई आदि . इस तरह साल २०१२ में भी उनकी रिलीज़ होने वाली फिल्मो की संख्या एक दर्ज़न को पार करने वाली है . फिल्म जगत के इस दशक में रवि किशन के अलावा कोई भी अभिनेता ( मुख्य भूमिका करने वाले) ऐसे नहीं है जिनकी इतनी सारी फिल्मे रिलीज़ हुई है .          

दिनेश लाल यादव निरहुआ : फीका पड़ता स्टारडम

भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए यह साल कुछ ख़ास नहीं रहा और इनका स्टारडम फीका पड़ता दिखाई दिया। निरहुआ ने वर्ष की शुरुआत आखिरी रास्ता से की जिसको मकर संक्रांति के चलते बढ़िया ओपनिंग मिली जिसके सहारे फिल्म ने औसत कारोबार कर लिया। होली में रिलीज होने वाली रमाकांत प्रसाद निर्देशित "दिलजले" ने बिहार और मुंबई में काफी अच्छी ओपनिंग पाई और साल की पहली हिट फिल्म साबित हुई। हालांकि दिलजले उत्तर प्रदेश में औसत ही रही। इसके बाद आई बड़े बड़े नामों से लैस फिल्म दुश्मनी जो दर्शकों को लुभा ना सकी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। दिनेश लाल यादव निर्माता के तौर पर सफल साबित हुए जब उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन द्वारा सफल फिल्म औलाद का निर्माण किया। इसके बाद दुर्गापूजा पर आई निरहुआ मेल जो एक बार फिर त्यौहार का फ़ायदा उठाते हुए औसत व्यापर करने में सफल रही। कुल मिलाकर इस साल दिनेश लाल यादव का क्रेज दर्शकों में कम होते हुए दिखाई दिया जिसका बहुत बड़ा वजह इनके फिल्मों के चुनाव को भी माना जा रहा है। आशा करते हैं की साल २०१२ में दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने स्टारडम को वापस पाने में सफल होंगे।

Thursday, 29 December 2011

'सईयाँ अरब गईले ना\' में मोनिका बत्रा की इंट्री

भोजवूड की नयी सनसनी मोनिका बत्रा अब अपने हुश्न का जादू बिखेरेंगी त्रिलोक चित्र मंदिर के बैनर तले बनने जा रही फिल्म \' सईयाँ अरब गईले ना \' में. फिल्म के निर्माता हैं अजित श्रीवास्तव और उसे निर्देशित करेंगे यशवंत सिंह \'यश\'. फिल्म में मोनिका की जोड़ी अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ बनी है. \'सईयाँ अरब गईले ना\' के सहयोगी कलाकार हैं - संजय पाण्डेय और अयाज खान , जबकि आइटम डांस है डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का. फिल्म के लेखक हैं शंकर सैदपुरी और गीतों को धुनों से सजायेंगे संगीतकार गुनवंत सेन. फिल्म के निर्देशक यशवंत सिंह के मुताबिक \' सईयाँ अरब गईले ना\' एक ऐसी त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी है ....फिल्म फरवरी के पहले सप्ताह में फ्लोर पर जाएगी.  

आने वाली फिल्म ‘काहे कईला हमसे घात’

‘काहे कईला हमसे घात’ की कहानी एक ऐसी युवती की है, जिसकी ज़िन्दगी में काफी उतार चढ़ाव आते हैं। प्यार मोहब्बत के नाम पर किस तरह से आज के लड़के भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण कर उनको मरने पर मजबूर कर देते हैं। समाज के इस घिनौने कृत्य पर निर्माता मुन्ना रिज़वी ने रीगल थियेटर फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘काहे कईला हमसे घात’ का निर्माण किया है, जिसके निर्देशक संगीत कुमार हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में रानी चटर्जी, विराज भट्ट, राज प्रेमी, बृजेश त्रिपाठी, सूर्या, सी.पी. भट्ट, मेहनाज, अयाज खान, के.के. गोस्वामी, राम मिश्रा, रानी खान, डा. अभय आशियाना व अन्य हैं। इस फिल्म के संगीतकार राज सेन, गीतकार एस. कुमार, कैमरामैन रवि चंदन, नृत्य निर्देशक एंथनी और संवाद लेखक हैं मनोज के. कुशवाहा। सह-निर्माता शिवा चैधरी व कमर कुरैशी हैं। यह फिल्म शीघ्र ही सर्वत्र प्रदर्शित होगी। गौरतलब है कि पहले इस फिल्म का नाम ‘बिआह कईल ज़रूरी बा का’ था, लेकिन अब निर्माता मुन्ना रिज़वी ने इस फिल्म का नाम बदलकर ‘काहे कईला हमसे घात’ कर दिया। शीर्षक बदलने के बारे में निर्माता मुन्ना रिज़वी का कहना है कि फिल्म की कहानी के अनुरूप ‘काहे कईला हमसे घात’ फिट बैठता है।
News by:- Uday Bhagat 

Tuesday, 27 December 2011

विनय आनंद बने ‘पागल प्रेमी’

