Tuesday, 31 January 2012

jaan tere naam look in Khesari lal yadav


"मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी" का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

निर्माता अनुज कुमार ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी ए. एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले व्यवसायिक मसालो से सजी फिल्म "मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी" का निर्माण किया है। अनुज कुमार कहते है कि यह एक विशुद्ध व्यवसायिक फिल्म है जिसमें भोजपुरी दर्शको को सुपरहिट गीत, संगीत व मसाले देखने को मिलेगें। फिल्म का निर्देशन नवोदित अजय एस. झा के जिम्मे है। फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के कुँवर विक्रांत, मोनालिसा, आलोक कुमार, प्रकाश अवस्थी, अंजली, कोमल ढिल्लन, आनंद मोहन, अनुप अरोड़ा, विपीन सिंह, अन्नू सिंह, प्रमोद गोस्वामी व हीरालाल यादव की प्रमुख भूमिका है। फिल्म में गीत हैं अरविंद तिवारी के व संगीत है अमन श्लोक के। फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। फिल्म में विक्रांत, मोनालिसा व कोमल ढिल्लन पर कई हॉट दृश्य फिल्माये गये हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।

अंतररास्ट्रीय फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया

अमेरिका के टेम्पा वे में आगामी १७ फरवरी से शुरू हो रहे इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया को शामिल किया गया है. सेवन स्टार क्रियेशन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव हैं . एक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एड्स के शिकार एक युवक की पत्नी पर होने वाले प्रताड़ना व छींटा कशी का सजीव चित्रण किया गया है. फिल्म में एड्स के शिकार युवक की भूमिका में हैं राहुल मिश्रा जबकि उनकी पत्नी की भूमिका में हैं कंचन अवस्थी. जबकि अन्य कलाकारों में हैं परशुराम वर्मा, शबीह जाफरी और अभिषेक सिंह आदि शामिल हैं. निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार हमका ओढावे चदरिया एक संवेदना के मौत की मर्मस्पर्शी गाथा है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है. अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने बताया की हमका ओढावे चदरिया में वो गाँव की युवती की भूमिका में हैं जिसकी शादी मुंबई में काम करने वाले एक युवक से होती है. शादी के बाद वो वापस मुंबई आ जाता है और कुछ दिन बाद उसे पता चलता है की वो एड्स का शिकार हो चुका है. गांववालों को जब इसकी जानकारी मिलती है तो वो वजाय उसके पति के उस पर ही दोष मढ़ देते हैं . निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार उनकी इस फिल्म को देखने के बाद आयोजको ने फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की अनुमति दे दी है.

‘गजब सीटी मारे सईयां...’ में सुदीप-मोनिका की जोड़ी

भोजपुरी नायक सुदीप पाण्डेय व नई अदाकारा मोनिका बत्रा की जोड़ी पदमावती पिक्चर्स के बैनर तले बन रही निर्माता अनिल जी सिंकर की फिल्म "गजब सिटी मारे सईंया पिछवारे" में देखने को मिलेगी। निर्देशक बलजीत सिंह की इस फिल्म में सुदीप व मोनिका का लव एंगल है। इस फिल्म में सुदीप व मोनिका के ऊपर कई गाने फिल्माये गये हैं। फिल्म में सुदीप मोनिका के साथ मनोज द्विवेदी, सुप्रेरणा सिंह व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिकायें है। फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, फणिन्द्र राव, संगीतकार छोटे बाबा है। बकौल सुदीप-मोनिका दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी यह फिल्म।

Monday, 30 January 2012

DOLI CHADH KE DULHIN SASURAR CHALALI FIRST LOOK

DOLI CHADH KE DULHIN SASURAR CHALALI READY FOR RELESE

D.P.FILMS PRESENTS DOLI CHADH KE DULHIN SASURAL CHALALI PRODUCER:DAULAT G.THAKUR & SANTOSH H. SINGH DIRECTOR:
RAMESHWAR MISHRA MUSIC:LAAL SINHA LYRICS:S.KUMAR JAHANGEER ARZOO CAST:SUPER STAR PAWAN SINGH KRISHA KHANDELWAL NILESH MISHRA AKASH SAHAY PRIYA PANDEY DOLPHIN MEERA GUPTA ANOOP ARORA ABHAY RAI

खून पसीना 3 फरवरी से

खून पसीना 3 फरवरी से भोजपुरीफिल्मो के सुपर स्टार: पवन सिँह व दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनो खून पसीना की राह पर चल चुके है। इसकी झलक दर्शको को मिलने वाली है 3 फरवरी से यह फिल्म सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है। निरहुआ ईँटरटेनमेँट प्रा.लि. प्रस्तुत एवं शिव फिल्मस के बैनर तले
बन रही फिल्म खून पसीना निर्देशन की कमान संभाली है। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर निर्माता निर्देशक रमांकात प्रसाद जी निर्माता: बाला भाई संगीत अशोक कु.दीप गीत विनय बिहारी कलाकार:पवन सिँह दिनेश लाल यादव ,निरहुआ,पाखी हेगडे मोनालीसा प्रिया शर्मा अनिल यादव विपिन सिँह नीरज राज पौँडेल
हीरालाल यादव विनय बिहारी

मेहरारू चाही मिल्की वाइट first look

Staring:- धीरज पंडित,रानी चटर्जी,प्रिएश सिन्हा ,नीलिमा सिंग,गजेंद्र चौहान , विष्णु शंकर वेलु

Sunday, 29 January 2012

“JAANWAR” SHOOTING IN PROGRESS

Aadishakti entertainments & sita arts Presents Kumari Maai movies “JAANWAR” Shooting Is in progress at various locations of Mumbai. Producer-Director-Ramakant Prasad ,Music-Ashok kumar deep ,Lyrics-Ashok kumar deep ,Vinay bihari,brijesh pandey &pyarelal yadav .Cast- Viraj bhatt,Suprena Singh,Tanushree chatterjee ,priya Sharma,Neeraj raaz poudel&Anil yadav. Cinematographer-Shyamal chakravarti,Action-Heera yadav,Nishat khan,Writer-Surendra Mishra.

चार फरवरी से चुनावी समर में उतरेंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन आगामी चार फरवरी से उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. फिल्मो की शूटिंग में व्यस्तता के वावजूद उन्होंने कोंग्रेस आलाकमान की बात मानते हुए चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. रवि किशन के अनुसार वो पूर्वांचल के सभी विधान सभा क्षेत्रो में कोंग्रेसी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट माँगना चाहते हैं , लेकिन फिल्मो की लम्बी कतार की वजह से इसमें अड़चन आ रही है , फिर भी वो अधिक से अधिक विधान सभा का चुनावी दौरा करेंगे . उन्होंने विश्वास जताया की राहुल गांधी का युवा नेतृत्व इस बार लम्बे समय बाद उत्तर प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार लाएगी. फिलहाल सिलवासा में सुप्रसिद्ध निर्देशक दयाल निहलानी की फिल्म की शूटिंग कर रहे रवि किशन को चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए अपने दो निर्माताओं से शूटिंग की तारीख आगे बढाने का अनुरोध करना पड़ा है . रवि किशन के अनुरोध को उन्होंने भी स्वीकारते हुए अपनी शूटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है की कोंग्रेस ने पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी रवि किशन के लिए विशेष हेलिकोप्टर की व्यवस्था की है ताकि वो अधिक से अधिक विधान सभा क्षेत्रो में चुनाव प्रचार कर सके . इसके अलावा रवि किशन ने मुंबई महानगर पालिका के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेना स्वीकार कर लिया है . मुंबई में कुल कितने इलाको में रवि किशन की चुनावी सभा होगी इसका खुलासा जल्द ही मुंबई कोंग्रेस करेगी 

Friday, 27 January 2012

भोजपुरी सेलिब्रेटी 20 : 20 क्रिकेट

भोजपुरी टाइगर से पराजित हुआ भोजपुरी जवान
भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट प्रा. लि द्वारा क्रिकेट और भोजपुरी सिनेमा को एक दूसरे का पूरक बनाने के उदेश्य से एक अनुठे उपक्रम की शुरूवात की गयी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों के पहले टी 20 क्रिकेट मैच का उदघाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘मुदुल’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की टीम के बीच गोरेगाँव स्थित विनस स्पोर्टस ग्राउण्ड में खेले गये मैच के साथ किया गया। निरहुआ भोजपुरी जवान टीम के कप्तान है तो मनोज तिवारी भोजपुरी टाईगर टीम के। मैच का उदघाटन निर्माता दीपक सांवत और इन्कम टैक्स कमीश्नर एस. एस. पी. सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। मैच में टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला भोजपुरी जवान के कप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया। भोजुपरी टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाया। भोजपुरी टाइगर्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उत्तम तिवारी ने नाबाद 108 रन बनाया और अजय शर्मा ने 64 रन की शानदारी पारी खेली। भोजपुरी टाइगर्स के कप्तान मनोज तिवारी सिर्फ आठ रन ही बना सके। उन्हें प्रवेशलाल यादव की गेंद पर आदित्य ओझा ने कैच लपका। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से अभय सिन्हा 10 और सुधीर सिंह ने नाबाद 6 रन बनाये। भोजपुरी जवान की ओर से बिक्रांत सिंह, प्रवेशलाल यादव व दौलत चटर्जी ने एक-एक विकेट झटका। 221 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुरी जवान की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी। भोजपुरी जवान की तरफ से सर्वाधिक 40 रन आकाश मुखर्जी ने बनाया और रविकांत ने 32, प्रवेशलाल ने 17 व आलोक कुमार एवं प्रकाश जैश ने 11-11 रन बनाये। भोजुपरी जवान के कप्तान निरहुआ सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें सुधीर सिंह ने पगबाधा आउट किया। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से मनोज तिवारी व सुधीर ने दो-दो, व उत्तम तिवारी ने तीन विकेट लिया। देव पाण्डेय व विकास सिंह ने एक-एक विकेट झटका। मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार शतकवीर 108 रन बनाने वाले व तीन विकेट चटकाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी उत्तर तिवारी को दिया गया। भोजपुरी जवान का आखिरी विेेकेट हैरी फर्नाडिस की गेद पर मनोज तिवारी ने रन आउट कर लिया। मैच के पहले संवाददाता सम्मेलन में सेन्हूर इंटरटेनमेंट का लोगो मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े ने जारी किया। पाखी हेगड़े ने सवंाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सेन्हूर इंटरटेनमेंट की योजना अपने बैनर तले फिल्म, टी. वी. शो और बड़े इवेंट करने की है। पाखी हेगड़े के अनुसार उनके इस काम में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। मनोज तिवारी ने अपनी टीम की जीत पर हर्ष जताया व इसका पूरा श्रेय अपने टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया। भोजपुरी जवान के निरहुआ ने कहा कि आज टाईगर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इसीलिए हमारी हार हुई। मनोज तिवारी व निरहुआ ने सेन्हूर इंटरटेनमेंट की इस पहल का स्वागत किया। सेन्हूर इंटरटेनमेंट के प्रवक्ता प्रशांत निशांत के मुताबिक भोजपुरी कलाकारों के सेलीब्रेटी टी 20 क्रिकेट चैम्पीयनशिन के तीन मैचों की श्रृखंला का आयोजन अगले माह पटना में किया जायेगा।

Thursday, 26 January 2012

गुलशन ग्रोवर ने गाया भोजपुरी गाना

बॉलीवुड के बैडमैन यानि गुलशन ग्रोवर को भोजपुरी कुछ ज्यादा ही भा गई है। दीपक सावंत की फिल्म गंगा देवी से भोजवूड में अपनी शुरुआत करनेवाले गुलशन अब इसी फिल्म में कल्पना के साथ सुर में सुर मिलाते नज़र आयेंगे। मधुकर आनंद के धुनों की गुलशन ने अपनी आवाज़ में कुछ अलग ही अंदाज़ दिया है। निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा के मुताबिक जब गुलशन को गाने के ये बोल सुनाये गए, तो उन्होंने इसे अपनी आवाज़ में गाने की इच्छा ज़ाहिर जिस पर अभिषेक ने हामी भर दी। तो अब तैयार रहिये इस गुलशन राग का आनंद उठाने के लिए।

भोजपुरी क्रिकेट लीग



भोजपुरी के प्रसिद्द अभिनेत्री पाखी हेगड़े के प्रयास से शुरू हुए भोजपुरी क्रिकेट लीग के उदघाटन मैच में भोजपुरी टाइगर की टीम ने भोजपुरी जवान को पराजित कर दिया . टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के भोजपुरी जवान के कप्तान निरहुआ के फैसले को भोजपुरी टाइगर के कप्तान मनोज तिवारी ने विफल कर दिया . भोजपुरी टाइगर के खिलाड़ी उत्तम तिवारी के हरफनमौला प्रदर्शन से भोजपुरी टाइगर ने यह मैच आसानी से जीत लिया . उत्तम तिवारी को मेन ऑफ़ थे मैच घोषित किया गया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी की प्रसिद्द अभिनेत्री पाखी हेगड़े की इवेंट कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट द्वारा शुरू किये गए भोजपुरी क्रिकेट लीग का उदघाटन मैच खेला गया . मैच से पूर्व सेन्हूर इंटरटेनमेंट के लोगो को भी जरी किया गया . इस लीग में भाग ले रही टीम भोजपुरी टाइगर का नेतृत्व सुपर स्टार मनोज तिवारी और भोजपुरी जवान का नेतृत्व सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ कर रहे थे. पहले मैच में निरहुआ ने टॉस जीता और मनोज तिवारी की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण किया . भोजपुरी टाइगर के उत्तम तिवारी ने शानदार शतक बनाया और टीम के स्कोर को बीस ओवर में २२२ तक पंहुचा दिया . जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए निरहुआ की टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गयी