विनय आनंद इन दिनों पागल प्रेमी बने हुए हैं. वो निर्देशक अजय कुमारके साथ इन दिनों जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं निर्माता नवीन सिंह की फिल्म ‘पागल प्रेमी’ की शूटिंग में। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों छत्तीसगढ़ में चल रही है। मनोज तिवारी तथा गुंजन पंत को लेकर ‘यादव पान भण्डार’ जैसी चर्चित फिल्म निर्देशित करनेवाले अजय कुमार अपनी दूसरी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ को लीक से हटकर बन रही भोजपुरी फिल्म मानते हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है। विनय आनंद का भी जवाब नहीं। बेचारे विनय बाबू इन दिनों पगलाए हुए हैं और उनके पगलाने की वजह है इस फिल्म की प्रेम कहानी। इन दिनों वे पागल प्रेमी बन कर घूम रहे हैं। सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में विनय आनन्द, संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द .
News by:- Uday Bhagat 

Saturday, 24 December 2011

Jodi No-1 first look

The film is being produced by Qasim Khan and directed by Anand D. Ghatraj, it is written by Arvind Tiwari and has lyrics by Bipin Bahar & S. Kumar. C0 – Producers .. Satendra Chapria & Arjun Singh. It stars Mohan Rathod, Alok Kumar, Monalisa, Prince, Kalpana Shah, Eliyas Bhai and Ashutosh Aryan . Production controller : Mansoor Hussain

रिंकू घोष-निरहुआ फिर साथ-साथ


भोजपुरी फिल्म नायिका रिंकू घोष अब भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के अपोजिट एक बार फिर नायिका बनकर नजर आयेंगी। रिंकू घोष और निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर नजर आयेगी फिल्म ‘रखवाला’ में, जिसका निर्देशन कर रहे हैं असलम शेख। रिंकू घोष के साथ ‘बिदाई’ जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले असलम शेख की इस फिल्म का नाम है ‘रखवाला’। दिनेश लाल यादव और रिंकू घोष की जोड़ी ने इसके पूर्व ‘मृत्युंजय’, ‘सात सहेलियां’ तथा ‘आखिरी रास्ता’ जैसी फिल्में दी हैं।
रिंकू घोष की फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों उत्तर प्रदेश में रिलीज हुई है जिसमें उनके नायक हैं रवि किशन जबकि इसके अलावा रिंकू घोष की पिछले दिनों बिहार में प्रदर्शित फिल्म ‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’ में इनकी अदाकारी की भी काफी सराहना की गई थी। इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका हर किसी का दिल जीत रही है। ‘रखवाला’ फिल्म का निर्माण असलम शेख प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता इश्तियाक शेख ‘बंटी’ हैं। फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, रिंकू घोष, मनोज टाईगर, अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, आलोक यादव की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म के गीतकार विनय बिहार व प्यारेलाल यादव, सह-निर्माता विक्की कक्कड़ व बिलकीस शेख, कार्यकारी निर्माता अशोक कक्कड़, संवाद सुरेन्द्र मिश्रा व छायाकार अकरम खान हैं।

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – Ready For Release

Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL is now ready for release. The film is being produced by – Shiv Kumar S. Gupta, Director – Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story –screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh and editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, Shiv kumar S. Gupta, Rajan Modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H.kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song)
News by:- Uday Bhagat 

Friday, 23 December 2011

Shahrukh Khan to Patna for DON 2

A lot of fans were outraged when Shahrukh Khan’s visit to Patna on December 13 was cancelled due to security reasons. To assuage them, Shahrukh had promised them a visit on a later date. He’s fulfilling that promise now.
The earlier gig to promote Don 2 in Patna was cancelled at the last minute because of ‘communication gap’ and ‘misunderstanding’ between the organizers and the administration of Bihar. Shahrukh Khan had expressed his regret and said that he had even honed up his ‘Bihari accent’ for the visit.
But more than SRK’s regret, the fans of the superstar were furious and even vented their anger through stone pelting.
On Thursday, Shahrukh Khan is keeping the promise he made to Patna with a visit to the city. This time, a proper bandobast is done and the organizers have taken the requisite permission from the state administration.
Director Farhan Akhtar, who is accompanying Shahrukh on the visit, tweeted before leaving for the city: “We're off to Patna in the morning.. So good night all.. Will catch up on all your feedback tmrw, so keep it coming.. Peace out” 

“GANGA PUTRA” – Shooting Completed

The entire shooting of R.S.Dubey Pictures & Naiysha Creation’s GANGAPUTRA has been completed recently at various locations of Mumbai . The film is being produced by R.S.Dubey & Ashutosh Pandey and directed by Bali. It has music by Rajesh Gupta, story- screenplay , dialogue and lyrics by Vinay Bihari, cinematography by Sunil Vankhede, action by Heera Lal yadav & Mohammad and choreography by Bali & Nikki Batra. It stars, Pawan Singh, Monalisa, Radheshyam Rasia, Priya Singh, Anand Mohan, Uttam Jha and Mehnaaz with item dancers Seema Singh, Reena Singh & Alisa Roy Chaudhary
News by:- Uday Bhagat 

Thursday, 22 December 2011

PAWAN SINGH MOVIE DACAIT – DUBBING START

The dubbing of Mithila Talkie’s Dacait has started at Audio Lab this week. The film is being produced by Manoj Kaumar Chaudhary and written – directed by Ravi Bhushan. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Vinay Bihari, Pradeep Madhukar, cinematography by Manish Vyas, action by Riyaz Sultan and dances by Bali. It stars – Pawan Singh, Monalisa, Chandani Chopra, Pratibha Pandey, Manoj Tiger, Anand Mohan, Anil Yadav and Deepak Bhatia