Tuesday, 24 January 2012

भोजपुरी गीतों को डुबोती अश्लीलता

आज के भोजपुरी गीत तो देखे. भाई लोगो ने कल्पनाशीलता के ऐसे ऐसे बाण छोड़े है कि माथाथाम लेने का मन करता है. आज के भोजपुरी गीतों का चोली और लहंगा से इतना गहरा रिश्ता है कि पूछिए मत. हर गीत में चोली लहंगे का जिक्र जरूर है और आलम ये है कि “मोरे लहंगा में आवे रे भूकम्प “, “लहंगा में सबसे बड़ा ATM ” , “हमरे लहंगा में मीटर लगा दी राजाजी ”, “तोहारलहंगा उठा देब रिमोट से” इत्यादि गीतों कि श्रंखला शुरू हो गयी और ये किसी को नहीं पता कि ये कहा जा के रुकेगा. अगर कल्पनाशीलता में कुछ कसर रह गयी हो तो “हाई पॉवर के चुम्बक बाटे इनका दुप्पटा के पीछे ” या “कसम से देह रसगुल्ले बा” जैसे गीतों ने ये कमी भी पूरी कर दी. अभी कुछ महीनों पहले अपने गाँव मै गया तो वहा जब भी किसी मोबाइल पे आप काल करिए तो ये गीत जरूर सुनने को मिलता था “मिस काल मारत तारु किस देबू का हो”. गाँवों में किसी और स्तर पर प्रोग्रेस हुई हो या ना हुई हो पर भैसचराते हुए नंगे बदन लोगो के पास एक अच्छा और महंगा मोबाइल सेट जरुर मिल जाएगा जिसमे इस तरह के गीत आपको बजते हुए सुनाई पड़ जायेंगे. अगर आप गाँव में किसी तरह इन गीतों को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से सुनने से रह गए तो चिंता ना करे कोई बहुत ही कम उम्र का बच्चा आपको वोही गीत आपको लाइव सुना देगा!!!
तकलीफ की बात ये है कि आप चाहे तो भी कुछ नहींकर सकते. किसी के माता पिता से आप शिकायत करे तो या तो वो खीस निपोर के रह जाते है या फिर उल्टा आपको ही एक अच्छा खासा लेक्चर सुनादेंगे. गाँव में जरा सी बात का बतंगड़ बनते देर थोड़ी ना लगती है. खैर मै गीतों के स्तर में गिरावट की बात कर रहा था. लोकगीतों की हमारे यहाँ समृद्ध परंपरा रही है और अवधी, बृजभाषा या भोजपुरी के गीतों की धूम रही है जिनमे एक से बढ़कर एक गीत जीवन के हर मोड के लिए है बिरह से लेकर मिलन तक. यहाँ तक कि मौसमके हिसाब से भी लोकगीत है जैसे होली, चैती और कजली. लोकगीत गायकों जैसे शारदा सिन्हा, भरत शर्मा, मनोज तिवारी और बालेश्वर यादव जैसे गायकों ने इन गीतों को एक नया ही आयाम दिया है. अगर मै ये कहू तो गलत नहीं होगा कि देश के आप किसी कोने में चले जाए तो तरह तरह के लोकगीतों की भरमार है और इनके गाने वाले भी इनको खूब रस में डूबकर गाते है. इन सब को देखते हुए इन अश्लील गीतों का हर तरफ छा जानामुझे बहुत खलता है. आप आंचलिक क्षेत्रो में किसी भी सीडी शॉप पे जाए तो आपको एक भी ढंग केगानों की सीडी नहीं मिलेगी पर हा ऐसे बेकार के गीतों की वो हज़ार सीडी आपको वो दुकानदारथमा देगा. अब इन गीतों की बाढ़ क्योंइतनी आ गयी वो तो राम जाने पर चलते चलते मै ये दो अपनी पसंद के भोजपुरी गीत जरूर सुनवाना चाहता हू. सुनने से डरे मत इनमे लहंगा ,चोली औररसगुल्ले का जिक्र नहीं. निश्चिंत रहे आपलोग. मै यही तो बताना चाहता हू कि इस तिकड़ी के अभाव के बाद भी गीत जियरा को मस्त कर सकता है

Prem Kahani 1857 Ki Movies First look

Prem Kahani 1857 Ki movies wallpaper, photos

फिल्म ’’कालिया’’ के खलनायक बालेश्वर सिंह



बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘‘कालिया‘‘ जिसका निर्माण भोजपुरी के प्रसिद्ध अभिनेता हैदर काजमी कर रहे हैं फिल्म के लेखक-निर्देशक शिवराम यादव है। मुख्य खलनायक बालेश्वर सिंह निभा रहे हैं।


बालेश्वर सिंह का कहना है कि जहाँ मेरी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कई फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है। लेकिन फिल्म कालिया मेरे कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म में मुख्य कलाकार हैदर काजमी, अक्षरा सिंह, सी. पी. भटट व अनिल यादव है। निर्देशक शिवराम यादव का कहना है कि इस फिल्म में नायक हैदर काजमी और खलनायक बालेश्वर सिंह की कैमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। हैदर काजमी कहते हैं कि जिस तरह से हमारी फिल्म रंगबाज, दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया है कालिया भी उनकी उम्मीद पर खरा उतरेगी क्योंकि यह फिल्म भी साफ-सुथरी, संपंूर्ण पारिवारिक होगी।


इनकी अन्य आने वाली फिल्म ‘‘रूपिया के बोल बाला’’ ‘‘गरदा उड़ा देब’ ‘‘बुलन्दी’’ ‘‘हम मस्ताने’’ इत्यादि हैं। इसके अलावा दिल ले गईल ओढनिया वाली में भी बतौर खलनायक आने वाले है। जिसकी शूटिंग मुंबई में जोर-शोर से हो रही है। इस फिल्म का निर्माण कर रहे है। फिल्म वितरक से निर्माता बने राजेश पप्पू, निर्देशन कर रहे है। अरविंद चैबे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार शशी मोहन सिंह, भोजपुरी फिल्मों के फोक सिंगर खेसारी लाल और अंजना सिंह आदि।

डकैत को दिल दे बैठी चांदनी

गुजराती फिल्मो की सुपर अदाकारा चांदनी चोपड़ा इन दिनों एक डकैत के प्यार में पागल हो गयी है वो भी एक भोजपुरिया डकैत को . जी हाँ चांदनी बिरजू नाम के एक भोले भाले युवक से प्यार करती थी लेकिन हालात बस बिरजू डकैत बन जाता है , फिर भी चांदनी का प्यार बिरजू से कम नहीं होता है . वह ना सिर्फ डकैत के साथ बीहड़ो में भटकती है बल्कि उन्हें भरोसा है डकैत बिरजू एक ना एक दिन वापस भोला भाला बिरजू बन कर लौटेगा . आप सोच रहे होंगे की ये हकीकत है या फ़साना ? तो आपको बता दें की यहाँ पूरा मामला फ़िल्मी है . दरअसल चांदनी चोपड़ा निर्देशक रवि भूषण की फिल्म डकैत में सुपर स्टार पवन सिंह की प्रेमिका की भूमिका में हैं. चांदनी के अनुसार डकैत के लिए जब निर्देशक रविभूषण ने इस भूमिका के लिए बताया तो लगा भोजपुरी में वापसी के लिए इससे अच्छी फिल्म कोई हो ही नहीं सकती . निर्देशक रवि भूषण के अनुसार चांदनी में गजब की अभिनय क्षमता है और डकैत में उसने इसका बखूबी परिचय दिया है. मिथिला टाकिज के बैनर तले निर्मित डकैत जल्द ही दर्शको के सामने होंगी.
News by:- Uday Bhagat

Monday, 23 January 2012

धड़के ला तोहरे नावे करेजवा का ग्रांड मुहूरत निर्देशक दिनेश यादव के द्वारा!