क्लीन इंडिया अभियान को मिला रवि किशन का साथ

भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों को अधिकाधिक सुविधा व क्लीन इंडिया की तस्वीर पेश करने के लिए शुरू किये गए क्लीन इंडिया अभियान को अब भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का साथ मिला है. रवि किशन पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इस अभियान के प्रति आम लोगो में जागरूकता पैदा करेंगे . मंगलवार को नयी दिल्ली में इस अभियान की रूप रेखा तय की गयी . अभियान का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा किया गया . इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुबोध कान्त सहाय, रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और दक्षिण के सुपर स्टार चिरंजीव भी मौजूद थे. रवि किशन जहाँ उत्तर भारत ख़ास कर बिहार उत्तरप्रदेश में इस अभियान में अपना योगदान देंगे वहीँ चिरंजीव दक्षिण भारत में . रवि किशन के अनुसार विदेशी पर्यटकों को लुभाने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी . बिहार उत्तर प्रदेश में पर्यटन स्थलों की संख्या काफी है जहाँ भारी संख्या में विदेशी आते हैं . इस अभियान से उनकी संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है . रवि किशन के इस अभियान से जुड़ने से इस अभियान को गति मिलने की संभावना बढ़ गयी है, क्योंकि वो बिहार उत्तर प्रदेश के यूथ आइकोन माने जाते हैं 

aajamgarh ke katta first look

Ram yadav present aajamgarh ke kaata, staring:- hyder kazmi

Wednesday, 21 December 2011

रवि किशन को महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार

भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन को महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है . मुंबई के मलाड में आयोजित इस समारोह में हिंदी फिल्म जगत व राजनितिक जगत के कई नामचीन लोग मौजूद थे. लगभग डेढ़ सौ भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुके रवि किशन को यह पुरस्कार भोजपुरी फिल्मो में उनके उल्लेखनीय योगदान और हिंदी फिल्मो में अपनी गहरी छाप छोड़ने के लिए दिया गया है.
समारोह में प्रेम चोपड़ा , रजा मुराद, गणेश आचार्य, सहित मुंबई के सैकड़ो नामचीन लोग शामिल हुए थे. विक्रम भट्ट की फिल्म डेंजरस इश्क में शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण रवि किशन खुद इस सम्मान को लेने पहुच नहीं पाए . उल्लेखनीय है की रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो हिंदी और भोजपुरी के अलावा इंग्लिश, मराठी , गुजराती भाषा की भी पारंगत है , इसके अलावा मनोरंजन के हर क्षेत्र जैसे हिंदी फिल्म, भोजपुरी फिल्म, छोटा पर्दा में उन्होंने भोजपुरी का मां सम्मान बढाया है. लगभग सौ अवार्ड और सम्मान से नवाजे जा चुके रवि किशन को उनके इस नए सम्मान पर फिल्म जगत के लोगो ने बधाई दी है.

अवधेश मिश्रा का अनोखा रिकोर्ड

भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा के लिए बीता सप्ताह ट्रिपल सेलिब्रेशन का रहा क्योंकि इस सप्ताह उन्होंने एक अनोखा रिकोर्ड बना दिया है. अवधेश मिश्रा को इस दौरान तीन अलग अलग सम्मान से नवाजा गया. भोजपुरी फिल्मो में खलनायकों को मुख्य अभिनेता के समकक्ष खड़ा करने वाले अवधेश मिश्रा के लिए १४ दिसंबर का दिन सबसे ख़ास रहा . छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का खिताब तो मिला ही साथ ही समारोह में उनके जानदार परफोर्मेंस ने दर्शको की जमकर वाहवाही भी लूटी . उन्हें लगातार दूसरी बार इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
दो दिन बाद ही उन्हें दो सम्मान से नवाज गया. पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में उन्हें उनके अभिनय और भोजपुरी फिल्मो में उनके योगदान के लिए बिहारी अस्मिता सम्मान से सम्मानित किया गया. इसी तरह भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की स्मृति में फिल्म जगत के कई लोगो को भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया, उनमे अवधेश मिश्रा भी शामिल थे. इस अनोखे सम्मान से उत्साहित अवधेश मिश्रा कहते हैं कलाकारों को मिलने वाले सम्मान से उनका मनोबल बढ़ता है और एक सप्ताह में तीन सम्मान से उनका हौसला काफी बढ़ा है. अवधेश मिश्रा के अनुसार इन प्रतिष्ठित सम्मानों से अब एक नयी जिम्मेवारी आ गयी है. उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्म जगत में अवधेश मिश्रा की गिनती एक उम्दा कलाकार के रूप में होती है 

Tuesday, 20 December 2011

रवि कश्यप को भिखारी ठाकुर सम्मान

कला व संस्कृति से सम्बन्ध रखनेवाले हर भोजपुरी भाषी भिखारी ठाकुर सम्मान एक सपना सरीखा ही है। और ऐसे ही कलाप्रेमी व भोजपुरी फिल्म निर्देशक रवि कश्यप का यह सपना साकार हुआ जब 18 दिसंबर को उन्हें भोजपुरी के शेक्सपियर माने जाने वाले भिखारी ठाकुर की याद में आयोजित सम्मान समारोह में भोजपुरी कला और संस्कृति में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह भिखारी ठाकुर के गाँव कुतुबपुर बिहटा, बिहार में संम्पन हुआ। रवि कश्यप की फिल्म 'बी. ए.पास बहुरिया' आज भी अपनी विषयवस्तु के लिए याद की जाती है। उनकी अगली रिलीज होनेवाली फिल्म है 'राजा जी' जिसमे मुख्य कलाकार हैं मनोज पाण्डेय एवं सुप्रेरणा सिंह। रवि अनूप जलोटा की एक अनाम फिल्म पर भी काम कर रहे हैं जिसकी पटकथा कम्प्लीट हो गई है। इसके आलावा रवि कश्यप की दो और फिल्मे है जिनमे से एक की शूटिंग जनवरी अंत में शुरू होगी।

छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में रहा निरहुआ व अभय सिन्हा का जलवा

वी॰आर॰ मल्टीमीडिया द्वारा आयोजित छठे भोजपुरी फिल्म अवाडर्स में भोजपुरी जूबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व सुप्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा की फिल्मों का जलवा रहा। निरहुआ को ‘‘रणभूमी’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। वहीं अभय सिन्हा व टी॰पी॰ अग्रवाल निर्मित निरहुआ अभिनित ‘‘रणभूमी’’ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (निरहुआ), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (अनिल अजिताभ), सर्वश्रेष्ठ छायांकन (दामोदर नायडू), सर्वश्रेष्ठ आईटम गर्ल (संभावना सेठ), सर्वश्रेष्ठ साउंड रिकार्डिस्ट, सवश्रेष्ठ महिला पाश्र्व गायिका (रीचा शर्मा), सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा (अनिल अजिताभ) सहित नौ पुरस्कार मिले वहीं अभय सिन्हा द्वारा ही निर्मित निरहुआ ब्रदर्स अभिनित ‘‘आज के करण अर्जुन’’ को सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक (आर॰पी॰ यादव) सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार महिला (निलीमा सिंह) का पुरस्कार दिया गया। निरहुआ अभिनित हरिश गुप्ता की फिल्म ‘‘दिल’’ को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक (श्रवण-अवधेश), पुरूष सहायक कलाकार कुणाल सिंह, सर्वश्रेष्ठ खलनायक अवधेश मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ कामेडियन मनोज टाईगर, सर्वश्रेष्ठ कहानी (एम॰आई॰राज) सहित 5 पुरस्कार मिलें। साल की ब्लाक बस्टर फिल्म देवरा बड़ा सतावेला.. को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रानी चटर्जी, सर्वश्रेष्ठ गीत (राजकुमार पाण्डेय श्याम देहाती), संगीतकार (मधुकर आनंद), डांस डायरेक्टर (कानू मुखर्जी) का पुरस्कार मिला। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता लहरिया लुट ए राजा जी के लिए मनोज पाण्डेय को मिला वहीं सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री (विभूती त्रिवेदी) एवं राष्ट्रीय अखण्डता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘‘नजरिया तोहसे लागी’’ को मिला। लाईफ टाईम एचिभमेंट पुरस्कार से विजय खरे को नवाजा गया वहीं भोजपुरी फिल्मों के प्रचार प्रसार में योगदान देने के लिए मशहुर प्रचारक स्व॰ प्रशात उज्जवल को विशेष पुरस्कार दिया गया। महुआ टी॰वी॰ के सी॰एम॰डी॰ पी॰के॰ तिवारी को भी विशेष पुरस्कार दिया गया। अवार्ड का संचालन राजीव निगम व अमर ज्योति ने किया। अवार्ड म अभिनेत्री संभावना सेठ, रानी चटर्जी, प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, पंकज केसरी व अभिनेत्री छवि पाण्डेय ने नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। अवार्ड में मुख्य रूप से महुआ टी॰वी॰ के मालिक श्री पी॰के॰ तिवारी, चीफ इनकम टैक्स आर॰के॰ राय, गणेश आचार्य, चैतन चैहान, अजय सिन्हा, अभिनेता अनुपम श्याम, रजा मुराद व मुश्ताक खान उपस्थित रहें। लगातार पाँच वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ नायक का पुरस्कार पाते रहे रवि किशन इस वर्ष शो में नहीं आये वहीं अन्य कोई बड़ा सितारा भी नहीं दिखा। इस अवार्ड में विनोद गुप्ता ने भोजपुरी फिल्म एण्ड टी॰वी॰ वेलफेयर एसोसिएशन खोलने की घोषण की।

भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए ऑडिशन

आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के कलाकारों के चयन हेतु कोई ख़ास प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती. निर्माता निर्देशकों से मिलने के बाद कलाकारों का चयन बिना किसी खानापूर्ति के हो जाता है , लेकिन आजकल भोजपुरी फिल्मो में भी कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है . दिल्ली स्थित फिल्म , विज्ञापन, अल्बम , लघु फिल्म व धारावाहिक निर्माण कंपनी ए.एम. इंटरटेनमेंट ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लेने का फैसला किया है. ए.एम. इंटरटेनमेंट के ए.के.सिंह के अनुसार ऑडिशन से उन कलाकारों को फायदा होता है जिनके पास प्रतिभा तो होती है लेकिन उसे दिखाने का मौका नहीं मिलता है . ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार फोन क्रमांक 09811776511 या AMEntertanment@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है .