भोजपुरी फ़िल्मो का क्रेज़ पूरी तरह भोजपुरी के चाहने वालो पे छा चुका है, भोजपुरी लोगो के साथ-साथ साथ विदेशो मे भी भोजपुरी फ़िल्मो का चर्चा है, अब निर्देशक की कमान संभालते हुए निर्देशक दिनेश यादव ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पे अपनी नयी फिल्म “धड़के ला तोहरे नावे करेजवा “का ग्रांड मुहूरत कई सारी जानी मानी हस्तियो के उपलब्धता के बीच मे बड़े ही उत्साह के साथ किया था !
इस फिल्म की शूटिंग मार्च के प्रथम साप्ताह से शुरू की जाएगी! ये एक जबरदस्त रोमॅंटिक, आक्षन और भोजपूरिया मसाला सा सरूर फिल्म होगी जो दर्शको के खाविशो को देखते हुए बनाई जाएगी!
बॅनर :- आदि शक्ति एंटरटेनमेंट
फिल्म :- "धड़के ला तोहरे नावे करेजवा"
डाइरेक्टर :- दिनेश यादव
राईटर :- सजेंदर लाल यादव
म्यूज़िक :- श्याम देहाती
लाईरीस :- प्यारे लाल & श्याम देहाती
कॅमरमन:- संजय दूत्ता
नृत्य निर्देशक:- कानू मुखर्जी
फाइट मास्टर :- दिलीप यादव
कास्ट :- विजय वर्मा , रानी चटर्जी ,अरविंद अकेला (कल्लू) , निशा , संजय पांडे , उमेश सिंग,गोपाल राई , अयाज़ ख़ान, आनंद मोहन,रतनेश बरनवाल

संगीत से अभिनय के मैदान में कंचन अवस्थी

कंचन अवस्थी भले ही अभिनय के क्षेत्र में नया नाम हो लेकिन लखनऊ की इस नायाब अदाकारा ने कम समय में ही अभिनय के दीवानों को अपने अभिनय से दीवाना बनाया है . अभिनय की दुनिया में हाल ही में कदम रखने वाली कंचन का इस क्षेत्र में आना इत्तेफाक ही है. संगीत में बचपन से रूचि रखने वाली और पढाई में होनहार कंचन ने विज्ञान से पढाई जारी रखते हुए कंप्यूटर साइंस की पढाई पूरी की और अपने संगीत के शौक को नया रूप देने के लिए लखनऊ के भातखंडे संगीत महा विद्यालय से संगीत की शिक्षा ग्रहण की . इसी दौरान कंचन ने रंगमंच पर भी अपने अभिनय की नीव डाली. इस क्षेत्र में लोगों की वाह वाही मिलने के बाद उन्होंने गायन के साथ साथ अभिनय पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया . गायकी और रंगमंच का मेल कायम रखते हुए मुंबई आई कंचन को अभिनय के मक्का कहे जाने वाले पृथिवी थियेटर में भी अपना हूनर दिखाने का मौका मिला . फिलहाल ससुरो कब्बो दामाद रहल, नाचा गाव मजा करा सहित कुछ भोजपुरी और एक हिंदी फिल्म में अभिनय कर रही कंचन ने अपनी पढाई को भी जारी रखा है और एम.बी.ए. की तैयारी में जुटी है. फिल्मो के साथ साथ कंचन ने छोटे परदे पर भी अपनी अदाकारी दिखलाई है , इसके अलावा दो लघु फिल्म भी उनके खाते में हैं जिसमे उनके अभिनय की काफी तारिफ हुई थी. अच्छे कामो में भरोसा रखने वाली कंचन का मानना है की इमानदारी और मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता और उसका अच्छा फल अवश्य मिलता है