Sunday, 18 December 2011

Kaisan Piyawa Ke Charittar ba Wallpaper


मिथिला टाकिज ने पवन सिंह को बनाया ‘‘डकैत’’

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह अब डकैत की भूमिका में नजर आएंगे और उन्हें डकैत बनाया है मिथिला टाकिज ने . इस बैनर ने इसके पूर्व उन्हें गुंडों का सरताज बना दिया था. निर्माता मनोज कुमार चैधरी के इस फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा व प्रतिभा पाण्डेय अपना जलवा बिखेरती नजर आने वाली है । फिल्म के लेखन-निर्देशन की कमान संभाली हैं रविभूषण ने। फिल्म में पवन सिंह ढ़ाढ़ी व मुछो के साथ एकदम नये लूक में आएंगे। फिल्म की पूरी शुटिंग पिछले दिनों बड़ौदा के विभिन्न लोकेशनों पर कर ली गई। फिल्म में मनीष चतुर्वेदी, लोक गायक आनंद मोहन, संजय वर्मा, आफरीन खान, विजया, दीपक भाटिया, गौरीशंकर अनिल यादव व सोम भूषण की अन्य प्रमुख भूमिकाएं है। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान का है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुम्बई में जोर-शोर से जारी है।
news by:- uday bhagat 

रिंकू घोष को मिलेगा ‘बिहारी अस्मिता सम्मान’

भोजपुरी फिल्मों की नम्बर वन नायिका रिंकू घोष को यूं तो बहुत सारे सम्मानों से नवाजा जा चुका है। भोजपुरी फिल्म ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के लिए रिंकू घोष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं। इसी कड़ी मं रिंकू घोष को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल, पटना में 17 दिसम्बर, 2011 को आयोजित एक भव्य समारोह में ‘बिहारी अस्मिता सम्मान 2011’ से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह को बिहारी हेल्प लाइन व राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक बिहारी खबर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। बिहारी हेल्प लाइन के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंग के अनुसार चयन समिति ने रिंकू घोष के अलावा शिक्षाविद डा. पी.एन. सिंह, विश्व प्रसिद्ध लीची जूस के जनक के.पी. ठाकुर, व्यवसाई विकास वर्मा, बिहार फाउण्डेशन मुम्बई चैप्टर के सचिव एहसान कुरैशी, अभिनेता सुदीप पाण्डेय, अवधेश मिश्रा और पत्रकार उदय भगत का इस सम्मान के लिए चयन किया गया है। चयन समिति मं उद्योगपति कुमारी बिहारी पाण्डेय, अभिनेता कुनाल सिंह, बिहारी हेल्प लाइन के कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन कुमार ंिसंह, मुंबई अध्यक्ष संजीव राणा, संयोजक अनूप नारायण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह राजपूत शामिल थे। आपको बता दें कि रिंकू घोष की फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों उत्तर प्रदेश में सफलता का डंका बजा रही है जिसमें उनके नायक हैं भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन। ‘केहू हमसे जीत ना पाई का निर्माण किया है डाॅ. विजाहत करीम ने जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज। इसके अलावा रिंकू घोष की इन दिनों बिहार में प्रदर्शित फिल्म ‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’ को लेकर भी खूब चर्चा है। इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका हर किसी का दिल जीत रही है। 

Friday, 16 December 2011

छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स संपन्न

वी॰आर॰ मल्टीमीडिया द्वारा आयोजित छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड कल सभी बड़े सितारों की गैर मौजूदगी में संपन्न हुआ . निरहुआ को ‘‘रणभूमी’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। वहीं अभय सिन्हा व टी॰पी॰ अग्रवाल निर्मित ‘‘रणभूमी’’ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (निरहुआ), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (अनिल अजिताभ), सर्वश्रेष्ठ छायांकन (दामोदर नायडू), सर्वश्रेष्ठ आईटम गर्ल (संभावना सेठ), सर्वश्रेष्ठ साउंड रिकार्डिस्ट, सवश्रेष्ठ महिला पाश्र्व गायिका (रीचा शर्मा), सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा (अनिल अजिताभ) सहित नौ पुरस्कार मिले वहीं अभय सिन्हा द्वारा ही निर्मित ‘‘आज के करण अर्जुन’’ को सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक (आर॰पी॰ यादव) सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार महिला (निलीमा सिंह) का पुरस्कार दिया गया। हरिश गुप्ता की फिल्म ‘‘दिल’’ को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक (श्रवण-अवधेश), पुरूष सहायक कलाकार कुणाल सिंह, सर्वश्रेष्ठ खलनायक अवधेश मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ काॅमेडियन मनोज टाईगर, सर्वश्रेष्ठ कहानी (एम॰आई॰राज) सहित 5 पुरस्कार मिलें। साल की ब्लाॅक बस्टर फिल्म देवरा बड़ा सतावेला.. को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रानी चटर्जी, सर्वश्रेष्ठ गीत (राजकुमार पाण्डेय श्याम देहाती), संगीतकार (मधुकर आनंद), डांस डायरेक्टर (कानू मुखर्जी) का पुरस्कार मिला। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता लहरिया लुट ए राजा जी के लिए मनोज पाण्डेय को मिला वहीं सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री (विभूती त्रिवेदी) एवं राष्ट्रीय अखण्डता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘‘नजरिया तोहसे लागी’’ को मिला। लाईफ टाईम एचिभमेंट पुरस्कार से विजय खरे को नवाजा गया वहीं भोजपुरी फिल्मों के प्रचार प्रसार में योगदान देने के लिए मशहुर प्रचारक स्व॰ प्रशात उज्जवल को विशेष पुरस्कार दिया गया। महुआ टी॰वी॰ के सी॰एम॰डी॰ पी॰के॰ तिवारी को भी विशेष पुरस्कार दिया गया। अवार्ड का संचालन राजीव निगम व अमर ज्योति ने किया। अवार्ड मंे अभिनेत्री संभावना सेठ, रानी चटर्जी, प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, पंकज केसरी व अभिनेत्री छवि पाण्डेय ने नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। अवार्ड में मुख्य रूप से महुआ टी॰वी॰ के मालिक श्री पी॰के॰ तिवारी, चीफ इनकम टैक्स आर॰के॰ राय, गणेश आचार्य, चैतन चैहान, अजय सिन्हा, अभिनेता अनुपम श्याम, रजा मुराद व मुश्ताक खान उपस्थित रहें। लगातार पाँच वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ नायक का पुरस्कार पाते रहे रवि किशन इस वर्ष शो में नहीं आये वहीं अन्य कोई बड़ा सितारा भी नहीं दिखा।

पंकज उधास ने गाया पहली बार भोजपुरी फिल्म में गाना

भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार आपको पंकज उधास की आवाज़ सुनाई देगी. जी हां! पंकज उधास ने पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म के लिए गाना गाया है. फिल्म का नाम है ‘मंगलफेरा’. इस फिल्म का निर्माण गायत्री राठौड़ तथा दशरथ राठौड़ ने किया है जबकि निर्देशक हैं श्रीधर शेट्टी. फिल्म ‘मंगलफेरा’ के गानों की रिकार्डिंग पंकज उधास की आवाज़ में काफी धूमधाम से अंधेरी म्हाडा में कुमार सानू के रिकार्डिंग स्टूडियो ‘सना’ में किया गया तो भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्ग़ज इस अवसर पर मौजूद थे. भोजपुरी की इस हॉरर फिल्म ‘मंगलफेरा’ का निर्माण गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक श्रीधर शेट्टी ने कहा कि ‘मंगलफेरा’ में पंकज उधास का गाना इस फिल्म का प्लस प्वाइंट है. इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के अलावा एक और नयी तकनीक भोजपुरी में पहली बार लांच की जा रही है. फिल्म की कहानी दर्शन राठौड़ ने लिखी है जबकि पटकथा तैयार कर रहे हैं पियूश शाह और श्रीधर शेट्टी. फिल्म के संवाद लिखा है मोहम्मद रफी खान. ‘मंगलफेरा’ का संगीत दे रहे हैं जाने माने संगीतकार राकेश त्रिवेदी. फिल्म को कैमरे में क़ैद करेंगे श्रीनिवास आर.. यह फिल्म जल्दी ही सेट पर जाएगी. फिल्म की निर्मात्री गायत्री राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैं काफी दिनों से एक अच्छी भोजपुरी फिल्म बनाना चाह रही थी. फिल्म ‘मंगलफेरा’ के कहानीकार दर्शन राठौड़ ने कहानी सुनायी तो मैंने तुरंत हां कह दिया और फिर निर्देशक श्रीधर शेट्टी के ग्रीन सिग्नल देते ही इस फिल्म का मुहूर्त किया गया. इस फिल्म में कई बड़े सितारे होंगे जिनके बारे में जल्द पत्ता खोला जायेगा, ऐसा निर्देशक श्रीधर शेट्टी का दावा है. फिलहाल पंकज उदास की आवाज़ में गाना निश्चित ही भोजपुरी दर्शकों को सुकून देगा.

Wednesday, 14 December 2011

मनोज पाण्डेय के गिरेबान तक पहुंचे सुप्रेरना सिंह के हाथ

एक्शन किंग मनोज पाण्डेय एक बार फिर झमेले में फंसते नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस सुप्रेरना सिंह के साथ चल रहा उनका पुराना विवाद इस मोड़ पर आ खड़ा हुआ कि उनके हाथ पाण्डेय जी के गिरेबान तक जा पहुंचे. और वो भी पूरी पुलिस फ़ोर्स के सामने. वैसे घबराइए नहीं क्योंकि हालत अभी तक नियंत्रण में ही है. हम बात कर रहे हैं इसी जोड़ी की आनेवाली फिल्म ‘राजाजी’ की. जिसमें दोनों के बीच की ज़बरदस्त केमिस्ट्री को डायरेक्टर रवि कश्यप ने मनोरंजक अंदाज़ में पेश किया है. रवि कश्यप की इस एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म में मनोज पाण्डेय राजा मिश्रा नाम के एक ऐसे पुलिसिये के किरदार में हैं जो गुंडों से अपने स्टाईल में निपटता है. रवि कश्यप के मुताबिक – ‘राजाजी’ भोजपुरी में बन रही एक्शन फिल्मों के मुकाबले इस मामले में सबसे अलग है कि यहाँ एक्शन ज़बरदस्ती ठूंसे नहीं गए हैं. बल्कि वो पत्रों के मनोभाव और सिचुएशन के मुताबिक कहानी की डिमांड के रूप में मौजूद हैं. हालांकि फिल्म के हीरो मनोज पाण्डेय हैं लेकिन सुप्रेरणा की परफोर्मेंस उनके मुकाबले कहीं भी कमतर नहीं है. बहरहाल, इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.