भोजपुरी सिनेमाः मिटती माटी की महक

ससुरा बड़ा पइसा वाला से शुरु होने वाले तीसरे दौर की भोजपुरी फिल्मों में पात्रों की भाषा सिर्फ भोजपुरी है, बाकी हर लिहाज से वे मुम्बईया फिल्मों के ही करीब हैं। 21वीं सदी में भोजपुरी फिल्मों के पुर्नरूत्थान के मूल में मनोज तिवारी, निरहुआ जैसे लोक गायकों की भोजपुरी भाषी क्षेत्रों में अपने द्विअर्थी गानों से पहले से मिली लोकप्रियता है।
मनोज तिवारी और निरहुआ का दौर : 2005 में दक्षिण कोरिया में अध्ययन अवकाश के दौरान वहां कार्यरत भोजपुरिहों के सौजन्य से मुझे मनोज तिवारी और निरहुआ के वीडियो एलबम देखने को मिले थे तब मुझे महसूस हुआ था कि भोजपुरी क्षेत्र के हम जैसे विद्वान (!) जिन लोगों को गंभीरता से नहीं लेते और अभी भी मोती बीए, बलेसर और शारदा सिन्हा को याद करते हैं; उनकी गैर जानकारी में ही भोजपुरी में मनोज तिवारी, निरहुआ और रवि किशन जैसे नये स्टार, जो मुम्बईया लटकों-झटकों से लैस हैं न सिर्फ आ चुके हैं बल्कि सफलता के नये आयाम रच रहे हैं।
बाजारवाद के दौर की आंचलिकत : इसका कारण यह है कि वैश्वीकरण के चलते भोजपुरी क्षेत्रों में भी इन मूल्यों की स्वीकार्यता पैदा हुई है। यह बाजारवाद का दौर है जो हर बिकने वाली वस्तु को तवज्जो देगा। यदि भोजपुरी की अश्लीलता और द्विअर्थीपन बिकता है तो है इसकी सरलता, संवेदनशीलता और भावनात्मक गहराई को चाहने वाले लोग इस देश में ही नहीं विदेशों में बड़ी संख्या में हैं इसलिए उम्मीद बनती है कि इस बड़े वर्ग की मांग पूरी करने के लिए भी भोजपुरिये आगे आयेंगे। दरअसल प्रादेशिक भाषाओं में सिनेमा इस सोच की उपज है कि वह अपनी जमीन से जुड़कर ही अपनी सार्थकता सिद्ध कर सकता है। इस दिशा में सक्रिय होने वाले लोग जान चुके थे मुंबई में बनने वाला सिनेमा अपने देश के जनजीवन की सच्चाइयों से कटा हुआ है, इसलिए इन फिल्मों के निर्माण में योगदान देना निरर्थक जीवन जीने जैसा है। लेकिन भोजपुरी खुद को हिन्दी सिनेमा से काट नहीं सकी।
भोजपुरी सिनेमा को ऐसे लोगों ने खड़ा किया जो अपनी रोजी-रोजगार से लेकर तकनीकी और मानव संसाधन तक के लिए हिन्दी फिल्म उद्योग की अधोरचना पर ही निर्भर हैं। उन्हें हिन्दी सिनेमा के प्रतिनिधित्व मिल गया था, लेकिन उसमें उनकी मातृभाषा का या तो प्रतिनिधित्व नहीं था या फिर फूहड़ या बनावटी प्रतिनिधित्व था। और उनको यह यकीन हो गया था कि आगे भी कुछ बेहतर नहीं होने वाला। तभी तो विमल राय जैसे व्यक्ति के आग्रह पर भी नजीर हुसैन ने गंगा मैया तोहे... की पटकथा उन्हें नहीं सौंपी थी।
भोजपुरी सिनेमा का पूरा संघर्ष अपनी भाषा और भूगोल को चिन्हित करना रहा है। और वह ऐसा करने में कुछ हद तक सफल भी रहा है। ऐतिहासिक विकासों का सार यह रहा है कि पहला चरण दूसरे की दिशा तय करता है और ये दोनों मिलकर तीसरे को और इस तरह सिलसिला चलता रहता है। लेकिन भोजपुरी सिनेमा एक खास तरह की धारा में ठहर गया है। इससे आगे बढ़ने के उसे आत्मावलोकन और आत्मविश्लेषण की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उसे खुद को हिन्दी के प्रभाव से मुक्त करना होगा। कथा उठाने और कहने के लिए तो उसे अपनी जमीन पर ही उतरना होगा। और नये तनावों तथा चुनौतियों को अभिव्यक्त करने के लिए नये मुहावरे गढ़ने होंगे।
अभी बाकी हैं चुनौतियां : रोना यह है कि अन्य भाषाओं को जो समर्थन और सहयोग राज्य व्यवस्थाओं और उस भाषा के बौद्धिकों व कलाविदों से मिला है वह भोजपुरी सिनेमा को नहीं मिला है। नयी शताब्दी में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास निगम ने कुछ पहलकदमी की है लेकिन उसके परिणाम आने बाकी हैं। परन्तु क्या सत्ता का समर्थन उसके मर्ज का इलाज है ? भोजपुरी सिनेमा के सामने अहम चुनौती इस बात की है कि क्या वह दूसरी भाषाओं के सिनेमा की तरह अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज करा सकेगा ? बाजार व्यवस्था में दर्शक खरीददार की तरह हैं। भोजपुरिहे यदि अपनी माटी की महक वाली फिल्मों की मांग करेंगे तो देर-सबेर वह भी बनेगीं पर इसके लिए भोजपुरिहों को अपने सिनेमा में रूचि लेकर उसके परिष्कार हेतु विमर्श को तीखा और धारदार करना होगा।

भोजपुरी फिल्मों की बात ही कुछ और है – सुप्रेरणा सिंह



अपने अनप्रोफेशनल रवैये और दिशाहीनता के कारण भोजपुरी सिनेमा भले ही इन दिनों आलोचना के केंद्र में हो लेकिन इसकी समृद्ध परम्परा और मिठास के मुरीद भी कम नहीं हैं. ऐसी ही एक अदाकारा हैं सुप्रेरणा सिंह जो तमिल, तेलगु, राजस्थानी , मराठी और उड़िया फिल्मों में अपनी खास पहचान बना लेने के बावजूद भोजपुरी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाना चाहती हैं.
मूलतः उत्तर प्रदेश के इलाहबाद की रहनेवाली सुप्रेरणा सिंह राजकुमार पाण्डेय की भोजपुरी फिल्म ‘सात सहेलियां’ से भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने से पहले ही साउथ की फिल्मों में एक मुकम्मल पहचान बना चुकी थीं. लेकिन अपनी मातृभाषा की कशिश ही थी जो उन्हें यहाँ खींच लायी. ‘सात सहेलियां’ के बाद ‘लहरिया लुटा ए राजा जी’ कामयाब रही और इसके साथ ही सुप्रेरणा के कदम भोजिवुड में मजबूती से जम गए. इन दिनों ‘राजा जी’ , ‘कलुआ भईल सयान’ और ‘गजब सीटी मारे सैयां पिछवाड़े’ जैसी फिल्मों में काम कर रही सुप्रेरणा इंडस्ट्री की भेड़चाल से दूर रहना ही पसंद करती हैं. भोजिवुड में उनकी पहचान अपनी शर्तों पर काम करनेवाली हीरोईन के तौर पर भी है. सुप्रेरणा के लिए फिल्मों की गिनती बढ़ाने से ज्यादा अहम है उसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना और इसके लिए सही सेटअप और सही फिल्मों का चुनाव जरुरी है.
सुप्रेरणा सिंह का करियर इन दिनों पूरे रफ़्तार पर है. सुप्रेरणा सिंह ने हाल ही में रमाकांत प्रसाद की ‘जानवर’ साईन की है. इस फिल्म में उनका रोल काफी चुनौतीपूर्ण है जिसके कई शेड्स है.ज़ाहिर है एक एक्ट्रेस के तौर पर सुप्रेरणा के लिए यह एक बड़ा मौका साबित होगा.
सुप्रेरणा की ख्वाहिश है कि दर्शक उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में याद रखें. कामयाब और अच्छी अभिनेत्री के बीच के फर्क को तो सुप्रेरणा भी बखूबी समझती होंगी. इसलिए अगर वो कामयाबी के मुकाबले अच्छी एक्टिंग को तरजीह देती हैं तो उनकी ये ख्वाहिश दाद देने के काबिल है

Sunday, 22 January 2012

कालुवा भईल सयान

फिल्म :- कालुवा भईल सयान
कास्ट:शुभम तिवारी ,सुप्रेना सिंग, अरविंद अकेला"कल्लू" ,प्रकाश जैस, सीमा सिंग!
बॅनर :- आकाश फिल्म इंटरटेनमेंट
प्रोड्यूसर:- शिव प्रताप सिंग & रितेश ठाकुर
डाइरेक्टर :- ओ.प कश्यप
म्यूज़िक :-राज सेन
लायरिक्स: आर. आर. पंकज & शशि