पाखी हेगड़े ने किया भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स का बहिष्कार

भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के आयोजकों का सर दर्द कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां यह आयोजन पहले ही काफी लेट हो चुका है, वही आज, इसके आयोजन के दिन मशहूर भोजपुरी फिल्म नायिका पाखी हेगड़े ने इस समारोह का का बहिष्कार कर दिया। दिलचस्प बात यह भी है कि इस आयोजन में पाखी हेगड़े को दिनेश लाल यादव के साथ परफार्म भी करना था और इसीलिए वह मैंगलोर से एक फिल्म कि शूटिंग छोड़कर इस आयोजन के लिए मुंबई आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के आयोजकों ने पाखी हेगड़े के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जिससे पाखी झल्लाकर आयोजन बीच में ही छोड़कर चलती बनी।

गायिका से नायिका बनी राजपूत अनुराधा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई भी सिंगर, एक्टिंग की दुनिया में छलांग लगाया है.. वो सीधा शिखर पर ही पहुंचा है... फिर चाहे वो मनोज तिवारी हो, पवनसिंह हो या फिर दिनेशलाल यादव 'निरहुआ'.... शायद अब ऐसा ही कुछ होनेवाला है राजपूत अनुराधा सिंह के साथ... जी हाँ, बचपन से ही गायकी में अपना हुनर दिखा चुकी अनुराधा चल पड़ी हैं एक्टिंग की दुनिया में... अब तक कई लोकगीत, भजन और भोजपुरी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी अनुराधा डायरेक्टर महमूद आलम की फिल्म "प्यार के बंधन ना टूटे मितवा" से अपनी एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं... जल्द ही उनकी फिल्म "ज़ालिम ज़माना" भी रिलीज़ होनेवाली है... हालही में उन्होंने फिल्म "भाई बनल पटीदार" सहित कुछ फ़िल्में साइन की हैं... बकौल अनुराधा, भोजपुरी में गायकी से एक्टिंग के मैदान में आये कई सितारों ने सफल पारी खेली है... लोग अपने प्रिय गायकों को एक्टिंग करते देखना पसंद करते हैं... हालाँकि ये फ़ॉर्मूला अब तक मेल सिंगरों पर ही लागू होता आया है... अनुराधा को उम्मीद है कि वो इस फ़ॉर्मूले को ज़रूर बदलेंगी..!
News by:- space creative media

सीमा सिंह बनी "नाच नचईया धूम मचईया" की विजेता

भोजपुरी फिल्मों की आयटम डांसर सीमा सिंह छोटे पर्दे के डांसिंग शो ‘नाच नचईया धूम मचईया’ की विजेता बनी। इ महुआ टीवी पर प्रसारित इस डांस शो में जैसे ही सीमा सिंह के विजेता बनने की घोषणा हुई पूरा सेट तथा वहां मौजूद दर्शकों ने सीमा सिंह के विजेता बनने का जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। स्टेज पर ज़ोरदार आतिशबाजी तथा फूलों की वर्षा के बीच डांसिंग क्वीन सीमा सिंह को ‘नाच नचईया धूम मचईया’ का विजेता घोषित किया गया। सीमा सिंह को इस शो में विजेता बनने पर शो के जज ने भी उनका स्वागत किया। सीमा सिंह खुद के खुशी भरे आंसू नहीं रोक पाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह अवार्ड सच्चे मायने में मेरे घर वालों को मिला है। मेरे घर वाले यह नहीं चाहते थे कि मैं सिनेमा या डांस में आऊं मगर आज वे काफी खुश हैं मेरी इस उपलब्धि से। गौरतलब हो कि सीमा सिंह को इसी साल भोजपुरी सिटी सिने अवार्ड में डांसिंग क्वीन का खिताब मिला था।
News By:- Bhojpuriya cinema

अंजना के प्यार में लावारिस बने पवन

भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा अंजना सिंह का जादू इन दिनों भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह पर इस कदर चढ़ा है की वो लावारिस बन चुके हैं , आप सोच रहे होंगे की प्यार में कोई कैसे लावारिस बन सकता है तो आपको बता दूं की ट्रक ड्राइवर की हिट जोड़ी अब नज़र आने वाली है भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े बैनर याशी फिल्म्स की अगली फिल्म लावारिस में , जिसका निर्देशन कर रहे हैं देव पाण्डेय . इस फिल्म में दोनों सिंह अर्थात पवन और अंजना का जबरदस्त रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा. बकौल अंजना पवन सिंह के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शको को बहुत पसंद आएगी . रवि किशन के साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना ने मात्र आठ महीने में ही अग्रीम पंगति की अभिनेत्रियो में खुद को शुमार कर लिया है .भोजपुरी के दो बड़े दिग्गज रवि किशन और पवन सिंह के बाद अंजना अब जल्द नज़र आयेंगी भोजपुरिया किंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जगदीश शर्मा . बहरहाल अंजना सिंह के जलवा इनदिनों भोजपुरी फिल्म जगत पर सर चढ़ कर बोल रहा है
News by:- Uday Bhagat

Monday, 12 December 2011

Raja Ke Rani Se Pyaar Ho Gaeel First look



Saawariya I Love You First look

Saawariya I Love You
is all set to release soon...
 The hit pair of Vinnay Anand and Rani Chatterjee will be seen in this romantic love story albeit with a social message at its core. This film is an out and out commercial film with lots of songs, dance and action that will make the viewers come back for a repeat viewing

Sunday, 11 December 2011

नीरज राज पॉडेल की आने वाली फिल्म " खून पसीना " का लुक

अपनी अभिनय की शुरूवात भोजपुरी फिल्म " दिलजले " " लड़ाई ल अंखिया ये लॉडा राजा" और "बारूद " से करने वाले "नीरज राज पॉडेल" जल्द ही एक क़ैदी के रूप मे निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फिल्म " खून पसीना " स्टारर- दिनेश लाल , पवन सिंग के साथ दिखने वाले है ! ये फिल्म पहले से ही काफ़ी चर्चा मे है!
कुछ दसक पहले हिन्दी सिनिमा मे " अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना स्टारर " खून पसीना" आई थी जो की बहूत प्रसिद्ध हुई और आज भी लोग उस फिल्म को बहूत चाव से देखते है! ये फिल्म भी ठीक वैसे ही भोजपुरी सिनिमा मे एक छाप छोड़ने वाली है जैसे हिन्दी सिनिमा की फिल्म ने छाप छोड़ा था!