गंगा के सौगंध की शुटिँग बनारस मे

अपनी गायकी से देश विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके सुपर स्टार पवन सिंह नए साल में भी अपना पुराना इतिहास दोहराने जा रहे हैं और इसकी शुरुवात बनारस के गंगा घाट से कर रहे हैं . इस साल की उनकी पहली नयी फिल्म की शूटिंग इसी सप्ताह बनारस में शुरू हो रही है . आप सोच रहे होंगे की इसमें इतिहास दोहराने जैसी क्या बात है तो आपको बता दें की पवन सिंह भोजपुरी फिल्मो के सुप्रसिद्ध निर्देशक राज कुमार पाण्डेय की फिल्म गंगा के सौगंध की शूटिंग के लिए बनारस जा रहे हैं . साल २०१० में दोनों ने एक साथ देवरा बड़ा सतावेला की थी और यह फिल्म उस साल की व्यावसायिक तौर पर सबसे बड़ी हिट फिल्म थी . साल २०११ में भी इस जोड़ी ने ट्रक ड्राइवर का निर्माण किया था और यह फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी . लगातार दो साल तक बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के बाद ये जोड़ी अब गंगा के सौगंध में एक साथ है . सबसे दिलचस्प बात तो यह है की देवरा बड़ा सतावेला के निर्माता दिलीप जयसवाल इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. पवन सिंह के अनुसार राज कुमार पाण्डेय सफलता के पर्याय माने जाते हैं और उसके साथ काम करने का मतलब ही है की पुराना अध्याय इस बार भी नए सिरे से लिखा जायेगा. बहरहाल पवन सिंह और राजकुमार पाण्डेय ने इतिहास दोहराने के लिए कमर कस ली है और इस बार तो गंगा मैया का भी साथ उन्हें प्राप्त है .

Kehu Hamse jeet naa Paai - First week collection in Bihar

इस साल की पहली रिलीज़ फिल्म रही केहू हमसे जीत ना पाई . इस फिल्म में रवि किशन, सुशील सिंह, रिंकू घोष, मोहित घई, राजीव दिनकर , महेश राजा , हितेन पाण्डेय, प्रतिभा पाण्डेय, श्री कांकाणी और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में हैं . डॉ. विजाहत करीम निर्मित व एम्.आई.राज निर्देशित इस फिल्म को बिहार में पुनीत इंटरतेंमेंट के बैनर तले पुनीत सिंह ने रिलीज़ किया था. १३ जनवरी को लगभग ६० सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है और कुछ छोटे सेंटर को छोड़ फिल्म हर जगह दुसरे सप्ताह में प्रवेश कर गयी है . वितरक पुनीत सिंह के अनुसार फिल्म के प्रथम सप्ताह का नेट कलेक्शन लगभग २४ लाख है. कुछ सिनेमाघरों के कलेक्शन निनाकित हैं :
वीणा ( पटना ) - २.११ लाख
शंकर ( सीतामढ़ी ) - १.१० लाख
पायल ( मोतिहारी ) - १.०० लाख
दरबार ( सिवान ) - ०.५५ लाख
उमा ( दरभंगा) - 0.४० लाख

Friday, 20 January 2012

"SAAJAN CHALE SASURAL" RELEASED IN MUMBAI

LAST YEAR BIGGEST HIT "SAAJAN CHALE SASURAAL" OPENED IN MUMBAI WITH BUMPER OPENING COLLECTIONS.THE FAMILY FILM PRODUCED BY ALOK KUMAR & DIRECTOR PREMANSHU SINGH IS ALREADY PROVED SUPERHIT ALLOVER BIHAR,U.P & PUNJABFILM STARS KHESARILAL YADAV,SMRITI SINHA,NEHASHREE,AKASH SAHAY &ANUP ARORA

भोजपुरी वल्र्ड की नई सनसनी मोनिका सिंह बत्रा

भोजपुरी वल्र्ड की नई सनसनी है मोनिका सिंह बत्रा। मोनिका देहरादून की है और मुम्बई आते ही भोजपुरी वल्र्ड ने उन्हें हाथों हाथ लिया। भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी के साथ मानिका को बतौर नायिका पहला मौका मिला फिल्म ‘ऐलान बा’ में। इस फिल्म की सफलता के बाद मोनिका इन दिनों भोजपुरी वल्र्ड में हाट केक बनी हैं। देहरादून की इस बाला को भोजपुरी खूब आती है और सबसे खास बात यह है कि मोनिका भोजपुरी वल्र्ड की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो एन.एस.डी. से हैं। हिन्दी फिल्मों में मधुबाला और अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा माननेवाली मोनिका बत्रा को भोजपुरी सिनेमा जगत ने आकर्षित किया बिग बास में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को देख कर। मोनिका की दिली तमन्ना है कि वह रवि किशन की नायिका बने। अब भोजपुरी में पूरी तरह रम चुकी मोनिका भोजपुरी सिनेमा को खूब पसंद करती हैं। वह कहती हैं भोजपुरी सिनेमा ने काफी तेजी से तरक्की किया है। बला की खूबसूरत मोनिका सिंह बत्रा का एक्शन में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने मार्शल आर्ट सीखा है। वे डांस में पर्दे पर बिजली गिराती हैं। डांस उन्होंने संतोष मास्टर से सीखा है। मोनिका की आनेवाली फिल्मों में ‘गजब सीटी मारे सइयां पिछवाड़े’ तथा ‘सइंया अरब गइले ना’ को लेकर मोनिका काफी उत्साह में हैं। वो कहती हैं ये कमाल की फिल्में हैं। वैसे आपको बता दूं कि मोनिका ने हिन्दी फिल्म ‘एडमीशन ओपेन’ तथा ‘शक्ल पे मत जा’ के अलावा स्टार प्लस के धारावाहिक ‘हर घर कुछ कहता है’ तथा ‘घर एक सपना’ के अलावा ‘बड़का साहेब’ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। समय से पहले सेट पर पहुंच जानेवाली मोनिका बत्रा के बारे में अभी से कहा जा रहा है कि यह नई सनसनी एक दिन भोजपुरी वल्र्ड में नम्बर वन पर पहुंचेगी।

सुर संग्राम - 2 के विजेता बने बनारस के रघुवीर



महुआ टीवी पर प्रसारित हुये रियलिटी शो सुर संग्राम सीजन - 2 के विजेता की घोषणा पिछले दिनों महुआ न्यूज के नोएडा कार्यालय में की गयी। सुर संग्राम - 2 के विजेता घोषित हुए वाराणसी के गायक रघुवीर शरण श्रीवास्तव वहीं उप विजेता रांची की ममता रावत को घोषित किया गया। गौरतलब है कि 20 दिसम्बर 2010 को असामाजिक तत्व द्वारा हंगामें के कारण पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में सुर संग्राम का फिनाले संपन्न नहीं हो पाया था। विजेता रघुवीर को पुरस्कार स्वरूप रूपये 25,00,000 लाख नगद व उप विजेता ममता को रूपये 11,00,00 लाख नगद दिया गया। महुआ टीवी जल्द ही सुरों का महा संग्राम नामक नया सिंगिंग रियलिटी शो ला रहा है। जिसके लिये ऑडिशन की प्रक्रिया पिछले दिनों पूरी कर ली गयी है।

Singer Sushant Asthana ka new video songs HD Quality me


Album:- Rangbaaj Balam. Singer - Sushant., Producer - Kr. Radheshyam . Lyrics - Ajay Sharma Sarotar. Music - Manoj Aryan. Director - S.Rock
ZED ENTERTAINMENT, DELHI

रवि सिन्हा ला रहे हैं ‘‘खुददार’’

‘‘ससुरारी जिन्दाबाद’’, ‘भैया हमार’, सुहाग, भोजपुरिया डोन , लोफर, जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक रवि सिन्हा अब एक्शन स्टार विराज भट्ट के साथ भोजपुरिया पर्दे पर कंपलीट एक्शन फिल्म ‘‘खुददार’’ लेकर आ रहे हैं। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट प्रस्तुत व द एंगल क्रिएशन के बैनर तले बन रही निर्माता दिनेश चौबे की इस फिल्म में विराज भोजपुरी की दो नायिकायें मोनालिसा व कोमल ढिल्लन के साथ इश्क फरमाते नजर आयेंगें। फिल्म के निर्माता दिनेश चैबे बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। फिल्म में माया यादव, अली खान व अवधेश मिश्रा की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म में मधुर संगीत है राजेश गुप्ता का वहीं गीत है कमल किशोर राजू व चन्द्रभूषण तिवारी के। फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा के मुताबिक ‘‘खुद्दार’’ एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म साबित होगी। फिल्म का प्रदर्शन फरवरी में किया जायेगा।

Thursday, 19 January 2012

रिंकू घोष बनी लेडी सिंघम



भोजपुरी वल्र्ड की अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस रिंकू घोष ने हमेशा अपनी भूमिका से भोजपुरी सिनेमा में जान फूंका है। हर तरीके की भूमिका में पारंगत रिंकू घोष लंबे अर्से बाद फायर ब्रांड एक्शन करती नजर आयेंगी। वे ‘धनिया के थाना’ में सिंघम स्टाईल की लेडी पुलिस आफिसर बनी नजर आनेवाली हैं। माना जा रहा है कि रिंकू घोष की यह भूमिका उनकी परंपरागत भूमिका के फ्रेम को तोड़ेगी। रिंकू घोष का इमोशनल रोल में कोई जवाब नहीं। उन्होंने ‘बलिदान’ तथा ‘बिदाई’ जैसी सफल फिल्में देकर भोजपुरी वल्र्ड को नयी ऊंचाई तक पहुंचाया तो पिछले साल प्रदर्शित उनकी फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में उनके बोल्ड एवं बिंदास रोल ने लोगों को चैंकाया भी। इस ग्लैमरस रोल ने रिंकू घोष को खूब चर्चा दिया। हर तरीके की भूमिका में माहिर रिंकू घोष ने लंबे अर्से बाद एक्शन किया ‘धनिया के थाना’ के लिए। इसके पहले रिंकू घोष ने जब अपनी फिल्म ‘सुहाग’ में एक्शन किया तो नायिकाओं के लिए भोजपुरी फिल्मों में एक्शन करने का दरवाजा खुला। ‘सुहाग’ में रिंकू घोष का एक्शन देखकर हर किसी ने दांतो तले उंगली दबा लिया। ‘धनिया के थाना’ के लिए रिंकू घोष ने सिंघम स्टाइल का हैरत अंगेज एक्शन किया। इस एक्शन को फिल्म सिटी स्टूडियो में फिल्माया गया तो रिंकू घोष का एक्शन देख हर कोई दंग रह गया। पुलिस की रौबदार वर्दी में शर्ट से बाहर पिस्तौल और दुश्मनों के छक्के छुड़ाते रिंकू घोष ने इस सीन के लिए जमकर मेहनत किया। रिंकू घोष कहती हैं ‘धनिया के थाना’ में मेरी भूमिका एकदम अलग है जो लोगों को चैंकायेगी। जब से रिंकू घोष ने अपनी परंपरागत इमेज को तोड़ा है भोजपुरी वल्र्ड में उनके प्रति निर्माता-निर्देशकमों की जिज्ञासा भी बढ़ी है। माना जा रहा है कि रिंकू घोष की वर्दी वाला यह एक्शन जरूर एक इतिहास बनायेगा।

News by:- purabia

शुरू हुई ‘‘दिल ले गईल ओढनिया वाली’’

बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’’ की शूटिंग की शुरूआत पिछले दिनों मुंबई के मड-आईलैण्ड स्थित सुतारवाडी में की गयी। निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूगा निर्मित इस फिल्म का मुर्हूत क्लैप वाराणसी के गुरूजी बृजेश्वर निलकंठ शास्त्री जी के हाथों दिया गया। इस फिल्म में भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव, शशिमोहन सिंह , अंजना सिंह, प्रिया कपूर, आनंद मोहन, मनोज टाईगर, रत्नेश बरनवाल, रंजीत कुमार सिंह, आशा शर्मा, जय सिंह, जसवंत कुमार, बालेश्वर सिंह, प्रिया पाण्डेय, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा व रजनीश झांजी की प्रमुख भूमिकाए हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है ‘ओढ़निया कमाल करे’ जैसे सुपरहिट फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे ने। फिल्म के निर्माता पप्पू भाई व राजेश सिंह मुंबई सर्किट के भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े वितरक है। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव व कृष्णा बेदर्दी, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, एक्शन दिलीप यादव, लेखक मनोज कुशवाहा, व क्रिएटिव प्रोडयूसर आशिष एस. ठाकुर हैं। निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूजा के अनुसार ‘‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’’ रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।
News by:- Uday Bhagat

डकैत में दिखेगा मनोज टाईगर का नया अंदाज़



भोजपुरी फिल्मों के स्टार कामेडियन मनोज टाईगर का नया अवतार मिथिला टाकिज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘डकैत’’ में देखने को मिलेगा। निर्माता मनोज चैधरी व लेखक-निर्देशक रविभूषण की इस फिल्म में मनोज अपने चिर-परिचित कामेडी से विपरीत निगेटिव किरदार मे दिखेंगें। इस फिल्म में मनोज टाईगर कमीना पुलिस इंस्पेक्टर धुंरधर चैबे की भूमिका में है जो गाँव के ठाकुरों के साथ मिलकर भोले भाले पवन सिंह पर जुल्म कर के उसे ‘‘डकैत’’ बनने पर मजबूर करता है। इस फिल्म में मनोज टाईगर कई गानों पर ठुमके लगाते दिखेंगें वही प्रतिभा पाण्डेय से झूठा इश्क फरमाते भी दिखेंगें। फिल्म में पवन सिंह ‘डकैत’ की केन्द्रीय भूमिका में हैं। फिल्म में हाट गर्ल मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा, ब्रजेश त्रिपाठी, सोम भूषण, मनीष चतुर्वेदी, आनंद मोहन, विजया, संजय वर्मा व अनिल यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान, छायांकन मनीष व्यास है।