काम न आया हाट नीतू का जलवा, 'देसवा' को नहीं मिले दर्शक

पटना. गरम मसाला की हॉट अदाकारा नीतू चंद्रा की हॉट अदाएं उनके भाई की फिल्म ‘देसवा’ के काम नहीं आ सकी। शुक्रवार को पटना समेत राज्य के 17 सिनेमा घरों में फिल्म रिलीज हुई। कारोबार के दृष्टिकोण से फिल्म छोटे बजट वाली भोजपुरी फिल्मों को भी नहीं पछाड़ सकी। पहले तो देसवा को खरीदार नहीं मिलने की बात चली।

रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों का इंतजार रहा। रिलीज के पहले दिन पटना के किसी सिनेमा हॉल ने देसवा को नहीं खरीदा। नीतू चंद्रा ने अपने भाई नीतीन चंद्रा की फिल्म को शर्तो के आधार पर सिने पोलिश में लगवाया। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए नीतू ने फिल्म में ‘सइंया मिले लड़कइयां ..’ गाने पर आइटम सॉन्ग किया था।

बिहार में वर्ष 2003 की सत्ता और 2009 की व्यवस्था परिवर्तन को दिखाया गया है। इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी देखा था। फिल्म के निर्देशक नीतीन चंद्रा ने कहा कि बिहारियों की संवेदनहीनता ही है कि हॉल खाली है। फिल्म किसी और भाषा में बनती तो नजारा कुछ और होता।

सिने पोलिश ने रखी नीतू के सामने शर्त

देसवा फिल्म चलाने के लिए सिने पोलिश के संचालकों ने बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा और निर्देशक नितिन चंद्रा के सामने शर्त रखी की वे फिल्म को सिर्फ दो शो में चलाएंगे। पहला शो सुबह 9:15 में चलेगा और दूसरा शो रात के 8 बजे। अगर फिल्म का प्रदर्शन ठीक रहा तो अन्य शो में स्थान दिया जाएगा।

पहले शो में मात्र 6 दर्शक

सिने पोलिश में देसवा का पहला शो सुबह 9:15 में चला तो दर्शक मात्र 6 ही पहुंचे। 191 सीटों वाला हॉल पूरी तरह से खाली रहा। सिने पोलिश के मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि शनिवार को यह फिल्म शाम 05:05 तथा 7:45 में चलेगी। इसके लिए 200 सीटों की बुकिंग हो चुकी है।

'भोजपुरी फिल्मों से जुड़े लोगों ने रची साजिश'

देसवा के निर्देशक नीतीन चंद्रा ने कहा कि फिल्म को श्रीलंका, कोरिया, थाईलैंड में पसंद किया जा रहा है पर बिहार में अपनी भाषा की फिल्म को तवज्जो नहीं मिली। उन्होंने कहा भोजपुरी फिल्मों से जुड़े कुछ लोगों ने इस भाषा को कॉल गर्ल बना दिया है तथा उसकी कमाई खा रहे हैं। उन्हीं लोगों ने साजिश रची और देसवा के बारे में कई अफवाहें फैलाईं। सिने पोलिश के मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि शनिवार को यह फिल्म शाम 05:05 तथा 7:45 में चलेगी। इसके लिए 200 सीटों की बुकिंग हो चुकी है।


“घुंघरू बजा के”.

घुंघरू बजते ही हमारे आस-पास का पूरा माहौल संगीत की लय पर थिरक उठता है. लेकिन दीपक सावंत और अभिषेक चड्ढ़ा की फिल्म “गंगादेवी” में जब एक अपांग, तोतला और चुगलखोर शख्स किरदारों के आपसी संबंधों के बीच सेंध लगाने के लिए घुंघरू की झंकार छेड़ेगा, तो भोजपुरी फिल्मों में खलनायकी के सारे तार झुनझुना उठेंगे… “ता हुदूर धुंधरु बजा ते..” के तकिया कलाम के साथ इस फिल्म के सारे किरदारों को अपनी उँगलियों पर नचानेवाले अदाकार हैं-”गिरीश शर्मा”.. हालांकि इस फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पाखी हेगड़े, भरत शर्मा व्यास, और बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर जैसे धुरंधर मौजूद हैं. लेकिन खुद निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा की मानें तो ‘घुंघरूलाल’ उनके पसंदीदा किरदार हैं.. अब तक कई फिल्मों में अपनी खलनायकी के तेवर दिखा चुके गिरीश शर्मा इस फिल्म में अपनी ज़िन्दगी के सबसे यादगार रोल में नज़र आयेंगे. बकौल गिरीश शर्मा ‘घुंघरूलाल’ की खासियत ये है कि इसकी कॉमेडी में ही खलनायकी का धार मौजूद है. घुंघरू के चेहरे पर जब भी मुस्कराहट तैरती है तभी कहानी के पेंच उलझने लगते हैं. उसकी हंसी दूसरों के दिलों में खौफ पैदा कर देने की क्षमता रखती है.. यही इस किरदार की सबसे बड़ी खासियत है यानि ‘गंगादेवी’ भोजपुरी सिनेमा में खास चरित्रों की एक नयी परिभाषा गढ़ने को तैयार है – “घुंघरू बजा के”
News by:- space creative media

हो गईंनि दीवाना तोहरे प्यार मे