Wednesday, 18 January 2012

भोजपुरिया सितारों ने बनाई भोजपुरी क्रिकेट ली



भोजपुरी सिनेमा के सितारे अब क्रिकेट के मैदान पर जल्द ही चैका छक्का लगाते नजर आयेंगे। भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) बनाई है। भोजपुरी सितारों द्वारा खुद की भोजपुरिया टीम बनाने की पहल सेलिब्रटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तर्ज पर की गई है। सीसीएल में बालीवुड के तमाम सितारों को शामिल किया गया। जिसके बाद यह तय किया गया कि भोजपुरी सितारे भी खुद की भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) बनायेंगे। सीसीएल में जहां 6 टीमें-मुम्बई हीरोज, चेन्नई रियान्स, कर्नाटका बुल्डोजर, तेलगू वेरियर्स, केरला स्ट्राईकर्स और बंगाल टाईगर को रखा गया है वहीं भोजपुरिया क्रिकेट लीग में दो टीमें हैं। एक टीम है भोजुपरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी की ‘भोजपुरी टाइगर’ जबकि दूसरी टीम है भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव की ‘भोजपुरी जवान’। इन दोनों टीमों में जहां भोजपुरी के तमाम सितारे शामिल हुए हैं वहीं दोनों टीमों में दो-दो नायिकाओं को भी शामिल किया गया है ताकि ग्लैमर के तड़के में कोई कमी ना रह जाए।

फिल्म प्रचारक शशिकांत सिंह के मुताबिक अभिनेत्री रिंकू घोष के साथ ही अंजना सिंह को दिनेश लाल यादव की टीम ‘भोजपुरी जवान’ में शामिल किया गया है। इसी तरह पाखी हेगड़े और कृषा खण्डेलवाल को मनोज तिवारी की टीम ‘भोजपुरी टाईगर’ में शामिल किया गया है। इस भोजपुरी क्रिकेट लीग के प्रमोशन के लिए एक प्रमोशनल वीडियो भी बनाई जा रही है जिसमें भोजपुरी की तमाम नायिकायें जलवा बिखेरती नजर आएंगी। इस बारे में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी कहते हैं ‘इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के पीछे हमारा मकसद साफ है कि भोजपुरी सितारों को एक जगह एकत्र किया जाए’। आज देश में क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट और ग्लैमर में चोली दामन का साथ रहा है। इसी को ध्यान में रखकर भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) का गठन किया गया है। भोजपुरी क्रिकेट लीग में मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव (दोनों कप्तान) के अलावा सुशील सिंह, विक्रांत सिंह, रिंकू घोष, पाखी हेगड़े, कृषा खण्डेलवाल, अंजना सिंह, उत्तम कुमार, प्रकाश जैस, अयाज खान, परवेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, राजीव दिनकर, आदित्य ओझा, अजय शर्मा तथा निर्माता अभय सिन्हा, आलोक कुमार और निर्देशक अजय श्रीवास्तव को शामिल किया गया है।

dil deewana bin sajna ke first look

हरिओम फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म निर्माता : रंजीत सिंह नेगी / निर्देशक : अमित कुमार मुन्ना
गीत : विनय बिहारी / संगीत : दामोदर राव व बिमल राज  नृत्य : महेश आचार्या कलाकार : अविनाश शाही, रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, नीलिमा सिंह, अनिल पाठक, सानिया मिश्रा, माधुरी मिश्रा, दीप श्रेष्ठ, शैलेश मिश्रा,
नीरज बादशाह, डोल्फिन, सूर्या आदि

Anjana Singh - It's time to Romance with Khesari








अब खेसारी लाल की बारी
रवि किशन, पवन सिंह, निरहुआ , मनोज पाण्डेय और अब खेसारी लाल . यहाँ भोजपुरी अभिनेताओं के नामो का जिक्र नहीं हो रहा बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत की हॉट केक अंजना सिंह के साथ काम करने वाले कलाकारों की बात हो रही है . साल २०११ की शुरुवात में भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखने वाली अंजना सिंह ने इस फिल्म इंडसट्री में अपना पहला सालगिरह भले ही नहीं मनाया हो लेकिन भोजपुरी के सारे बड़े सितारों के साथ काम करने का अवसर वह पा चुकी है . अंजना की पहली फिल्म थी फौलाद जो मार्च २०११ में शुरू हुई थी . इस फिल्म में उनके अपोजिट थे रवि किशन, इस फिल्म के तुरत बाद उन्होंने राज कुमार पाण्डेय की फिल्म ट्रक ड्राइवर में काम किया जिसमे उनके अपोजिट थे पवन सिंह . अंजना ने अपनी अगली फिल्म भी पवन सिंह के ही साथ किया जिसका नाम है लावारिस. फौलाद और ट्रक ड्राइवर के रिलीज़ होने के बाद तो अंजना सिंह मानो सारी हसरतें पूरी हो गयी है . हाल ही में उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ एक बिहारी सौ पर भारी फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा अंजना ने लेखक से निर्देशक बने संतोष मिश्र की फिल्म कईसन पियवा के चरितर बा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है , इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं मनोज पाण्डेय . इन सभी बड़े अभिनेताओ के बाद बारी थी साल २०११ में मात्र एक फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में छा जाने वाले गायक से अभिनेता बने खेसारी लाल की . दोनों को साथ लाने का मौका दिया फिल्म वितरक राजेश पप्पू ने . अरविन्द चौबे निर्देशित इस फिल्म का नाम है दिल ले गइल ओढनिया वाली . बहरहाल भोजपुरी की इस हॉट ने भोजपुरी के सारे सितारों को पिघला दिया है
News By:- Uday Bhagat

भोजपुरी फिल्मो को मिला अंतर राष्ट्रीय बाज़ार - रिलीज़ हुई रवि किशन की फिल्म संतान

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के लिए साल २०१२ नयी नयी उपलब्धियों का साल बन रहा है. एक तरफ साल की शुरुवात में एक ही दिन रिलीज़ हुई उनकी तीन फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है वहीँ दूसरी तरफ उनकी फिल्म संतान भोजपुरी की पहली फिल्म बन गयी है जो नियमित शो में यूरोपियन देशो में रिलीज़ हुई है . साल २०११ में रिलीज़ हुई रवि किशन, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा व अवधेश मिश्रा अभिनीत फिल्म संतान आज फिजी में रिलीज़ हुई है. फिजी के बाद इसे होलेन्ड, सूरीनाम , मोरीशश में रिलीज़ किया जायेगा. हैरी फर्नांडिस निर्देशित व स्वरुप फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने रिलीज़ किया है . उल्लेखनीय है की इरोस ने पिछले साल रवि किशन के साथ एक करार किया था जिसके तहत उनकी भोजपुरी फिल्मो को विदेशी बाज़ार उपलब्ध कराने को अपनी मंज़ूरी दी थी. इसी करार के तहत इस फिल्म को बुधवार को फिजी में रिलीज़ किया गया. संतान के रिलीज़ होने के बाद अब भोजपुरी फिल्मो को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मिल चुका है . हालांकि प्रायोगिक तौर पर इक्का - दुक्का फिल्मे फिल्म के निर्माताओं द्वारा विदेशों में किसी एक शो में रिलीज़ किया जा चुका है , लेकिन यह पहला मौका है जब किसी फिल्म को एक अंतरराष्ट्रीय वितरण कंपनी ने नियमित शो में रिलीज़ किया है. बहरहाल संतान के रिलीज़ होने से भोजपुरी फिल्म जगत में फील गुड का एहसास हो रहा है.
News By:- Uday Bhagat